10000

Monday, 29 January 2018

गांव बरसत स्थित कैनरा बैंक शाखा में सेंधमारी

घरौंडा : 29 जनवरी,प्रवीण कौशिक

 गांव बरसत स्थित कैनरा बैंक शाखा में सेंध लगाकर घुसे शातिर चोर ने लोहे की रॉड से स्ट्रांग रूम को तोडऩे का प्रयास किया। हालांकि चोर कैश निकालने में कामयाब नही हो सका। लेकिन पूरी वारदात ने बैंक प्रबंधकों के होश उड़ा दिए है। पूरी घटना बंैक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बैंक प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। 
बरसत गाँव में स्थित कैनरा बैंक की शाखा को एक बार फिर बदमाशों ने निशाना बनाया है। बीती देर रात एक अज्ञात चोर बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। चोर ने लोहे की रॉड की मदद से बैंक के स्ट्रांग रूम को तोडऩे के प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सका।  इसके बाद चोर ने बैंक में रखी अलमारियों को खंगाला शुरू कर दिया, लेकिन उसके हाथ कुछ नही लग सका। करीब दस मिनट तक चोर ने बैंक परिसर से चोरी की कोशिश की। चोरी करने में नाकाम चोर रोशनदान के रास्ते से ही फरार हो गया। केनरा बैंक में यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो चुकी है। जब सुबह बैंक अधिकारी व कर्मचारी बैंक पहुंचें तो समान ईधर-उधर बिखरा देख कर हैरान रह गए। बैंक प्रबंधक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।  
नही बजा बैंक का सुरक्षा अलार्म- 
चोरी की इस घटना में बैंक प्रबन्धन की बड़ी खामी उजागर हुई है। चोर बैंक परिसर में ताले तोड़ता रहा, लेकिन बैंक में सुरक्षा के लिए लगाया गया अलार्म सिस्टम बनी बजा। सुरक्षा के मद्देनजर बैंक में परिसर में लगाईं गई पुलिस व आपातसेवाओं के नम्बरों की सूची पूरी तरह से गलत लगाईं गई है। इस सूची में अंकित फोन नम्बर सही नहीं है। ऐसे गलत नम्बरों के माध्यम से कर्मचारी अपने अधिकारियों को किस तरह से पहुंचा सकते है। बैंक में हुई घटना के बारे में पूछने पर लेटलतीफ बैंक मैनेजर पवन कुमार के पास कोई जवाब नहीं था। 
वर्जन-
देखेंगे, अलार्म क्यू नही बजा, क्या टैक्निकल फॉल्ट, पुलिसस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। -पवन कुमार, शाखा प्रबंधक
वर्जन-
केनरा बैंक में चोर ने सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया था। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की छानबीन की जा रही है। मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
-हरजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी घरौंडा। 
फोटो केप्शन-गांव केनरा बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखती पुलिस, बैंक में लगी गलत नम्बरों की सूची दिखाता कर्मचारी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर तथा तोडा गया रोशनदान

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...