10000

Sunday, 21 January 2018

पानीपत प्लांट की हाई-फाई सुरक्षा के बावजूद भी चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ


रिफाइनरी  : 20 जनवरी, राजपाल प्रेमी 
भारत पैट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड पानीपत प्लांट की हाई-फाई सुरक्षा के बावजूद भी चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्लांट के मु य प्रबंधक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शुक्रवार की रात अज्ञात चोर बीपीसीएल प्लांट में चुपके से दाखिल हुए और प्लांट से वैल्डिंग मशीन, टूल किट, से टी हेलमेट और मोनीटर्स सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह मौके से समान गायब देख अधिकारी व कर्मचारी हैरान रह गए और तुरंत मामले की सूचना बोहली पुलिस को दी। बोहली पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोरी-
बीपीसीएल प्लांट का एक मेन गेट है। जिसकी सुरक्षा में चौबीस घंटे सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते है। इतना ही नही प्लांट के चारों ओर ऊंची व कटीली तारों से लैस दीवारे है। साथ ही हाई मास्क लाईटें और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इतना सब होने के बाद भी चोरी होना, प्लांट की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता है।
वर्जन-
हमारे बीपीसीएल प्लांट से चोर ठेकेदार की वैल्डिंग मशीन, टूल के अलावा क पनी के से टी शूज, से टी हेलमेट और मोनीटर्स सहित कुछ अन्य सामान चोरी करके ले गए है। पुलिस को शिकायत कर दी गई है।
-के.के. दिवाकर, प्लांट इंचार्ज, बीपीसीएल।
वर्जन-
बीपीसीएल प्लांट के मु य प्रबंधक की ओर से प्लांट में सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया था। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-श्री भगवान, चौंकी इंचार्ज, बोहली।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...