घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक बीजेपी कार्यकर्ताओं व नपा चेयरमैन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटें और विधायक की दीर्घायु की कामना की। वहीं मंदिर के आचार्य मणिप्रसाद गौत्तम ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, तो देवी मंदिर में जय श्री राम के जयकारे गुंज उठे। हालांकि इस कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण को भी पहुंचना था, लेकिन किसी निजी कार्य से बाहर होने के कारण वे कार्यक्रम में शिरकत नही कर सके।
सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे बीजेपी के कार्यकर्ता व नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता देवी मंदिर में पहुंचें और हल्का विधायक के जन्मदिन पर मां बालासुंदरी के चरणों में नारियल व चुनरी अर्पित की और उनकी दीर्घायु की कामना की। आचार्य मणिप्रसाद गौत्तम ने विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की और हनुमान चालीसा के साथ-साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। बाद में केक सेरेमनी की गई। जिसमें नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, बीजेपी नेता रमेश बैरागी, पार्षद जयभगवान सैन, संजय खैंची, सुरेंद्र भौरिया, राजिंद्र बसताड़ा ने संयुक्त रूप से केक काटा। साथ ही लड्डू व कंबल बांटकर विधायक की लंबी उम्र की कामना की। नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने कहा कि हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण
ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा रखी है और जिस नीति और नियत से कार्य कर रहे है। आने वाले समय में शहर की सूरत और सीरत बदली नजर आएगी। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करते है कि उनकी आयु लंबी हो और वे इसी प्रकार क्षेत्र का विकास करते रहे।
इस मौके पर नपा उपचैयरमैन कंवलजीत प्रिंस, मंडल अध्यक्ष, सचिव, सुरेंद्र जैन, गुलाब सिंह बडसत मंडलाध्यक्ष, महेंद्र कैमला, कैलाश सैन, अनिल ठकराल, गुलाब धीमान, रजनी चुघ, पार्षद अमरिक सिंह, पुरूषौतम सेठी मुलख राज सोनी, संजय त्यागी, जयनारायण, ओंकार शर्मा, श्रीपाल, विकास शर्मा, रोहित गोयल आदि ने विधायक के लिये दीर्घायु की कामना की।
No comments:
Post a Comment