10000

Sunday, 7 January 2018

ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास कार्यो की कमी नहीं आने दी जाएगी।: कल्याण


गांव गुढा में लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाले  सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया विधायक ने 



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रविवार को हलका विधायक हरविंद्र कल्याण गांव गुढा में लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाले  सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विधायक के गांव में पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और विधायक का कोहंड में दो ओवरब्रिज बनाने की घोषणा पर आभार व्यक्त किया। 
कस्बे व गांवों में चल रहे विकास कार्यो में हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन ने गांव कोहंड की रेलवे फाटक पर लोहाईट अंडरब्रिज व एक ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की है। दोनो ओवरब्रिज लगगभ 50 करोड़ की लागत से बनेंगे। दोनों ब्रिजों से लगभग डेढ दर्जन गांवों के लोगों के साथ-साथ गुढ़ा गैस प्लांट को भी लाभ मिलेगा। हलका विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास कार्यो की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गांव की सरंपच ने गांव के विकास के लिए कई मांगे रखी। जिन सभी मांगों पर विधायक हरविंद्र  कल्याण ने मुहर लगा दी और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में  विकास कार्यो में कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्दियों व बारीश के मौसम में शादी करने में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिस पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक अच्छी सोच का परिचय देते हुए गांवों में शहरों की तर्ज पर सामुदायिक केंद्र बनाने की पहल की। उन्होंने कहा कि हलके गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाने की प्रपोजल तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल लोगों को आश्वासन दिए है,लेकिन बीजेपी सरकार ने कार्य करके दिखाएं है। उन्होंने कहा कि गांव में गंदे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही थी,लेकिन अब गांवों  की तालाबों में थ्री पोंड व फाइव पोंडों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके बनने से ग्रामीणों को दो फायदें होंगे। जिसमें एक तो गंदे पानी की व्वयस्था होगी वहंीं दूसरी ओर तथा उन पर पार्को का निर्माण कराया जा रहा है,ताकि ग्रामीण सैर सपाटा भी कर सकें। उन्होंने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि पांच साल के कार्यकाल में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी नक्शा बदला हुआ दिखाई देगा।
इस अवसर पर पंचायती राज के एसडीओं केजी गोयल, मूनक चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह,कार्यकारी सरंपच सुरेंद्र कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...