प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Monday, 15 January 2018
श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने गरीब छात्राओं मे जर्सियां वितरित की।
घरौंडा: प्रवीण
घरौंडा की संस्था श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने आज अपनी जनसेवा मे एक सेवा को ओर जोड दिया है जो सराहनीय कदम है। राजकिय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मे आज श्री अमरनाथ सेवा मंडल घरौंडा की ओर से स्कूल की गरीब छात्राओं को संरक्षक पवन गुप्ता के नेतृत्व मे लगभग 150 जर्सियां वितरित की । इस मौके पर पवन गुप्ता ने बताया कि मंडल हर महीने क्षेत्र के लगभग 30 गरीब विधवाओं ों को राशन वितरित करता है। ओर समय समय पर गरीब छात्रों की किताबें आदी से सहयोग करता है । ओर इस वर्ष से स्कूलों मे जसियां वितरण का कार्य सदस्यों के सहयोग से शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रति वर्ष श्री अमर नाथ पर लगभंग 20 वषौें से एक ट्रक खाद्ध साम्रगी से भडारे का आयोजन भी मंडल द्वारा किया जाता है। इस मोके पर भाजपा मंडल सचिव पवन जैन, हयुमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिला अध्यक्ष, समाज कल्याण क्लब के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कोशिक, राकेश गुप्ता, प्रधान विजय ईश्पुनियानी, बलकार लाठर, जसबीर सिंह, सतीश कुमार, प्रंसिपल राजबाला,कमलेश ,महेन्द्र सिंह,अंग्रेज सिंह,पवन कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment