आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मे की शंखनाद की तैयारी
नई दिल्ली: मंयक गुप्ता/ प्रवीण कौशिक जीडी न्युज सम्पादक


संधू ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में वह दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में केजरीवाल ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी पर निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार ने हमारी राह में रोड़े अटकाने का काम किया है इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई अहम फैसले लेकर राज्यों के सामने उदाहरण पेश की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को हरियाणा में आने का आने का न्योता दिया। जिस पर मई में हिसार में आम आदमी पार्टी की एक जबरदस्त रैली होने जा रही है जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे ।
दूसरी तरफ नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिनों दिन बढऩे से विपक्षियों के चेहरों पर बेचैनी साफ नजर आ रही है । पार्टी से दिनों-दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं उन्होंने कहा की पार्टी के प्रति युवाओं में प्रदेश के लोगों में भारी जोश देखने को मिला है और प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है इस बात को लोग महसूस करने लगे हैं कि प्रदेश में बदलाव जरुरी हो गया है इस मौके पर हरियाणा भर से आए कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को विश्वास दिलाया कि वह तन मन धन से पार्टी की सेवा करेंगे और पार्टी के लिए दिन-रात एक करेंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष, लोहडी मकर सक्रांति की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment