बसंत पंचमी के अवसर पर 11 लड़कियों का सामुहिक विवाह संपन्न
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल घरौंडा द्वारा 16वे सामूहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर आज बसंत पंचमी के दिन 11 लड़कियों का विवाह नई अनाज मंडी घरौंडा में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा उपस्थित रहे।
उन्होने कहा कि मंडल पिछले 16 सालों से गरीब कन्याओं को विवाह करवा रहा है जो एक सराहनीय कार्य है । अब तक मंडल 176 कन्याओं की शादी करवा चुका है । मंडल के इस महान कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। क्षेत्र के लोग इस पुण्य कार्य मे बढचढ कर इनका यहयोग करते हें। उन्होने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझेे इस पुण्य कार्य मे भाग लेने का अवसर मिला। राणा ने मंडल के कार्याैं की प्रशंसा की ओर कहा कि मेरे लायक कभी भी मंडल को कोई सेवा की जरूरत होगी मै हमेशा मौजूद रहूंगा।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

इस अवसर पर सतीश राणा ने कहा आज का दिन बहुत ही पावन है कि घरौंडा की पावन धरा पर बहुत ही शुभ दिन है की गरीअ कन्याओं का विवाह करवाया जा रहा है । जिसमें 11लड़कियों को परिणय सूत्र में बांधा गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करने चाहिए,ताकि समाज के लिए एक प्रेरणा बन सकें।

आज घरौंडा में नज़ारा देखने लायक था जब मंदिर से 11 घोड़ों पर सवार होकर दूल्हे मंडी मैं पहुंचे और 11 लड़कियों को ब्याह कर ले गए ।
इनकी हुई शादियां
इस अवसर पर रजनी मुनक संग प्रवीण मंगलगढ़ी, पूजा कतलहडी और मलकीत बकाली ,पुष्पा रायपुरा और विक्की टिकरी क्लास, अंजु रायपुरा और प्रदीप साम्बली ,निशा फैजलीपुर माजरा और राकेश शेखपुरा ,ज्योति कुटेल संग टिंकू कैमला, भतेरी कुटेल और सुरेंद्र बराना,कोमल डाबरकी कला और कृष्ण रंदोली ,पूजा वाजिदपुर और महेंद्र मोतीपुर ,सुमित्रा गाड़ी बंजारा और देवेंद्र पतला, कंचन गढ़ीखजूर और धर्मवीर की शादी हुई ।
इस अवसर पर सभी सभी जरूरी सामान जैसे अलमारी ,बेड, टेबल, पेटी ,गद्दा ,रजाई ,कंबल ,कुर्सी ,पंखा ,घड़ी, कुकर ,71 जोड़े,आदि बहुत सा सामान दिया गया।
इस अवसर पर चेतन देव शर्मा ,राज सिंगला , धीरज भाटिया ,दीपक शर्मा ,डॉ रमेश , पुष्कर टक्कर ,रिंकू राणा, तरसेम राणा, सतीश गुप्ता, सतविंदर सिंह ,देवेंद्र धी मान, भंवर सिंह राणा, राजकुमार राणा ,सूरजपाल राणा, ईश्वर राना, संजय जैन , रमेश शर्मा, अशोक भटनागर, विनोद गोयल आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment