मुख्यमंत्री ने दी करनाल को 244 करोड़ रूपये की सौगात,मेरठ रोड़ को 67 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा चौड़ा,
करनाल 20 जनवरी , प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुगर मिल परिसर से तीन परियोजनाओं के उद्घाटन और तीन परियोजनाओं के शिलान्यास करके करनाल को करीब 244 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी है तथा शुगर फैड के चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया द्वारा मेरठ रोड़ की सडक़ को चौड़ा करने की मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया। इस सडक़ को बनाने पर करीब 67 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों को कहा कि जो काम 20 साल पहले होना चाहिए था,उस कार्य को हमने आज पूरा करके दिखाया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को शुगर मिल प्रांगण में सबसे पहले नगर निगम द्वारा करनाल शहर में चलाई जाने वाली सिटी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया,इस परियोजना पर नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किये गए। उसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा में 4 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत से बनी आईटीआई का उद्घाटन किया तथा साथ ही काछवा गांव में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उदघाटन किया। इस परियोजना पर भारत सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये और पीएनबी द्वारा एक करोड़ 25 लाख रूपये खर्च किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के किसानों की 20 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए 225 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नये शुगर मिल की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुगर मिल आने वाले 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा करनाल शहर में लगने वाले सीसी टीवी कैमरे के कार्यो की भी शुरूआत शुगर मिल परिसर से ही की है। इस परियोजना पर नगर निगम द्वारा 9 करोड़ 30 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे,इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने महापुरूषों के सम्मान के लिए शहर के चिढ़ाव मोड़ पर श्री गुरू नानक देव जी के सम्मान में द्वार का भी शिलान्यास किया। इस परियोजना पर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 6 लाख रूपये खर्च किये जाने है।
इस मौके पर एसीएस नवराज संधू,एमडी शुगर फैड आर सी बिधान,मेयर रेनू बाला गुप्ता,ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, शुगरफै ड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया,हरकों बैंक के चेयरमैन गुलशन भाटिया,बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा,स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र,केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा,आईजी सुभाष यादव,उपायुक्त डा०आदित्य दहिया,एसपी जे.एस रंधावा,नगर निगम की आयुक्त डा०प्रियंका सोनी,भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद,पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता,पूर्व विधायक रेखा राणा,महामंत्री योगेन्द्र राणा,रामेश्वर चौहान,शुगर मिल के सीएओ ओमबीर राणा,पवन कल्याण,सोमपाल लोहट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बॉक्स: भीड़ को देखकर काफी खुश दिखाई दिये सीएम।
शुगर मिल में आयोजित कार्यक्रम में काफी भीड़ एकत्रित हुई,जिन्हें देखकर मुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्ट अतिथि व कार्यकर्ता काफी खुश थे। घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण व शुगर फैड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने भी भीड़ एकत्रित करने में अपनी पीठ थपथपाई और मुख्यमंत्री ने भी मंच से भी कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की।
बॉक्स: मुख्यमंत्री को किसानों ने भेंट किया हल।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में किसानों द्वारा हल भेंट किया गया,जिसकी मुख्यमंत्री ने यह कहकर विशेष रूप से सराहना की कि किसानों के कार्यक्रम में यह उपकरण जरूरी था। किसानों की उत्सुकता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना भाषण रोककर किसानों को मंच पर बुलाया तथा सहर्ष इस सम्मान को प्राप्त किया। इस मौके पर रामकुमार भैणीखुर्द,खुर्शीद आलम,किसान क्लब नीलोखेड़ी के प्रधान विनोद अंजनथली,सुभाष संधीर,पधाना सरपंच प्रवीन राणा,हेमदा सरपंच श्रीपाल सिंह,मुशरफ राणा,शोकत अली,भगवंत सिंह सौंकड़ा,सोमपाल लोहट,सुरेश पधाना,गुरूमुख जाम्भा,सुरजीत प्योंत,संदीप निगदू,प्रदीप शेखपुरा,हरि सिंह सरपंच सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment