10000

Friday, 19 January 2018

*हरियाणा के 4 संसदीय सचिवों पर चुनाव आयोग बना हुआ है धृतराष्ट्र : जयहिंद*

मोदी के इशारे पर नाच रहा है चुनाव आयोग : जयहिंद

चण्डीगढ़ ,19 जनवरी-- प्रवीण कौशिक



आज रोहतक में आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली के 20 विधायाको की चुनाव आयोग द्वारा सदस्यता को अयोग्य करार देने पर बयान जारी कर कहा  कि चुनाव आयोग हरियाणा के 4 संसदीय सचिवो पर धृतराष्ट्र बना हुआ है |
नवीन जयहिंद ने ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट के आधार पर माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हटाये गये  हरियाणा के संसदीय सचिवो का जिक्र करते हुए कहा कि इन 4 विधायको की विधानसभा सदस्यता रदद हो और इनसे वो पैसे वसूल किये जाए जो इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान खर्च किये और जनता के टैक्स का वो पैसा  वसूल किया जाये जो इन्होने अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च किये जैसे सिक्यूरिटी,घर-गाड़ी-बंगला आदि जबकि दिल्ली के 20 संसदीय सचिवो के पास इनमे से कोई भी सुख सुविधा नही थी |

जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग की हिम्मत नही है कि वो भाजपा के विधायको की सदस्यता रदद् करे | चुनाव आयोग भाजपा सरकार का तोता बना हुआ है | मोदी और शाह हिटलर बन कर लोकतंत्र को खत्म कर रहे है 
जयहिंद ने कहा कि जब मननीय दिल्ली हाईकोर्ट तक का आदेश आ चुका है कि आप के 20  विधायक “लाभ के पद” पर है ही नही तो “लाभ के पद” को आधार मान कर चुनाव आयोग अयोग्य कैसे घोषित कर सकता है ?? क्योकि अभी तक 20 MLA की सुनवाई हुई ही नही। अभी तक विधायकों को अपना पक्ष रखने का मौका ही नही दिया गया।
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के 4 संसदीय सचिवो की तो मननीय पंजाब और हरियाणा  हाई कोर्ट का आदेश आ चुका है कि ये 4 विधायक लाभ के पद पर थे तो चुनाव आयोग ने हरियाणा के 4 विधायाको की विधासभा सदस्यता को नही रदद क्यों नही किया ?

जयहिंद ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले से चुनाव आयोग का दोगलापन सामने आया है | 
जयहिंद ने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग ने अगर इन 4 विधायको को की सदस्यता रदद नही की तो आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगी |

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...