10000

Tuesday, 30 January 2018

प्राइवेट स्कूल संघ ने 30 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए घरौंडा ब्लाक के स्कूल रहे बंद


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
घरौंडा ब्लॉक प्राइवेट स्कूल संघ ने 30 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखा और यमुना्नगर में प्राचार्य की गोली

 
मारकर हत्या करने की घटना पर दुख प्रकट किया और मामले में उचित कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।                                        इस मौके पर उमेश चुघ, सोमपाल राणा, सुखबीर संधू, आदित्य बंसल, डॉ. बृजपाल, सतपाल, विक्रांत, हरपाल संधू, समनदीप कल्याण, जयपाल, आदर्श सेठी, कुलदीप व अन्य मौजूद रहे।
मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित घरौंडा ब्लॉक प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक में स्कूल संचालकों ने 20 जनवरी को यमुनानगर में छात्र द्वारा अपने ही स्कूल की प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या करने की वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रिंसिपल के लिए दो मिनट का मौन रखा।   बैठक के बाद स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल उपमंडलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रशासन से इस घटना में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया गया कि अगर स्कूल प्रांगण में कोई अनैतिक कार्य होता है तो उसके लिए स्कूल संस्थापक को प्रताडि़त न किया जाए। बल्कि मुद्दे की गहनता से जांच करते हुए गुनाहगार को सजा दी जाए। क्योंकि एक संस्थापक स्कूल में एक मोमबती की तरह होता है। जो कि खुद जलकर प्रांगण को रोशनी प्रदान करता है। मीटिंग के बाद संघ का एक दल एसडीएम मो. इमरान रजा से जाकर मिला और उनको अपना ज्ञापन सौंपा और विनती की कि प्रशासन अपनी जि मेदारी समझते हुए उनका पूर्ण रूप से सहयोग करें। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...