10000

Wednesday, 17 January 2018

बीजेपी सरकार है,गांवों में जितना विकास कर सकते हो करा लो।-कल्याण


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 कोहण्ड के एक निजी गार्डन में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अपने क्षेत्र के सरपंचों व बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि जब से उन्होंने की कुर्सी सम्भाली थी तो उन्होंने 52 ऐसे महत्वपूर्ण काम अपनी डायरी में नोट किये थे जोकि घरौंडा के लिए करने थे। विधायक बनने के बाद पहले उन्होंने अपने कार्यों पर काम करना शुरु कर दिया था और ज्यादातर काम पटरी पर चढ़ गए हैं।
विधायक ने कहा कि वो खुशनसीब हैं कि उन्हें मनोहर लाल खट्टर जैसे मु यमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला। मुख्यमन्त्री बिना भेद-भाव पूरे हरियाणा का विकास कर रहे है।
पिछले मु यमंत्री किसान हितैषी होने का दावा तो करते रहे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया।मु यमंत्री किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह गंभीर हैं।यही कारण है कि जो समस्या वर्षों पुरानी थी उसे मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 225 करोड की लागत से 20 जनवरी को शुगर मिल करनाल के नवीनीकरण व विस्तारीकरण का आधारशिला मु यमंत्री रखेगेें,जिसे जल्दी ही 3500 की कैपिसिटी का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल में करीब 70 प्रतिशत गन्ना किसान घरौंडा क्षेत्र के आते हैं,इसलिए इस विधानसभा के किसानों को बडा फायदा होगा। विधायक ने कहा कि इसके लिए किसानों को मु यमंत्री का धन्यवाद करने को 20 जनवरी को करनाल पहुंचना चाहिये।

विधायक ने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बीजेपी सरकार है,गांवों में जितना विकास कर सकते हो करा लो। जब वोट डालने का समय आएगा तो,जहां डालनी है डाल लेना पर आज आप लोगों के सामने अपने-अपने गांव का भला करने के पूरा अवसर है। सरपंच अपने गांव की सरकार होती है,जिस गांव में आमदनी के साधन कम हैं,उस गांव में ग्रान्ट की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कार्यकताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में योगदान दें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...