घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड़ पर नगरपालिका के समीप बनाएं गए रेन बसेरा की व्यवस्था को देखने के लिए एसडीएम मो. इमराज रजा ने देर रात रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद एसडीएम ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व सिविल अस्पताल में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेकर संबधिंत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम की रेन बसेरा आने की सूचना मिलते ही नपा सचिव सहित विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गुरुवार को रात करीब 10 बजे एसडीएम मो0 इमराज रजा क गाड़ी अचानक नगरपालिका के समीप रेन बसेरा के पास रूकी। 1एसडीएम जैसे ही रेन बसैरा की अंदर घुसे तो नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल व नपा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने रेन बसेरा ने अंदर का जायजा लिया और अंदर पड़े बुर्जुगों व बेसहारा लोगों से रेन बसेरा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। रेन बसेरा के अंदर दो बुर्जग नीचे फर्श पर लैटे हुए थे। जिसको लेकर एसडीएम सचिव को दुसरे कमरे में खाली पड़े फोलिंडगों पर बेसहारा लोगों का लिटाने के निर्देश दिए। इसके बाद रेन बसेरा में ठहराने वाले लोगों के लिए लगाया गया रजिस्टर की भी जांच हुई।
एसडीएम मो. इमराज रजा ने बताया, मिली खामियां
वीरवार की रात को रेन बसेरा,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व अस्पातल का औचक निरीक्षक किया गया। जिसमें कुछ खामिया मिली है। उनके समाधान के लिए निर्देश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment