10000

Saturday, 6 January 2018

नाला बना लोगों के लिये जी का जंजाल



घरौडा: प्रवीण कौशिक
अराईंपुरा रोड के सामने अंडरपास के साथ बना एक नाला लोगों के लिये जी का जंजाल बना हुआ है। काफी समय से ये नाला ठीक ही नही किया गया जिसमें मोड होने के कारण कई बाईक सवार इस नाले मे गिर कर चोटिल हो चुके हैं। कई बार सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया मगर असर वही ढाक के तीन पात। 
आज विधायक हरविन्द्र कल्याण  जीटी रोड की सविेस लेन के सौंदर्यकर्ण का शिलान्यास करने आये हुये थे कि लोगों ने उन्हे इस नाले को देखने का आग्रह किया ओर विधायक को नाले तक ले गये। जहां विधायक ने भी इस समस्या को गम्भीर बताया। ओर नपा सचिव को जल्द से जल्द इसे ठीक करने के निर्देंश दिये। साथ ही लोगों की मांग रही कि इस पुल के नीचे लाईटों की व्यवस्था भी की जाये ओर इस पुल के नीचे बनी सडक पर लीपापोती की गई है जो कई बार उखड चुकी है । इस ओर भी ध्यान दिया जाये। हयुमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट व समाज कल्याण क्लब ने मांग की है यहां आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाये। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...