मंडी मे दहशत का माहौल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रात मे गाय बछडों को भर रहे थे गाडी मे । पुछने पर चलाई गोंलियां। बाल बाल बचे मंडल के प्रधान। मंडी मे गायों को अवैध रूप से गाडी मे भरने के मामले व गोलियां चलने का मामला प्रकाश मे आया है।

इसकी सूचना पवन ने तुरंत 100 नं पर देनी चाही। जो नही मिल पाया तो उन्होंने थाने में सुचना दी। कुछ समय बाद एएसआई राज सिंह मोके पर पहुंचे और कथित गाड़ी व् लोगो की तलाश की जो नही मिल पाए। आज मंडी मार्केंट कमेटी के उपचैयरमैन सुरेन्द्र जैन की अगुवाई मे मंडी के आढतीयों प्रधान पवन गुप्ता,सुरेश मित्तल,गौरव,मोंटी,सतीश गर्ग,जसबीर विजय आदी ने मामले की सुचना थाने मे देकर मंडी मे पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।
एएसआई राज सिंह ने बताया कि मोके पर पुलिस पहुंची । लोगो व् गाड़ी को तलाश किया जो नही मिल सके। जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment