10000

Thursday, 30 July 2020

गांव कैरवाली में दर्दनाक हादसा, बरसात के कारण गिरी मकान की छत

मलबे के नीचे दबने से बच्ची की मौत, चार अन्य घायलघरौंडा: प्रवीण कौशिक
बरसात के कारण कैरवाली गांव में एक मकान की छत ढहने से एक परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में एक पांच वर्षीय बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। जिनको नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी।
वीरवार की अलसुबह से ही तेज बरसात हो रही थी। गांव कैरवाली निवासी ओमपाल अपनी पत्नी प्रियंका, 11 वर्षीय बेटे सूरज, 8 वर्षीय पुत्री मोनिता व पांच वर्षीय बच्ची आशू के साथ घर पर मौजूद था। तेज बरसात के कारण अचानक कडिय़ों के मकान की छत व दीवार ढह गई और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। छत गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और परिवार के सदस्यों को मलबे से निकलना शुरू कर दिया। इस दुखद घटना में परिवार की सबसे छोटी बच्ची आशू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मकान मालिक ओमपाल, उसकी पत्नी प्रियंका, बेटा सूरज व मोनिता घायल हो गए। पड़ोसियों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। गांव के सरपंच संजू ने इस हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। इलाका पटवारी गुलजार ने भी मौका मुआयना किया। पटवारी ने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
मलबे में दब गया कीमती सामान व खाद्य सामग्री-
कैरवाली गांव में ओमपाल के मकान की छत ढहने से जान और माल दोनों का ही नुकसान हुआ है। घायल मकान मालिक ने बताया कि इस घटना में उसकी पांच वर्षीय बच्ची आसू की जान गई है। आशू परिवार की लाड़ली थी। इसके साथ ही छत गिरने से घर में रखा पंखा, टीवी, कपड़ें, चारपाई, सिलेंडर, गैस चूल्हा व अन्य कीमती सामान दब गया। साथ ही खाद्य सामग्री भी मलबे में दबने से खराब हो गई।
वर्जन-
कैरवाली गांव में ओमपाल के मकान की छत बारीश के कारण ढह गई थी। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। हादसे में एक बच्ची आशु की मौत हो गई है, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य घायल हो गए है।
-तरसेम कंबोज, थाना प्रभारी मधुबन
वर्जन-
कैरवाली गांव में छत ढहने से बच्ची की मौत हो गई है। छत ढहने से मकान मालिक को जान माल का नुकसान हुआ है। मौका मुआयना के लिए पटवारी को भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
-रमेश अरोडा, तहसीलदार घरौंडा

Wednesday, 29 July 2020

जिले में अवैध कॉलोनियों को नहीं दिया जाएगा पनपने : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

अवैध कॉलोनी के निर्माण व हाइवे पर अवैध रूप से बने ढाबो पर गिरेगी गाज, उपायुक्त डीटीपी को दिए निर्देशकरनाल,प्रवीण कौशिक
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिले में कोई भी अवैध कॉलोनी पनपने नहीं दी जाएगी, कोई भी नागरिक अवैध कॉलोनियों में प्लांट न खरीदे, प्लाट खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में जाकर कॉलोनी के वैध व अवैध होने की जानकारी प्राप्त करें।
उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 42 कॉलोनियां अवैध है और इन कॉलोनियों में लोग बिना जानकारी से धडल्ले से प्लाट खरीद रहे है जोकि गलत है। प्लाट खरीदने से पहले हर व्यक्ति को कॉलोनी की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। कलोनाईजर अपनी कॉलोनी के प्लांट बेचने के लिए लोगों को अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर प्लांट खरीदने के लिए उकसाते है परन्तु प्लाट खरीदने के बाद जब खरीददार फस जाता है तो वह कार्यालयों के चक्कर काटता है। उपायुक्त ने डीटीपी को निर्देश दिए कि जिले में जितनी भी अवैध कॉलोनी है सभी में चेतावनी के नोटिस जरूर लगाए ताकि लोग उनके पढ कर सचेत रहे।
उपायुक्त ने डीटीपी विक्रम सिंह को कहा कि हाइवे पर जितने भी  ढाबे है सभी को गिराने के लिए विशेष अभियान चलाए। उन्होंने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की अवैध  कॉलोनियो व अवैध तरीके से बने ढाबो को बिजली कनेक्शन न दिया जाए बिजली कनेक्शन देने से पहले डीटीपी से एन0ओ0सी जरूर ले। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सरकार निर्णय लेने जा रही है कि बिना बिना डीटीपी की एनओसी के प्लाटो की रजिस्ट्री नहीं होगी।
उपायुक्त ने बैठक में पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सडक़ के किनारे जितने भी मकान व दुकान बने है उन सभी को गिरवाया जाए ताकि वह आगे पनपने न पाए बता दें कि जिले में हाइवे पर करीब 25 ऐसे ढाबे है जो अवैध है बाकी 20 अवैध ढाबो को डीटीपी द्वारा गिराया गया है।  इस मौके पर एसडीएम करनाल नरेन्द्रपाल मलिक, डीटीपी विक्रम सिंह सहित बिजली बोर्ड व पी0डब्ल्यू0डी के कार्यकारी अभियन्ता उपस्थित रहे।
👉 इन अवैध कॉलोनियों में न खरीदे प्लाट : उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि जिले में करीब 42 कॉलोनिया अवैध रूप से काटी गई है। कोई भी व्यक्ति इन कॉलोनियों में प्लाट न खरीदे। अवैध कॉलोनियों में करनाल शहर में कर्ण विहार की 3, मंगलपुर पार्ट- 1 व 2, कैथल रोड़ जेल के सामने, पैट्रोल पम्प के पीछे, राजघराने के सामने, फुसगढ़ रोड़ पर दो कॉलोनिया, टैनिस एकादमी सैक्टर-32 के पास 2 कॉलोनी, नूरमहल , सैक्टर - 36 मधुबन के सामने 1-1 कॉलोनी, नेवल रोड़ पर 3 कॉलोनी, बजीदा रोड़ सब्जी मंडी के पास, घोघडीपुर रोड़ पर गिरडे वाले पुल के पास 1 कॉलोनी, सैक्टर 16 के पीछे की कॉलोनिया शामिल है। इसी प्रकार असन्ध में ढोल चौंक के पास, करनाल रोड़ व सफीदों रोड़ पर 3 कॉलोनी, इन्द्री शहर में इन्द्रगढ रोड़ पर 1, लाडवा रोड़ पर 1, मटक-माजरी रोड़ पर 2, घरौंडा शहर में पनौडी रोड पर 2, अलीपुर रोड़ पर 2, नेशनल हाइवे पर 4, तहसील के सामने 1, फुरलक रोड़ पर 1, नीलोखेड़ी में किसान बस्ती के पास 3, शामगढ़ में 1, अन्जलथली रोड़ तरावडी मे 2 शामिल है।
व अवैध कॉलोनियों के निर्माण को शीघ्र हटवाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाए।

Tuesday, 28 July 2020

Advocate राजेन्द्र सिंह भट्ट बने जिलाध्यक्ष

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह भट्ट को नमो फाउंडेशन दिल्ली ने करनाल जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर भट्ट ने कहा कि जो जिम्मेवारी फाउंडेशन ने मुझे सौंपी है मैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा। व जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहूंगा।

धान खरीद के लिए इस साल बनेंगे तीन गुणा खरीद केंद्र - डिप्टी सीएम

दुष्यंत चौटाला ने दिए 15 दिन के अंदर मंडियों में लगे धर्मकांटों की जांच के निर्देश
चंडीगढ़, 28 जुलाई, प्रवीण कौशिक

प्रदेश के किसानों को धान बेचने के लिए किसी तरह की परेशानी न होइसके लिए हर उचित कदम उठाए जाएं। धान खरीद के लिए अनाज मंडियों में तोल के लिए प्रयोग किए जाने वाले धर्मकांटों की 15 दिन के अंदर जांच भी करें। यह निर्देश हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीजन 2020-21 के लिए धान एवं बाजरा की खरीद की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए धान खरीद केंद्र किसानों के नजदीक से नजदीक बनाए जाएं ताकि किसानों को अपने धान बेचने के लिए दूर न जाना पड़े और मंडियों में भी़ ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन खरीद केंद्रों को पिछले साल से तीन गुणा बढ़ाकर करीब 600 किया जाए।

 दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के समय धर्मकांटों पर तोल को लेकर किसानों की आमतौर पर शिकायतें रहती हैंइसलिए अधिकारी अगले 15 दिनों में सभी मंडियों में इन धर्मकांटों की जांच करें और जहां गड़बड़ी दिखाई देउसे ठीक किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान किसानों को अपनी धान व बाजरा बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न होइस दिशा में कदम उठाए जाएं।


Monday, 27 July 2020

कैमला गांव में 56 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि

 करनाल की शुगर मिल में करता है कार्य

घरौंडा प्रवीण कौशिक
कैमला गांव के एक 56 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पीडि़त करनाल की शुगर मिल में कार्य करता है। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्धों के कोरोना सैंपल लिए। जिसमें यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग ने पीडि़त के घर को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया है और परिवार के सात अन्य सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया है। सीएचसी के एचआई जसमेर सिंह के मुताबिक, कैमला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण पाया गया है। परिवार के सात सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मुहं पर मास्क ढके और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करें। 

दी गगसीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में लाखों का घोटाला, समिति सदस्यों के खातों में की धोखाधड़ी

👉छह दर्जन से अधिक मेंबरों ने उनके खाते में हुई हेराफेरी की शिकायत की
👉समिति कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से लोन लिमिट बढ़ाया और लाखों रूपये डकार लिएघरौंडा,प्रवीण कौशिक
दी गगसीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में लाखों रुपयों का गबन हुआ है। समिति के सदस्यों के खातों में हेराफेरी करते हुए इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। छह दर्जन से अधिक मेंबरों ने उनके खाते में हुई हेराफेरी की शिकायत की है। पैक्स के इस घोटाले का खुलासा होने के बाद समिति के सदस्य अपने खाते चैक करवाने पहुंच रहे है। घपले का शिकार हुए लोगों ने समिति के कर्मचारियों पर जालसाजी और गबन कर लाखों रुपए डकारने का आरोप लगाया है।  
गगसीना की कृषि सहकारी समिति के सदस्यों का आरोप है कि समिति के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके सैकड़ों किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। किसानों के खातों में जितना ऋण दिखाया जा रहा है वास्तव में उतना लोन किसानों को मिला ही नहीं। समिति कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से लोन लिमिट बढ़ाया और लाखों रूपये डकार लिए। करीब एक माह पहले पद संभालने वाले समिति के इंचार्ज दया राम ने बताया कि रोजाना समिति के मैम्बर अपने खाते की जानकारी लेने पहुंच रहे है। किसानों के खातों में नकद व खाद दवाई का ऋण बकाया है लेकिन सदस्यों का कहना है कि उनके एकाउंट में दर्शाए जा रही राशि उन्होंने समिति से ली ही नहीं। गांव गगसीना निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज से रिटायर हुआ है और सहकारी समिति का सदस्य है। पैक्स में उसका खाता नम्बर 926 है, उसने कभी भी सहकारी समिति से ऋण नहीं लिया बावजूद इसके उसके एकाउंट में 56 हजार का लोन चढ़ा हुआ है। ओमप्रकाश का कहना है कि उसके पास न तो समिति की पास बुक है और न ही चैक बुक लेकिन कर्मचारियों ने मिलीभगत करके उसके खाते से ऋण जारी किया और 56 हजार रूपये डकार गए।
किसान बलबीर सिंह का सहकारी समिति में खाता नम्बर 839 है, उनकी लोन लिमिट एक लाख 12 हजार रूपये थी। आरोप है कि समिति के कर्मचारियों ने गुपचुप तरीके से लोन लिमिट को बढाकर एक लाख 35 हजार रूपये कर दिया लेकिन 23 हजार रूपये किसान को नहीं दिए। जब बलबीर सिंह अपना ऋण चुकता करने बैंक पंहुचा तो उसे मालुम हुआ कि उसकी लोन लिमिट बढ़ चुकी है। किसान रमेश कुमार का एकाउंट नम्बर 1177 है। रमेश ने सहकारी समिति से गेंहू के सीजन में छह कट्टे डीएपी खाद लिया था। किसान का आरोप है कि समिति कर्मचारी ने छह कट्टों की रसीद को दो दफा उसके खाते में चढ़ा दिया। उसने सिर्फ छह कट्टे लिए लेकिन उसकी तरफ कर्जा 12 कट्टो का बकाया है। कर्मचारियों ने उसके साथ करीब सात हजार की घपलेबाजी की है। गगसीना निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पैक्स में उसकी ऋण लिमिट 75 हजार रूपये थी। पैक्स कर्मचारियों ने बिना उसे सूचना दिए उसके खाता संख्या 1484 की लोन लिमिट बढाकर नब्बे हजार रूपये कर दी और उसके खाते से पन्द्रह हजार रूपये निकाल लिए। राजेन्द्र ने बताया कि जब वह अपना कर्जा चुकाने समिति में पहुंचा तो उसे मालुम हुआ कि उसके एकाउंट में घोटाला हुआ है।
वर्जन-
समिति से जुड़े काफी किसानों की तरफ पिछला ऋण बकाया है। 60 से 70 समिति सदस्य धोखाधड़ी की शिकायत भी लेकर आ चुके है। इतने सदस्यों के साथ धोखाधड़ी कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकती। उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया है।
-दया राम, इंचार्ज दी गगसीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति
वर्जन-
दी गगसीना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की तरफ भुगतान बकाया है, इस बारे में पत्र लिखा गया है। किसानो का लेनदेन सहकारी समिति के माध्यम से होता है, कुछ लोगो ने खातों में गड़बड़ी की शिकायत की है। पैक्स से हुए लेनदेन की जांच के बाद ही मालुम होगा कि गड़बड़ी में किन कर्मचारियों की संलिप्ता है।
-तेजबीर संधू प्रबन्धक को-ओपरेटिव बैंक, मुनक

शिक्षा विभाग के आउटसोर्सिंग बीआरपी को मिली जान से मारने की धमकी

स्कूल के मेन गेट पर चिपकाया गया वार्निंग लेटर, बीआरपी ने पुलिस को दी शिकायत
घरौंडा : पवन अग्रवाल
शहर के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग सरकारी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला है। वार्निंग लेटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर चस्पाया गया है। लेटर में कर्मचारी को 24 घंटे के अंदर यहां से फरार होने की चेतावनी देते हुए नामो निशान मिटाने की धमकी दी गई है। गेट पर चिपके इस वार्निंग लेटर ने कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है। कर्मचारी ने मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है और मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोमवार की सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बीआरसी के आउटसोर्सिंग कर्मचारी  राजीव के नाम धमकी भरा लेटर चिपकाया गया है। राजीव कुमार घरौंडा के कश्यप चौंक का रहने वाला है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित बीआरसी ऑफिस में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद पर तैनात है। लेटर में धमकी के साथ-साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। लेटर आम बोलचाल की देसी भाषा में लिखा गया है। साथ ही राजीव का मोबाइल नंबर भी इस लेटर में लिखा गया है। इस लेटर ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है।
 वहीं राजीव का कहना है कि वह नहीं जानता है कि यह लेटर किस ने लिखा है और क्यों लिखा है? उसको किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है और चौबीस घंटे में यहां से फरार होने की बात लिखी है। इस मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है। साथ ही पुलिस में भी लिखित शिकायत दी गई है।वर्जन-
बीआरसी ऑफिस में राजीव बीआरपी के पद पर तैनात है, उसके नाम से एक धमकी भरा लेटर किसी ने चिपकाया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी राजीव ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
-महाबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी घरौंडा

वर्जन-
बीआरपी राजीव कुमार ने वार्निंग लेटर के संबंध में शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। -मनोज कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा


रिफाइनरी के नेफ्था प्लांट पर लगा 74.10 लाख जुर्माना ।

  ददलाना 27 जूलाई पुरुषोत्तम ।
 केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रिफाइनरी के नेफ्था क्रेकर प्लांट पर बिना अनुमति के प्रदूषित पानी छोड़ने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए लगाया 74.10 लाख रुपए का जुर्माना । बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड , हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की संयुक्त टीम ने रिफाइनरी के नेफ्था क्रेकर प्लांट का दौरा किया था । जिसमें नेफ्था प्लांट द्वारा आसपास के क्षेत्र में बिना अनुमति के दूषित पानी छोड़ने का दोषी पाया गया था । नेफ्था प्लांट पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने 74 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया है । जिसको प्लांट द्वारा एक महीने के अंदर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में जमा करवाना होगा ।
दूसरे मामले में भी रिफाइनरी पर हो रही है कारवाई ।                                                   
    वंही दूसरी और सिठाना गांव के सरपंच सतपाल बाजीगर की शिकायत पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रिफाइनरी द्वारा आसपास के क्षेत्र में कैमिकल युक्त पानी और विषैली गैस छोड़ने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी पर कुछ दिन पहले 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था । और इससे पहले भी रिफाइनरी जुर्माने के रूप में 17 करोड़ 31 लाख रुपए जमा करवा चुकी है । जबकि संयुक्त कमेटी ने रिफाइनरी पर 642.18 करोड़ रुपये जुर्माने की अनंशुसा की है । रिफाइनरी मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी ।                                                 केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड , हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कि सयुक्त टीम ने जनवरी के महीने में शिकायत के आधार पर नेफ्था प्लांट का दौरा किया गया था । नेफ्था प्लांट द्वारा बिना अनुमति के दूषित पानी छोड़ने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 74.10 लाख का जुर्माना किया गया है । जिसे सीपीसीबी में जल्दी जमा करवाना होगा ।                                              --शैलेंद्र अरोड़ा , रिजनल ऑफिसर एचएसपीसीबी पानीपत ।

स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया नई अनाज मंडी का औचक निरिक्षण

 खामियां मिलने पर मार्किट कमेटी को नोटिस दे तीन दिन में माँगा जवाब।  
करनाल , प्रवीण कौशिक
स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लागू करने को लेकर मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सोमवार को नई अनाज मंडी का औचक निरिक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने अटल किसान मजदुर कैंटीन का जायजा लिया , कैंटीन में मजदुर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना खा रहे थे , पूछने पर मौजूद लोगों ने सुभाष चंद्र को बताया की यहाँ की व्यवस्था बहुत बेहतर है और किफायती रेट पर उन्हें अच्छा खाना उपलब्ध हो रहा है। कैंटीन की स्थापना के लिए मजदूरों ने हरियाणा सरकार का आभार जताया। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ जब सुभाष चंद्र ने फ्रूट मंडी में साफ़ सफाई की हालत देखी तो मौके पर ही मंडी अधिकारीयों को बुलाकर उन्हें जमकर फटकार लगाई। खुले मेनहोल , टूटे शौचालय , बंद पड़े पानी के नल को देखकर उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव से जवाब तलब किया , संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने मार्किट कमेटी को नोटिस जारी कर तीन दिन में उपयुक्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।  
वाईस चेयरमैन ने कहा की अनाज मंडी में व्यवस्था को बनाये रखना मंडी प्रशासन की जिम्मेदारी है , अगर ठेकेदार सही ढंग से काम नहीं करता तो उसे बदलकर अन्य व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर फ्रूट मंडी व अनाज मंडी के आढ़तियों व किसानों ने कुछ समस्याओं को चेयरमैन के सामने रखा जिन्हे जल्द हल करने का उन्होंने आश्वाशन दिया।  उन्होंने कहा की सब्जी मंडी व फ्रूट मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल लगाए जा रहे हैं।  इसके अलावा छोटे सीवर बदले जा रहे है ताकि गंदे पानी की सही निकासी हो सके। मंडी में आने वाले किसानों व मजदूरों को पानी , शौचालय की कोई दिक्क्त न हो इसके लिए संबंधित विभाग से बात कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।  
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को स्वच्छता मिशन में लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा की भविष्य में लापरवाह अधिकारीयों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जायेगा। उन्होंने सब्जी मंडी प्रधान अवतार सिंह तारी से भी फोन पर बात कर सभी व्यवस्थाओं के बारे में  जानकारी भी ली !
इस मौके पर पवन शर्मा सदस्य स्टेट टास्क फोर्स , सुभाष त्रेहान एडवाइजर स्वच्छ भारत मिशन , राजिंदर गुप्ता , राममेहर  , अशोक पंवार , राजेश अरोड़ा , तेजपाल  , धर्मवीर , मुकेश , कपिल गुप्ता  , रोबिन नरवाल , महेश कुमार , शोभाराम एवं नवीन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे !

राज्य सरकार द्वारा स्टाम्प ड्यूटी घटाना किसानों व जनसाधारण के हित में लिया गया एक बड़ा फैसला:विधायक धर्मपाल गोंदर।

प्रदेश के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
नीलोखेड़ी, पवन अग्रवाल
नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी 2000 रुपये से घटाकर 100 रुपये करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। सरकार के इस निर्णय से किसानों व आमजन की जेब पर आर्थिक बोझ कम होगा तथा कोरोना काल में जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि किसान कड़ी मेहनत से अन्न पैदा करके पूरे देश का पेट भरने का काम करता है। ऐसे में उनके हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, मजदूरों व गरीब तबके के हित में कई अहम कदम उठा रही है ताकि वे आत्मनिर्भर भारत की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकें। राज्य सरकार द्वारा स्टाम्प ड्यूटी घटाना किसानों व जनसाधारण के हित में लिया गया एक बड़ा फैसला है जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक ने कहा कि पहले सहकारी और सरकारी बैंकों से ऋण लेने के लिए प्रत्येक किसान को स्टाम्प डयूटी के रूप में 2,000 रुपये देने पड़ते थे और किसान लंबे समय से इसे घटाने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस निर्णय से  किसानों की पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा केवल सहकारी संस्थाओं से लिए गए ऋणों पर ही उपलब्ध थी और इसकी सीमा 1 लाख 50 हजार रुपये थी, परंतु वर्तमान राज्य सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा का दायरा उन किसानों तक भी बढ़ाने का निर्णय लिया है जो किसी भी राष्ट्रीयकृृत बैंक या सहकारी बैंक से प्रति एकड़ 60 हजार रुपये तक का या अधिकतम 3 लाख रुपये तक का फसली ऋण लेते हैं। उन्होंने बताया कि किसान निर्धारित समय पर ऋण की अदायगी करके तथा अपने सभी सहकारी ऋणों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर घोषित करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खरीद एजेंसी द्वारा फसल के खरीद मूल्य में से ऋण की अदायगी सीधे उस संस्था के खाते में जमा करवाई जाएगी, जिससे किसान ने ऋण लिया हुआ है।

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


ज्ञापन के माध्यम देश भर के समस्त पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाने व  पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की
कुरुक्षेत्र, संजीव बंसल
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) राष्ट्रीय मुख्यालय: कुरुक्षेत्र का एक 12 सदस्यीय शिष्टमंडल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा से मिला और उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन के जरिए मंच ने राष्ट्रपति से मांग की कि देश भर के समस्त पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के लिये लापरवाही बरतने के मामले में गाजियाबाद एसएसपी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व संबंधित पुलिस चौंकी प्रभारी को बर्खास्त किए जाने और सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाने की मांग की। उपायुक्त ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों के ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भिजवा देंगे। शिष्टमंडल में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल, राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव बंसल, सचिव राकेश नरूला, प्रचार सचिव विनोद शर्मा, जिला महासचिव डा. राजेश वधवा, विनोद अरोड़ा, सुखबीर सैनी, देसराज भटनागर, तरूण वधवा व केवल कृष्ण मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अब सुरक्षित नही है। अक्सर देखने में आता है कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें विपदा पडऩे पर मीडिया कर्मियों को समय पर न तो सुरक्षा मुहैया करवाती है और न ही पत्रकारों पर आए दिन होने वाले हमलों को गंभीरता से ले रही है। इसके चलते देश भर के पत्रकारों पर आए दिन असामाजिक तत्व न केवल हमले कर रहे है अपितु उनकी हत्याएं तक भी कर रहे है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने राष्ट्रपति से मांग की कि वे भारत सरकार एवं प्रांतीय सरकारों को देश भर के समस्त पत्रकारों को किसी भी प्रकार की विपदा पडऩे पर तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश जारी करे ताकि जहां पत्रकारों की जान-माल की हिफाजत हो सके वही पत्रकारों के परिवारों पर भी किसी भी प्रकार का संकट न आए। पवन आश्री ने कहा कि अगर चौथे स्तंभ पर भी हमले होंगे तो लोकतंत्र की नींव खोखली हो जाएगी।  आश्री ने कहा कि यदि उस समय पुलिस इस घटना को लेकर गंभीर होती तो शायद एक पत्रकार आज जिंदा होता। अपराधी अपराध करने से पहले जेल की सलाखों के पीछे होते। पत्रकार विक्रम जोशी ने घटना से पूर्व संबंधित चौकी इंचार्ज को अपने घर के सामने कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा होने की जानकारी दी थी लेकिन चौकी इंचार्ज और गाजियाबाद के एसएसपी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। शिष्टमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गाजियाबाद से पत्रकार विक्रम जोशी की गुंडा तत्वों द्वारा की गई हत्या के लिये लापरवाही बरतने के मामले में गाजियाबाद एसएसपी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए व इस मामले में मुख्य लापरवाही बरतने वाले जिस पुलिस चौंकी प्रभारी को मात्र निलंबित किया गया है उसे तुरंत बर्खास्त किया जाए। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या मामले में सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि स्वतंत्र पत्रकारिता बरकरार रह सके। 
पवन आश्री ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से माननीय राष्ट्रपति के नाम हर जिले में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी श्रृंखला में 28 जुलाई मंगलवार को मंच के राष्ट्रीय सचिव विजय बजाज की अध्यक्षता में फतेहाबाद जिलेे के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

सम्मानित किए जाने वालों में सांसद, विधायक, डीसी, एसपी, एसडीएम सहित सीटीएम भी शामिलकुरुक्षेत्र, संजीव बंसल
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) मुख्यालय कुरुक्षेत्र ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अध्यक्षता में मंच के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने सांसद नायब सैनी, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, एसडीएम अश्विनी मलिक और नगराधीश व डीआरओ चांदी राम को सम्मानित किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस संकट काल में तमाम खतरों के बावजूद प्रभावितों और आम जनता के हितों के लिए समर्पित व्यक्ति ही असली कोरोना योद्धा हैं। पवन आश्री ने कहा कि मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक के निर्देशों की पालना करते हुए जहां डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया वही डीसी के निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक  आस्था मोदी, एसडीएम अश्विनी मलिक व सीटीएम चांदी राम सहित तमाम कर्मचारी सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना काल में जी-जान से जनता की सेवा के लिए जुटे रहे।
 सांसद नायब सैनी ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने व लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करे। अनावश्यक नहीं घूमे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि वैसे तो जिला में कोरोना के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है लेकिन जिले में कोरोना केस अन्य जिलों से बहुत कम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जरूरी कार्र्या के लिए ही घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क अवश्य लगाए। 
शिष्टमंडल में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल, राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव बंसल, सचिव राकेश नरूला, प्रचार सचिव विनोद शर्मा, जिला महासचिव डा. राजेश वधवा, विनोद अरोड़ा, सुखबीर सैनी, देसराज भटनागर, तरूण वधवा व केवल कृष्ण मौजूद रहे। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि बढ़ते कोराना के कारण मंच से जुड़े बहुत कम पत्रकारों को नियंत्रण दिया गया था। पवन आश्री ने कहा कि कोरोना योद्धा वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए फ्रंट लाइन पर डटे रहे और हर चरण के लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना योद्धाओं ने लॉकडाउन के दौरान न केवल लोगों को घरों में सुरक्षित रहने का आह्वान किया बल्कि कोरोना के प्रति भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने आमजन से फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने तथा साबुन और सेनिटाइजर का उपयोग बार-बार करने की अपील की जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। 

बरसत गांव में एक अगस्त को लगाया जाएगा पहला विशाल रक्तदान शिविर, विधायक हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यअतिथि


घरौंडा,प्रशान्त
 सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट बरसत व भारत विकास परिषद् शाखा बरसत के तत्वावधान में आगामी एक अगस्त को प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। कैंप में हलका विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 
भाविप बरसत शाखा के संरक्षक संजीव वशिष्ठ ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे देव सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरसत में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। विधायक हरविंद्र कल्याण इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाएंगें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें और रक्तदान करें। 

बजीदा जाटान गांव के एक युवक का शव आवर्धन नहर में पिचौलिया हेड के पास मिला

घरौंडा:प्रशान्त/पवन कुमार
बजीदा जाटान गांव के एक युवक का शव आवर्धन नहर में पिचौलिया हेड के पास मिला है। परिजनों ने दो युवकों पर मंदबुद्धि युवक को नहर में धक्का देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बजीदा जाटान व नीरूखेड़ी का संदीप कुमार रोहताश को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए थे। रोहताश मंदबुद्धि होने के कारण आसानी से इनकी बाइक पर बैठ गया और इनके साथ चल दिया। आवर्धन नहर के किनारे बैठकर संदीप और सुनील ने शराब पी और रोहताश को भी जबरन दारू पिलाई। पुलिस के मुताबिक, शराब पीने के दौरान पीने का पानी खत्म हो गया था। दोनों ने पानी लाने के लिए रोहताश को कहा था। जिसको लेकर इनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और इन्होंने रोहताश को नहर में धक्का दे दिया। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ रोहताश के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पहले ही अपहरण का मामला दर्ज कर रखा था। रविवार को रोहताश का शव पिचौलिया हेड पर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि रोहताश मंदबुद्धि था। संदीप व सुनील इसे अपनी बाइक पर बैठाकर लाए थे। इन लोगों ने नहर के किनारे बैठकर खुद भी दारू पी और रोहताश को भी जबरदस्ती पिलाई। पानी लाने को लेकर इन लोगों में रोहताश के साथ विवाद हुआ और उसे नहर में धक्का दे दिया। इन लोगों के खिलाफ मृतक के परिजनों ने पहले अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। परिजनों ने इन दोनों पर युवक को धक्का देकर मारने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

3 अगस्त के रक्षाबन्धन पर इस बार भद्रा काल की बजाय कोरोना काल का साया: मदन गुप्ता सपाटू

प्रस्तुति:प्रवीण कौशिक

अक्सर राखी बांधने केमुहूर्त में हर बार ,भद्रा के समय को लेकर असमंजस बना रहता है परंतु इस बार राखीबांधने के लिए पूरा दिन है , भद्रा काल की बजाय कोरोना काल का ध्यान रखना होगा। जहां तक संभव हो,, वीडियो कॉल आदि से संबंधियों से संपर्क करें। बहनें हृदय से भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करें और भाई उनकी रक्षा व हर प्रकार कीसहायता का वचन दें और निभाएं।  यदि आपआमने सामने होना ही चाहते हैं, तो बेहतर होगा राखी व अन्य वस्तुओं को सेनेटाइजकरें , मॉस्क लगाएं, उचित दूरी बना कर रखें। बाजार में बनी राखियों की बजाए, कलावाअर्थात रक्षा सूत्र बांधें। कोरियर या डाक व्यवस्था सुचारु न होने से और कोरोनावायरस के कारण , हो सकता है आपकी भेजी राखी न मिले।  ,


इस बार क्यों खास है रक्षाबंधन

 

सावन के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व कई शुभ योग व नक्षत्रों के संयोग में 3 अगस्त को मनाया जाएगा।29 साल बाद श्रावण पूर्णिमा पर सावन के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व कई शुभ योग व नक्षत्रों के संयोग में 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा और ग्रहण का भी रक्षाबंधन पर कोई साया नहीं है।

 

इस अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान योग के साथ ही सूर्य शनि के समसप्तक योगप्रीति योगसोमवती पूर्णिमामकर का चंद्रमा श्रवण नक्षत्र उत्तराषाढा नक्षत्र सोमवार को रहेगा। इससे पहले तिथि वार और नक्षत्र का यह संयोग सन्‌ 1991 में बना था। रक्षाबंधन से पहले 2 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 43 मिनट से 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक भद्रा रहेगी। रक्षाबंधन का व्रत करने वाले लोगों को सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद वेदोक्त विधि से पित्र तर्पण और ऋषि पूजन भी करना चाहिए। बहनें रेशम आदि का रक्षा कवच बनाकर उसमें सरसों .केशर,चंदन, अक्षत और दूर्वा रखकर रंगीन सूती वस्त्र में बांधकर उस पर कलश की स्थापना करें। इसके बाद विधि पूर्वक पूजन करें। बहन भाई के दाहिनी हाथ में बांध ऐसा करने से वर्ष भर भाई का जीवन सुखी रहेगा। वहीं शास्त्रों में राखी बांधन के लिए अभिजीत मुहूर्त व गोधूलि बेला विशेष बताई गई है। शाम को 5ः30 बजे गोधूलि बेला का शुभ मुहूर्त रहेगा। वैसे दिन भर शुभ चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है।

शुभ महूर्त

राखी बांधने का मुहूर्त : 09:27:30 से 21:11:21 तक

 

अवधि : 11 घंटे 43 मिनट

 

रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त : 13:45:16 से 16:23:16 तक

 

रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त : 19:01:15 से 21:11:21 तक


क्यों बांधें राखी ?

 

 आधुनिक युग में भाई - बहन एक दूसरे की पूर्ण सुरक्षा का  भी ख्याल रखें । नारी सम्मान हो।  समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कमी आएगी। 

भाई-बहन को स्नेहप्रेम ,कर्तव्य एवं दायित्व में बांधने वाला राखी का पर्व जब भाई का मुंह मीठा करा के और कलाई पर धागा बांध कर मनाया जाता है तो रिश्तों की खुशबू सदा के लिए बनी रहती है और संबंधों की डोर में मिठास का एहसास आजीवन परिलक्षित होता रहता है। फिर इन संबंधों को ताजा करने का अवसर आता है भईया दूज पर । राखी पर बहन ,भाई के घर राखी बांधने जाती है और भैया दूज पर भाई ,बहन के घर तिलक करवाने जाता है।  ये दोनों त्योहार ,भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं जो आधुनिक युग में और भी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हो गए  हैं जब भाई और बहनपैतृक संपत्ति जैसे विवादों या अन्य कारणों से अदालत के चककर काटते नजर आते हैं।

राखी  का पर्व टूटे संबंधों को बांधने का भी एक महत्वपूर्ण पर्व है। पुत्रियों के मायके आने का जहां सावन एक अवसर हैरक्षा बंधन सबको बांधने का एक बहाना है। बाबुल का आंगन गुलजार करने का एक मौका है। भाई - बहनों के मध्य चल रहे गिले शिकवों को भुलाने  का एक सुअवसर है। इसी लिए धागा बांधने के बाद मिठाई खिलाने से दिल का गुबार मिठास में घुल जाता है। भारतीय उत्सवों का मजा परिवार संग ही आता है। अतः रक्षा बंधन एक पारिवारिक मिलन है। सावन और सावन के सोमवारों से चलता हुआ यह सिलसिला तीज से होता हुआ कृष्णोत्सव तक निर्बाध चलता रहता है।

रक्षाबंधन सुरक्षा का मात्र सूत्र ही नहीं रह जाता अपितु एक वचनबद्धता और जिम्मेवारियों का बंधन बन जाता है। एक सम्मान सूचक तंत्र की जगह ले लेता है जिसमें अपनेपन का एहसास समा कर स्नेह का बंधन बन  जाता है।

इस धागे का संबंध अटूट होता है। जब तक जीवन की डोर और श्वांसों का आवागमन रहता है एक भाई अपनी बहन के लिए और उसकी सुरक्षा तथा खुशी के लिए दृढ़ संकल्पित रहता है।

वर्तमान में यह त्यौहार बहन-भाई के प्यार का पर्याय बन चुका हैकहा जा सकता है कि यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और गहरा करने वाला पर्व है। एक ओर जहां भाई-बहन के प्रति अपने दायित्व निभाने का वचन बहन को देता हैतो दूसरी ओर बहन भी भाई की लंबी उम्र के लिये उपवास रखती है। इस दिन भाई की कलाई पर जो राखी बहन बांधती है वह सिर्फ रेशम की डोर या धागा मात्र नहीं होती बल्कि वह बहन-भाई के अटूट और पवित्र प्रेम का बंधन और रक्षा पोटली जैसी शक्ति भी उस साधारण से नजर आने वाले धागे में निहित होती है।

इस विधि से बांधे राखी 

 

बहनें भाई को लाल रोली या केसर या कुमकुम से तिलक करें ज्योति से आरती उतारते हुए उसकी दीर्घायु की कामना करे और मिठाई खिलाए। और राखी बांधते हुए ईश्वर से उसकी लंबी आयु की और रक्षा की कामना करें 

 भाई उपहार स्वरुप बहन को शगुन या उपहार अवश्य दे। पुलिस, सैनिक बल तथा सैनिकों को भी रक्षार्थ राखी बांधी जाती है।

पुरोहित अपने जजमानों के रक्षा सूत्र बांधते हैं और उनके पालन पोषण का वचन लेते हैं। पुरोहित वर्ग को कलाई पर  रक्षासूत्र की मौली के तीन लपेटे देते हुए इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए- 

येन वद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः!

तेन त्वामबुध्नामि रक्षे मा चल मा चल !

गृह सुरक्षा हेतु करें उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मौली को गंगा जल से पवित्र करके गायत्री मंत्र   की एक माला करके अपने प्रवेश द्वार पर तीन गांठों सहित बांधें तो घर की सुरक्षा पुख़्ता हो जाती है और चोरीदरिद्रता तथा अन्य अनिष्ट से बचाव रहता है।

रुठे भाई को मनाने के लिए

यदि आपका भाई किसी कारणवष रुष्ट है तो शुभ मुहूर्त पर एक पीढ़ी पर साफ लाल कपड़ा बिछाएं। भ्राता श्री की फोटो रखें। एक लाल वस्त्र में सवा किलो जौ, 125 ग्राम चने की दाल, 21 बताशे, 21 हरी इलायची, 21 हरी किशमिश,125 ग्राम मिश्री, 5 कपूर की टिक्कियां ,11 रुपये के सिक्के रखें और पोटली बांध लें । मन ही मन भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करते  तथा मन मुटाव समाप्त हो जाने कामना करते हुए पोटली को 11 बार फोटो पर उल्टा घुमाते हुए,पोटली को शिव मंदिर में रख आएं। भाई दूज पर आपका भाई स्वयं टीका लगाने आ जाएगा।

 

👉कौन से रंग का तिलक और राखी हो अपने भ्राता श्री के लिए

मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। आज ही रंगों का चुनाव कर लें बांधने और बंधवाने वाले भाई- बहन । 

भाई की चंद्र राशि के अनुसार रक्षा क्वच बांधें  ।

 

मेष राशिः मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।संपूर्ण वर्ष  स्वस्थ रहेंगे। 

बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुनःहरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकेंहरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी। 

कर्कःचंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेदक्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भइया का मन सदा शांत रखेंगी। 

सिंहः गोल्डन रंग या पीलीनारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा। 

कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ीसफेदक्रीम का प्रयोग रुमालराखी और तिलक में प्रयोग करेंजीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल  मिठाई। 

धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी  डोरी । 

मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से। 

कुंभः आस्मानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी। 

मीनः हल्दी का तिलक लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।

 

पुराणों तथा आधुनिक युग में रक्षा सूत्र

इंद्र की पत्नी ने इंद्र को ही राखी बांधी थी। यम को उनकी बहन यमुना ने । लक्ष्मी जी ने राजा बली को। द्रौपदी ने कृष्ण के हाथ में चोट लगने पर ं साड़ी का पल्लू बांधा था और इस पर्व पर वचन लिया।चीरहरण के समय भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की । चित्तौड़ की महारानी करमावती ने हुमायूं को चांदी की राखी भेजी थी। सिकंदर को राजा पुरु की पत्नी ने राखी बांधी थी।सामाजिक संस्थाओं से संबद्ध महिलाएं पुलिस कर्मियोंसैनिकों ,जवानों और राजनेताओं को आधुनिक युग में बांध रही हैं।

राखी इलैक्ट्र्ानिक हो या डिजाइनर ,या ई मेल हो या डाक द्वारा भेजे गए चार धागे..... मुख्य बात है उसके पीछे परस्पर विश्वासदायित्व ,कर्तव्यनिष्ठा और स्नेह। इसी प्रकार भाई  अपनी बहन को राखी के फलस्वरुप क्या उपहार देता है  महत्वपूर्ण है रक्षासूत्र की भावना और उसकी लाज। 

इतिहास साक्षी है कि भ्रातृ विरोध ने ही देष को विदेशियों के हाथ सौंप दिया। भक्त प्रहलादभक्त ध्रुव की रक्षा   के लिए भगवान ने क्या कुछ नहीं किया ! उसी तरह रक्षा सूत्र के बंधन की मर्यादा का निर्वाह करना चाहिए तभी यह परंपरा सार्थक सिद्ध होगी।

 



Sunday, 26 July 2020

निफा ने कारगिल के शहीदों की याद में पौधे लगाए

 उन्हें भारतीय सेना से कारगिल के 559 शहीद जवानों की सूची प्राप्त हुई है जिनके नाम की पट्टिका तैयार की जा रही है:प्रीतपाल सिंह पन्नु
बसताड़ा/घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) ने अपने 20वे स्थापना वर्ष में पूरे देश में 20 लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत आज कारगिल विजय दिवस पर  बसताड़ा स्थित आर पी मेडिकल एंड टेक्निकल कैम्पस में कारगिल के शहीदों की याद में पौधे लगाए।  गो ग्रीन इंडिया के नाम से शुरू किए गए इस महाअभियान में आज निफ़ा की देश भर की शाखाओं ने पौधा रोपण किया ओर पूरे वर्ष युद्ध स्तर पर इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया। 
 निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि विगत वर्ष कारगिल दिवस पर जब भारतीय सेना की ओर से कारगिल मशाल आर पी कैम्पस में पहुँची थी तो उस समय निफ़ा ओर आर पी संस्थान ने मिलकर कारगिल के हर शहीद के नाम पर एक पेड़ लगाने ओर उस पेड़ के साथ उस शहीद के नाम की पट्टी लगाने की घोषणा की थी। इस सम्बंध में उन्हें भारतीय सेना से कारगिल के 559 शहीद जवानों की सूची प्राप्त हुई है जिनके नाम की पट्टिका तैयार की जा रही है।   विगत वर्ष में इस कैम्पस में लगभग 360 पौधे लगाए गए थे ओर आज के गो ग्रीन इंडिया अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण अभियान में कैम्पस में 200 ओर पौधे लगाए गए। निफ़ा अध्यक्ष ने कहा  कि आर पी कैम्पस व निफ़ा द्वारा मिलकर इन 559 पौधों को विशेस रूप से पोषित किया जाएगा व इस पूरे उद्यान को कारगिल शहीद उद्यान का नाम दिया जाएगा व प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय सेना के उच्चअधिकारियों व कारगिल के शहीदों के परिवारों को बुलाकर इसको देश को समर्पित किया जाएगा। आर पी संस्थान के प्रबंध निदेशक भरत सिंगल ने कहा कि इस उद्यान में कारगिल विजय का इतिहास भी लिखा जाएगा ओर यह इतिहास ओर हर पेड़ के साथ लगे शहीद के नाम से कैम्पस में हर वर्ष आने वाले विद्यार्थियों को अपने देश की इस गौरव गाथा की याद रहेगी ओर उनमे देश भक्ति की भावना पैदा होगी।  निफ़ा गो ग्रीन अभियान के परियोजना निदेशक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पूरे देश की निफ़ा शाखाओं को इस अभियान के बारे में जागरूक किया गया है व सभी इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक इस अभियान का हिस्सा बन सकता है ओर 20 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने वाले अथवा इस अभियान में 100 पौधे दान करने वाले हर व्यक्ति को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से नवाजा जाएगा।  
निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि इस वर्ष 21 सिप्तम्बर को संस्था की स्थापना के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 21 सिप्तम्बर 2021 तक लगातार चलने वाले इस अभियान के लिए देश भर में हज़ारों कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं जो न केवल स्वयं पौधा रोपण करेंगे बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाकर लोगों को स्वयं पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।  निफ़ा महासचिव प्रवेश गाबा ने 21 वर्ष पूर्व हुए कारगिल युद्ध में भारत के उन महान वीरों को याद करते हुए श्रधांजलि दी जिन्होंने भारत माता की एक एक इंच भूमि से दुश्मन को खदेड़ने के लिए जान क़ुर्बान की थी। आर पी संस्थान के फ़ार्मेसी विभाग के प्रमुख डॉक्टर गौरव अग्रवाल, आर पी वेलटार अस्पताल के डॉक्टर मोहित, निफ़ा के ज़िला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा, ज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने भी पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हर निफ़ा सदस्य की भागीदारी पर  बल दिया ओर विश्वास दिलाया कि करनाल ज़िला जहां निफ़ा का मुख्यालय है वहाँ पूरे देश में सबसे ज़्यादा पौधे रोपित किए जाएँगे।  
आज के इस अभियान में घरौंडा टीम के प्रधान कमलकांत, जुंडला टीम के प्रधान इंद्रजीत सिंह बांसा, असंध से ज़िला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा, शेरदिल सिंह व महिला विंग सचिव हर्षा अरोड़ा, करनाल शहरी प्रधान वरुण कश्यप अपनी टीम के साथ पहुँचे।  वरिष्ठ साथियों में शुभम मित्तल, सुमित वशिष्ट, सुधांशु गुप्ता, रवि धीमान, शुभम गर्ग, सौरव जैन , रिंकू राणा,  वीर सिंह राणा, रजत गोयल सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saturday, 25 July 2020

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रिफाइनरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए लगाया 25 करोड़ रुपये का जुर्माना ।



यह हर्जाना रिफाइनरी को एक माह में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन को जमा करना होगा। इससे पहले भी रिफाइनरी जुर्माने के रूप में 17 करोड़ 31 लाख रुपए जमा करवा चुकी है
रिफाइनरी, राजपाल प्रेमी।
 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रिफाइनरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए लगाया 25 करोड़ रुपये का जुर्माना । यह हर्जाना रिफाइनरी को एक माह में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन को जमा करना होगा। इससे पहले भी रिफाइनरी जुर्माने के रूप में 17 करोड़ 31 लाख रुपए जमा करवा चुकी है । एनजीटी ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि पर्यावरण को बचाने के लिए रिफाइनरी से सभी नियमों का पालन कराएं। संयुक्त कमेटी ने रिफाइनरी पर 642.18 करोड़ रुपये जुर्माने की अनंशुसा की है । जिस मे से फिलहाल 25 करोड़ का हर्जाना लगाकर जमा कराने का आदेश दिया गया है । आगे की सुनवाई 17 फरवरी 2021 को होगी, तब और हर्जाना लगाया जा सकता है। एनजीटी रिफाइनरी की कार्यप्रणाली से बिल्कुल संतुष्ट नहीं नजर आई। इससे पहले भी रिफाइनरी पर 17.31 करोड़ रुपये हर्जाना लगाया जा चुका है। इसे रिफाइनरी जमा भी करवा चुका है।              - यह है मामला ।       
सिठाना गांव के सरपंच सतपाल बाजीगर ने 2018 में एनजीटी में रिफाइनरी के खिलाफ आसपास के क्षेत्र में केमिकल युक्त पानी और जहरीली गैस छोड़कर पर्यावरण को विषैला करने की शिकायत की थी । एनजीटी द्वारा रिफाइनरी क्षेत्र के कई स्थानों से पानी , मिट्टी और वायु की गुणवत्ता की जांच करवाई गई थी । जिसमें भारी मात्रा में वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण पाया गया था । जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था । एनजीटी द्वारा रिफाइनरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए थे । जांच के बाद रिफाइनरी पर गठित कमेटियों द्वारा 642.18 करोड़ के हर्जाने की अनुशंसा की गई थी । अभी फिलहाल रिफाइनरी को 25 करोड़ रुपए हर्जाने के रूप में जमा कराने हैं । आगे और कितना हर्जाना रिफाइनरी पर लगेगा यह आगे वाली तारीख पर पता चलेगा ।                             
  - एक महीने में करवाना होगा जुर्माना जमा ।                 एनजीटी द्वारा रिफाइनरी पर फिलहाल 25 करोड रुपए जुर्माना लगाया गया है । जिसको रिफाइनरी द्वारा सीपीसीबी में 1 महीने के अंदर जमा करवाना होगा । इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी ।       
-शैलेंद्र अरोड़ा , रिजनल ऑफिसर एचएसपीसीबी पानीपत ।

सहयोग इंटरनेशनल द्वारा दूसरे चरण का पौधारोपण किया गया

समंदर संधू मुख्य रूप अतिथि के रूप में मौजूद रहे और डॉक्टर सतपाल बिंद्राबन एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार लेखाकार ने सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत की। 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 सहयोग इंटरनेशनल संस्था घरौंडा द्वारा नई अनाज मंडी के सामने फ्लाईओवर संत बाल्मीकि चौक के नीचे बने हुए नगरपालिका के स्थान पर पौधारोपण किया। संस्था का यह दूसरे चरण का पौधारोपण था ।पहले चरण में सेन भगत चौक पर पौधारोपण किया गया था।
 आज के कार्यक्रम में समंदर  संधू मुख्य रूप अतिथि के रूप में मौजूद रहे और डॉक्टर सतपाल बिंद्राबन एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार लेखाकार ने सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत की। आज 20 पौधे लगाए गए और उनकी संरक्षण और देखभाल का जिम्मा सहयोग इंटरनेशनल घरौंडा द्वारा लिया गया। इस मौके पर समुंदर संधू ने एवं डॉ सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और अपना सहयोग बनाए रखने का वचन दिया।
 इस मौके पर  सहयोग इंटरनेशनल के सभी सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष हितेश सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया।  सचिव योगेंद्र परुथी, कोषाध्यक्ष योगेश अरोड़ा ,सोशल मीडिया प्रभारी अनिल ठकराल, वरिष्ठ सदस्य अजय सिंगला, पुरुषोत्तम शेट्टी, नरेंद्र चावला, राजन कालरा संदीप गुप्ता, पंकज जग्गा,  अरुण अग्रवाल, महेंद्र सोनी, नरेश वशिष्ठ , नवीन जुनेजा, देवेंद्र इसपुनियानी, गुलशन सिंधवानी, श्री हरि कृष्ण आर्य पत्रकार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...