प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Saturday, 27 January 2018
गंदे नाले मे गिरी भैस, लोगों ने मांग की नाले को ढका जाये
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
अभी हाल ही मे घरौंडा के गंदे नाले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 14 दिन का धरना देकर प्रशासन को सचेत किया था ओर प्रशासन द्वारा जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही अम्ल मे लाये जाने का आश्वासन दिया गया था । जिसको लेकर धरना स्थगित कर दिया गया था। नगरपालिका द्वारा कचरा प्रतिदिन उ्ठाने का आश्वासन भी दिया गया था। मगर वासीयों का कहना है कि कचरा भी नही उठाया जा रहा।
आज भी इस नाले मे एक भैंस के गिरने की सूचना है। बडी मशक्त के बाद उसे बाहर निकाला गया। लोगों को कहना रहा कि इस नाले पर जल्द से जल्द सरकार से बात कर इसे ढकने का कार्य शुरू करवाया जाये ताकी किसी भी बडी अनहोनी से बचा जा सके। इस बह रहे गन्दे नाले के बीच आज फिर एक भैंस गिर गई। जिसकी वजह से नाले के पास बसी कॉलोनीयो के लोगो को परेशानी का सामना करते हुए भैंस को बाहर निकाला गया। वहाँ मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य कॉलोनीवासी ने मिलकर मोटे-मोटे रस्सों की मदद से कड़ी मुश्कत करने के बाद भैंस को नाले से निकाला। वही इस तरह के हादसे जहाँ कॉलोनीवासीयो को परेशानी में डालता है वही दूसरी तरफ प्रशासन के सामने भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है और सवाल पैदा करता है कि आखिर कब तक इस तरह की दुर्घटना होती रहेंगी। इस दौरान कालोनी वासीयों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द ही इस नाले को ढक दिया जाए, आखिर कब तक कॉलोनीवासी नरक की जिंदगी भोगते रहेंगे और कब तक इसी तरह पशु-पक्षी व अन्य प्राणी इसमें गिर कर अपनी जान गवाते रहेंगे। इस मौके पर भैंस के मालिक कली राम, सचिन, बसंत व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment