प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 21 January 2018
हरियाणवी सांग के आखिरी दिन आज नौटंकी सांग का मंचन हुआ
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 16वे सामूहिक विवाह उत्सव जिसमें 11 लड़कियों की शादी की जाएगी ।उसमें आज सांग के आखिरी दिन मुख्य अतिथि धूम सिंह राणा रहे और सरपंच एसोसिएशन भी मौजूद रहे इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में तरसेम राणा और दिनेश धीमान रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल बसंत पंचमी के अवसर पर यह संस्था जो 11 लड़कियों की शादी करवा रही है यह बहुत ही पुन्य का काम है और यह शादिया यूँही निरंतर घरौंडा में चलती रहे ये ही पूरे हल्के की इच्छा है।इस अवसर पर संरक्षक चेतन देव शर्मा ने बताया कि कल सोल्वे सामूहिक विवाह के अवसर पर लड़कियों की शादी कराई जाएगी और घरौंडा में एक उत्सव सा माहौल होगा क्योंकि 11 दूल्हे घोड़ी पे सवार हो सनातन धर्म मंदिर से चलकर नई अनाज मंडी में इन लड़कियों को ब्याहने पहुंचेंगे। इस अवसर पर आज नौटंकी शाम में बताया गया कि कैसे सियालकोट के फूल सिंह की शादी नोटंकी से होती है।इस अवसर पर राज सिंगला, कुलदीप शर्मा ,धीरज भाटिया, पुष्कर टक्कर, भंवर राणा, सूरजपाल राणा ,राजकुमार राणा ,देवेंद्र धीमान ,विनोद गोयल ,कुलदीप कैमला, डॉ रमेश ,अशोक भटनागर आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment