10000

Friday, 5 January 2018

बेटियों की शिक्षा के लिए दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं।


गाँव मे ही बाहरवीं कक्षा के स्कूल की मांग

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
एक तरफ जहां सरकार  बेटियों की शिक्षा के लिए दावे करती है वह दावे कही न कही खोखले दिखाई दे रहे है। गांव शेखपुरा खालसा, खोराखेड़ी और  मलिकपुर गाँव की बेटियाँ अपनी बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए प्रतिदिन घरौंडा जाती है, और स्कूल का समय सुबह जल्दी होने के कारण गाँव की लड़कियो को गर्मियों की सुबह 6 बजे और सर्दियों की सुबह 7 बजे जाना पड़ता है और यह अंधेरे का होता है और इस समय कई बार कुछ आवारा लड़के लड़कियों के यहाँ से निकलने की ताक में रहते है और छेड़छाड़ करने के कोशिशे करते है। ऐसा कहना है शेखपुरा गांव की महिलाओं का ।
आज गाँव शेखपुरा खालसा की महिलाओ ने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए गांव की ग्राम सचिवालय मीटिंग की और मीटिंग के पश्चात महिलाओ ने अपने हाथ खड़े करके रोष प्रकट किया और गाँव मे ही बाहरवीं कक्षा के स्कूल की मांग की।
 गाँव की महिला सुमन सिंडल ने बताया कि जब हमारी बेटियां सुबह स्कूल जाने के लिए घरौंडा की तरफ जाती है और वापिस आती है तो कुछ आवारा किस्म के लड़के जो शहर में बने स्कूल के गेट के सामने खड़े रहते हैं वो छेड़छाड़ करते है। हमे डर बना रहता है कि हमारी बेटी भी घर सुरक्षित आएगी भी या नही। इसी दौरान सावित्री ने कहा कि अगर सरकार सही मायने में बेटी को बचाना और पढ़ाना चाहती है तो इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही हमारी मांग पूरी करें ताकि हमारे तीनो गांवो की लड़कियाँ सुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई कर सके। इस दौरान गांव की महिला नीलम, मुकेश, निर्मला, बबिता, सुनीता, कुसुम, सुदेश व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...