10000

Thursday, 18 January 2018

नुक्कड नाटक के माध्यम से रेप के अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की अपील

प्रदेश मे महिलाओं की सुरक्षा की मांग
 घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हाल ही मे  हरियाणा के पांच जिलों मे लडकियों के साथ हुई रेप की घटनाओं से पूरा प्रदेश दहल गया है।  सरकार भी अपनी ओर से कडे कदम उठा रही है। इसी को लेकर आज घरौंडा मे सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों से व प्रशासन से इस मामले मे सजग रहने की अपील की गई ओर अपराधीयों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की अपील की गई कि ऐसे कथित अपराधीयों के मन मे ऐसे विचार आने से पहले वे इसका अन्जाम सोच ले। 
शहर में अपनी पहचान बना चुके त्यागी आर्ट ग्रुप के दवारा आज शहर के सनातन धर्म मंदिर के चौक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के जरिए त्यागी आर्ट ग्रुप ने महिलाओ की सुरक्षा, हौसला बढ़ाने के लिए और बलात्कारी व  दरिंदे को मात देने का दृश्य प्रस्तुत किया और प्रशासन से भी कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। चौक पर चल रहे नाटक के दौरान भारी संख्या में शहर की महिलाओ व युवतियों ने हिस्सा लिया। नाटक के दौरान शहर की कई सामाजिक संस्थाए भी उपस्थित रही। इस दौरान नाटक मंडली के डायरेक्टर प्रवेश त्यागी ने सांस्कृतिक गतिविधियों से लोगों में बलात्कारियों के खिलाफ लडऩे का और उठ खड़ा होने का जोश पैदा किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी हम केवल सरकार के भरोसे ही नहीं छोड़ सकते बल्कि समाज के हर नागरिक को लड़कियों के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा वरना तो बलात्कारियों की तादाद बढ़ती जाएगी। इस दौरान युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बलात्कार करने वाले गुनहागार पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और बेटियों की सुरक्षा हमे अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए। वही मौके पर मौजूद युवा बोलेगा मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा ने कहा कि कलयुग का जमाना आ गया है युवा वर्ग नशे की तरफ अपनी जिंदगी धकेल रहा है और नशे में रहकर इस तरह की नीच हरकत कर रहा।
इस मोके पर संजय कुमार ब्रेकथ्रू सिनियर कोर्डिनेटर, युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष जेपी शेखपुरा, महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल, आशा, शकुंतला, कौशल्या धीमान, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, प्रवीण वर्मा, पारस व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...