10000

Wednesday, 24 January 2018

घरौंडा :PARVEEN KAUSHIK 

बस सुविधा के नाम पर अभिभावकों से मोटा चा
र्ज वसूलने वाले निजी स्कूल छात्रों की सुरक्षा के प्रति कतई गंभीर नहीं है। स्कूल की छुट्टी के बाद गुढा गांव में छात्रों को छोडऩे गई जैन पब्लिक स्कूल की बस ने अपने ही स्कूल के छात्र को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को छोडऩे के लिए गुढा गई हुई थी। जैसे ही बच्चों को उतारकर बस वापिस मुडऩे लगी तो बस से उतर रहा पांचवी कक्षा का 11वर्षीय छात्र साहिल पुत्र सुखबीर सिंह बस के नीचे आ गया। बस के नीचे आने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख बस चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने छात्र को लहुलुहान हालत में करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने स्कूल की बस व चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
वर्जन-
गांव गुढा के पास जैन पब्लिक स्कूल की बस ने छात्र साहिल को कुचला था। जिसकी शिकायत परिजनों ने दी है। बस चालक व बस को हिरासत में लेकर जांच आरंभ कर दी है। -कुलदीप सिंह, चौंकी इंचार्ज, मुनक। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...