सोमा कम्पनी पर पैसे वसूलने का आरोप।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
धुंध के कारण ख्ंाड घरौंडा के गांव कोहंड ओवरब्रिज पर करीब चार दर्जन वाहन आपस में टकरा गये । जिससे दो बाइकों पर सवार दो युवकों व इनोवा के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनोवा का चालक बुरी तरह से फंस गया। जिसकों पुलिस व राहगीरों शव को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दुर्घटना से लगभग दो किलोमीटर का जाम लग गया। मामले की सूचना हाईवे व थाना घरौंडा को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और के्रनों की सहातया से वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से किया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जें के लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल मर्चरी हाउस में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

रोने व चीखने की आवाजों ने ब्यान किया हादसा।
हाईवे पर हुई दर्दनाक दुर्घटना में घायल हुए लोगों की चिखों व रोने की आवाजें ने इस पूरे हादसें को ब्यान करने के लिए काफी थी। दुर्घटना में मौत का शिकार हुए बाइक चालक का साथी सडक़ पर बैठा बिलख-बिलख कर रो रहा था। रोते हुए ही उसने निर्मल मौत की सूचना मोबाईल फोन के जरिए अपने गांव में दी। इसी तरह अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचा मृतक का पिता राजबीर जोर-जोर से रो रहा था। हादसें में घायल हुए कई वाहन चालक दर्द से करहरा रहे थे और जल्द उपचार की गुहार राहगीरों से लगा रहे थे।
लगा जाम सैकड़ो वाहन फंसे।
सोमवार को हाईवे पर वाहनों की संख्या और दिन की अपेक्षा अधिक दिखाई दी। कोहंड ओवरब्रिज पर हुए हादसें के बाद सैकड़ों वाहन फंस गए। जिससे दो किलोमीटर वाहनों का जाम लग गया। हादसें में घायल लोगों तक एंबुलैंस पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए गलत दिशा से ले जाना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने हाईवे पर दो प्वांइट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और ओवरब्रिज पर फंसे वाहनों को निकाला।
सोमा कम्पनी पर पैसे वसूलने का आरोप।
हादसें में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिकों ने टोल क पनी सोमा पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। वाहनों चालको के मुताबिक उन्होंने टोल का भुगतान किया है। ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाने की जि मेवारी टोल क पनी की है। लेकिन उन से एक गाड़ी हटवाने की एवज में पंद्रह सौ रूपयें लिए जा रहे है। पंजाब से दिल्ली की तरह जा रहे कार चालक चरणसिंह ने पैसे देने का विरोध करते हुए कहा कि उसके पास टोल की स्लीप है। जिसपर साफ लिखा हुआ है। एंबुलैस व के्रन की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
गौरव पूनिया,हाईवे इंचार्ज।
धुंध के चलते कोहंड ओवरब्रिज पर कुछ वाहनों में भिंडत हुई है। इस हादसें में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात को सुचारू रूप से किया गया है।
संजय माथूर-डीजीएम सोमा कम्पनी।
टोल भुगतान करने वाले वाहन चालकों एंबुलैंस व के्रन की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। सोमा कम्पनी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए वाहनों चालकों से पैसे नही वसूलती। हो सकता किसी निजी के्रन ओपरेटर ने वाहन चालकों से पैसे लिए हो।
No comments:
Post a Comment