घरौंडा:प्रवीण कौशिक


युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एक स्कूल में मनाई। ऊठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक मंजिल प्राप्त ना हो जाए का संदेश देने वाले युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत समाज सुधारक युवा युग पुरुष का जन्म जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दौरान मंच के सचिव प्रवीण वर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया की किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। आज के पारिदृश्य में जहां चारो तरफ भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं। ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेजधार है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार कर दे। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक,जगपाल स्यान, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सेठी, हल्का उपाध्यक्ष संदीप उपली, महिला सचिव सुनीता रानी, रितु आर्य, कोमल रानी, विशाल सैनी ,गोपाल, पारस व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
निफा ने मनाया जन्मदिन
दुसरी तरफ आज निफा द्वारा चल रही केयर क्लास मे स्वामी विवेकानन्द जी का जन्मदिन बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे स्वामी जी की फोटो पर फूल अर्पित किए गए। फिर रोहित भण्डारी ने बच्चो को उनकी जीवन शैली के बारे मे बताया। फिर निफा घरौण्डा के उपप्रधान ईशु जैन ने स्वामी जी के जीवन शैली के बारे मे बच्चो को बताया और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए कहा। इस मौके पर केयर क्लास की टीचर व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment