10000

Thursday, 18 January 2018

करनाल शुगर मिल का नवीनीकरण होने से जिलेभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिलेगी: कल्याण

घरौंडा: प्रवीण कौशिक


हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि करनाल शुगर मिल का नवीनीकरण होने से जिलेभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। जिसकी नींव प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20 जनवरी को करेंगे। उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल पहुंचनें का आह्वान किया। 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण गुरूवार को गांव

 लालुपुरा, बीजना, डिंगर माजरा व मुंडोढ़ी में 20 जनवरी को आयोजित करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण शिलान्यास समारोह का न्यौता देने के लिए पहुंचें थे। यहां पहुंचनें पर विधायक कल्याण का ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने शुगर मिल के साथ साथ अन्य विकास कार्यो के लिए प्रदेश मु यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक कल्याण ने कहा कि शुगर मिल नवीनीकरण की मांग किसान पिछले काफी वर्षो से करते आ रहे थे। लेकिन किसी भी सरकार ने किसानों की इस मांग पर कोई ध्यान नही दिया। बीजेपी सरकार बनने के बाद विधायकों ने प्रदेश मु यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा और उन्होंने तुरंत किसानों की समस्या को देखते हुएशुगर मिल नवीनीकरण पर मुहर लगा दी। लगभग सवा दौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस शुगर मिल की क्षमता भी पहले से कई गुणी होगी। जिससे विधानसभा घरौंडा के किसानों को खासा लाभ मिलेगा। 



इस मौके पर रमेश बैरागी, ब्लॉक समिति चेयरमैन विनोद त्यागी, घरौंडा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह, सरपंच विकास गुर्जर लालुपुरा,सरपंच प्रतिनिधि कोसर अलि बलहेडा, सरपंच प्रतिनिधि नरेश हरिसिंहपुरा, सरपंच महेश मलिक बरसत, संजय त्यागी सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...