सॉन्ग बीजा सोरठ पर मंचन किया गया एक नारा मैने पकड़ लिया न खाऊंगा न खाने दूंगा - सांसद अश्वनी चोपड़ा घरौंडा: प्रवीण कौशिक


आज का सॉन्ग बीजा सोरठ पर मंचन किया गया इस कहानी में बताया गया कि जैसलमेर के महाराज जैमलदे जंगल में शिकार के लिए जाते हैं और उन्हें एक कन्या मिलती है उस वो उस कन्या को अपने साथ ले जाते हैं और जवान होने पर अपनी रानी बना लेते हैं कुछ साल पश्चात उनके कन्या जन्म लेती है और ब्राह्मणों के कहने के अनुसार कन्या को जंगल में छोड़ दिया जाता है और वह कन्या एक बंजारे को मिल जाती है उस कन्या को देखकर बंजारा सोचता है कि हमारे महाराज खंगार के पुत्र नहीं है शायद यह लडक़ी राजा की रानी बने तो पुत्र हो सकता है लेकिन उस लडक़ी को धोखे से राजा रोड छीन लेते हैं सोरठ को लाने के लिए महाराजा खंगार ने वीजा को बुलवाया जो बंगाल का जादू जानता था और आखिर बीजा सोरठ को लाकर अपने मामा की रानी बनवा देता है
शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 16वे सामूहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर आज करनाल के सांसद अश्वनी चोपड़ा मुख्य अतिथि के रुप में पंहुचे और उन्होंने कहाँ की शिव शक्ति सेवा मंडल एक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है और यह सब साथी पिछले 16 वर्षों से बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने शिव शक्ति सेवा मंडल को 500000 रूपये की राशि देने की घोषणा की घरौंडा में एक फ्री डिस्पेंसरी इस से चलेगी है इस अवसर पर सांसद ने कहा कि शिव शक्ति सेवा मंडल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है और आज उनका हरियाणवी संस्कृति के प्रति और कन्याओं के प्रति प्रेम है जो आज में घरौंडा आया हूं और । गरीब कन्याओं की शादी करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है और यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणवी सॉन्ग हमारी संस्कृति का प्रतीक है और कन्या दान करना अपने आप में एक सराहनीय कार्य है सांसद ने कहा की मुझे पता चला की ये संस्था अब तक 176 लड़कियों की शादी करवा चूका है । सांसद ने कहा मै सामाजिक काम करने वाला व्यक्ति हूँ सामाजिक काम करने वाला ही राजनीती में आगे बढ़ता है एमपी,एमएलए व पार्षद अगर सामाजिक काम नही करेगा तो वो राजनीती मे फैल हो जायेगा। मोदी जी ने कई कार्यक्रम चलाये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शौचालय आदी । उनमे एक नारा मैने पकड़ लिया न खाऊंगा न खाने दूंगा । क्या कोई कह सकता है क्या की मैने एक रूपये की भी हेराफेरी की है। मैने डिप्टी कमीशनर के दफ्तर मे बैठ कर कहा कि जब मै हेराफेरी नही करता तो अफसर क्यों करते हैं। मेरी चाहे विजिलेंस से इन्कुवारी करवा लो। इस अवसर पर चेतन देव शर्मा ,राज सिंगला, धीरजभाटिया ,सूरजपाल राणा ,दीपक शर्मा ,सुरेंद्र सिंगला राजकुमार राणा, सतीश राणा, कवीन्द्र एडवोकेट,राजकुमार राणा, सुखबीर नंबरदार, ईश्वर सिंह राणा आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment