10000

Tuesday, 23 January 2018

जीटी रोड पर बडा गड्डा हादसे को दे रहा है न्यौता कम्पनी ने की अंाखेंं बंद


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

जीटी रोड के किनारे ये लगभग 5 फुट गहरा गड्डा किसी भी भंयकर हादसे को न्यौता दे सकता है। कम्पनी ने इस ओर से आंखे बंद कर रखी है। शायद कम्पनी भी इसी इंतजार मे है कि कोई हादसा हो। ओर फिर अपनी आखें खोले। 

 घरौंडा से पानीपत के बीच आने वाले कोहंड फ्लाईओवर के पास सडक़ के किनारे कई दिनों से लगभग 5 फुट का गहरा गड्डा हुआ पड़ा है, जिसकी वजह से कोई भी हादसा घटित हो सकता है। और इसी जगहके आसपास गत दिवस लगभग 40 वाहन आपस में टकराए थे और तीन लोगो ने अपनी जान गवाई थी, अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है और यह गड्डा एक बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है। 

आज युवा बोलेगा मंच के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान इस मौके पर पहुँचे, इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि सबसे महंगा टूल टैक्स वसूलने वाली सोमा कम्पनी आँखे मूंद कर बैठी है और महंगा टूल टैक्स वसूल करके भी अच्छी सुविधा प्रदान करने में अशक्षम साबित हो रही है। अगर इस गड्ढे की वजह से कोई भी हादसा घटित होता है तो उसका जिम्मेवार सोमा कंपनी खुद होगी। उन्होंने सोमा कंपनी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर आप इतना महंगा टूल टेक्स वसूलते हो तो सडक़ो पर यात्रा कर रहे राहगिरियो को अच्छी सुविधा प्रदान करना भी सोमा कंपनी की जिम्मेदारी बनती है।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...