10000

Monday, 15 January 2018

प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है : नवीन जयहिन्द

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मे की शंखनाद की तैयारी

नई दिल्ली: मंयक गुप्ता/ प्रवीण कौशिक जीडी न्युज सम्पादक



शिरोमणी अकाली दल व बसपा के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मे चुनावी रणनिती की तैयारियां्र शुरू कर दी है। दिल्ली मे हरियाणा भर से आये पार्टी के कार्यकर्ताओं को मकर सक्राति की बधाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया ओर हरियाणा मे चुनाव को लेकर तैयारीयां शुरू करने के निर्देंश दिये। ओर काफी मंत्रणा कार्यकर्ताओं से की। बैठक मे दिल्ली सरकार के कैबिनैट मंत्री व हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष ने अभी तक कार्यकर्ताओं के कार्य व पार्टी के बढते ग्राफ का ब्यौरा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने आप के संयोजक के समक्ष रखा। उक्त जानकारी करनाल लोकसभा प्रभारी अनुप संधू ने यहां पत्रकारों को दी। इस मौके पर उनके साथ सोशल मिडिया प्रभारी जिला करनाल गौरव गोयल, संगठन मंत्री ब्लाक घरौंडा रजनीश सैन,घरौंडा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चंद, आदित्य गोयल,प्रशांत, तालीम गुज्जर व अन्य मौजूद रहे। 
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भलाई विधानसभा चुनाव 2018 में होने की संभावना खारिज कर रहे हो।  मगर आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणनीति में कूदने की तैयारी शुरू कर दी है इसकी शुरुआत की है खुद पार्टी सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केजरीवाल रविवार को मकर सक्रांति पर्व के बहाने हरियाणा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और और जल्द ही हरियाणा में रैली करके चुनावी शंखनाद का फैसला सुनाते हुए उन्हें चुनाव की रणनीति शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए । 
संधू ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में वह दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में केजरीवाल ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी पर निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार ने हमारी राह में रोड़े अटकाने का काम किया है इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई अहम फैसले लेकर राज्यों के सामने उदाहरण पेश की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को हरियाणा में आने का आने का न्योता दिया।  जिस पर मई में हिसार में आम आदमी पार्टी की एक जबरदस्त रैली होने जा रही है जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे । 
दूसरी तरफ नवीन जयहिंद ने कहा  कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिनों दिन बढऩे से विपक्षियों के चेहरों पर बेचैनी साफ नजर आ रही है । पार्टी से दिनों-दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं उन्होंने कहा की पार्टी के प्रति युवाओं में प्रदेश के लोगों में भारी जोश देखने को मिला है और प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है इस बात को लोग महसूस करने लगे हैं कि प्रदेश में बदलाव जरुरी हो गया है इस मौके पर हरियाणा भर से आए कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को विश्वास दिलाया कि वह तन मन धन से पार्टी की सेवा करेंगे और पार्टी के लिए दिन-रात एक करेंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष, लोहडी मकर सक्रांति की बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...