10000

Sunday, 7 January 2018

रात मे गाडी मे गाय व बछडे भर रहे थे पुछने पर चलाई गोंलियां


मंडी मे दहशत का माहौल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रात मे गाय बछडों को भर रहे थे गाडी मे । पुछने पर चलाई गोंलियां। बाल बाल बचे मंडल के प्रधान। मंडी मे गायों को अवैध रूप से गाडी मे भरने के मामले व गोलियां चलने  का मामला प्रकाश मे आया है।
श्रीअमरनाथ सेवा मंडल घरौंडा  के सरंक्षक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास मेरी नई अनाज मंडी मे दुकान मकान  नम्बर 102 के पीछे कुछ शोर सुनाई दिया। बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग सफेद रंग की गाड़ी में गाय बछड़े आदि को लाद रहे थे पूछने पर बताया कि गऊ शाला के आदमी है बछडे लाद रहे हैं।  पवन ने पूछा की गऊ शाला वाले आपके साथ नही है। मै अपने लडकों समेत दुकान के नीचे आया तो दन्होने हम पर पत्थर फेैंकने शुरू कर दिये। ओर हम पर गोली चला दी। हम पीछे हटे तो और गाड़ी समेत पशुओं को लेकर हसनपुर रोड़ की और भाग गए।इस घटना से मंडी में दहशत का माहौल है।।
इसकी सूचना पवन ने तुरंत 100 नं पर देनी चाही। जो नही मिल पाया तो उन्होंने थाने में सुचना दी। कुछ समय बाद एएसआई राज सिंह मोके पर पहुंचे और कथित गाड़ी व् लोगो की तलाश की जो नही मिल पाए। आज मंडी मार्केंट कमेटी के उपचैयरमैन सुरेन्द्र जैन की अगुवाई मे मंडी के आढतीयों प्रधान पवन गुप्ता,सुरेश मित्तल,गौरव,मोंटी,सतीश गर्ग,जसबीर विजय आदी ने मामले की सुचना थाने मे देकर मंडी मे पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।
एएसआई राज सिंह ने बताया कि मोके पर पुलिस पहुंची । लोगो व् गाड़ी को तलाश किया जो नही मिल सके। जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...