डॉ अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे यहां भारी खुशी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हरियाणा प्रदेश काग्रेंस कमेटी के डॉ अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे यहां भारी खुशी का माहौल है।
फोन पर बात करते हुये काग्रेंस के वरिष्ठ नेता व डैलिगेट प्रदेश कमेटी कृष्ण शर्मा बसताडा ने कहा कि ये डॉ साहब की कडी मेहनत का ही फल है कि उन्हे प्रदेशाध्यक्ष के पद पर ही बरकरार रखा। क्योंकि काग्रेंस जहां चुनाव के बाद धरातल की ओर जा रही थी तब डॉ तंवर ने ही इसे संभालते हुये मजबुती प्रदान की। ओर आज प्रदेश मे पार्टी को इस स्तर तक पहुंचा दिया है कि आने वाले चुनाव मे पार्टी इनके नेतृत्व मे मजबुती से उभरेगी। ओर डॉ तंवर प्रमुख विपक्षी नेता के रूप मे उभर कर सामने आये हैं। ओर युवाओं को जोडने मे पुरी तरह सक्षम साबित हुये हैं। प्रदेशाध्यक्ष डॉ तंवर किसी गुटबंदी मे विश्वास नही करते बल्कि इनका कहना हमेशा यही रहता है कि जो पार्टी का वो मेरा।



शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी व पार्टी हाईकमान का डॉ तंवर को दोबारा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर आभार प्रकट किया है।
No comments:
Post a Comment