घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 11 लड़कियों के सामूहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर हरियाणवी सांग के दसवें दिन आज मुख्य अतिथि रणबीर ठेकेदार और दिनेश शर्मा रहे । इस अवसर पर सांगी बाबू दान सिंह और राजेश तूफान ने आज राजा मोरध्वज सांग का मंचन किया । इस सांग में बताया गया कि राजा मोरध्वज बहुत ही धर्मात्मा राजा थे कृष्ण भगवान के अनन्य भक्त थे ।अर्जुन श्रीकृष्ण से कहते हैं कि भगवान मैंने आपकी इतनी भक्ति की है मेरे जैसा भगत इस दुनिया में आपका कोई नहीं है तो अर्जुन के इस घमंड को दूर करने के लिए कृष्ण जी साधु के भेष बनकर यमराज को शेर बनाकर ले जाते हैं और राजा मोरध्वज की परीक्षा लेने पहुंच जाते हैं और उनके इकलौते पुत्र ताम्रध्वज का शरीर भोजन में मांग लेते हैं राजा मोरध्वज ने अपनी भक्ति सिद्ध करने के लिए रानी और राजा मोरध्वज ने अपने हाथों से अपने बेटे को चीर देते हैं और आखिर में कृष्ण भगवान उनकी भक्ति से खुश होकर अपना विराट रूप दिखाते हैं और उनके बेटे को जिंदा कर देते हैं ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिव शक्ति सेवा मंडल एक बहुत ही धर्मार्थ का कार्य कर रही है और इनके सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर चेतन देव शर्मा ,राजेंद्र सिंगला, धीरज भाटिया, दीपक शर्मा, भवर राणा, राजकुमार राणा, कुलदीप कैमला, विनोद गोयल ,देवेंद्र धीमान ,पुष्कर राज ठक्कर आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment