10000

Sunday, 31 December 2017

अगर किसान खुशहाल होगा, तो देश का विकास में किसी प्रकार की बाधा नही आ सकती: कल्याण


घरौंडा : प्रवीण कौशिक


हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि किसान देश की सबसे बड़ी कुंजी है। सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रपोजल तैयार कर रही है और 2022 तक इस योजना का अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान खुशहाल होगा, तो देश का विकास में किसी प्रकार की बाधा नही आ सकती।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण रविवार को श्याम बाबा पैट्रोल प प पर आयोजित किसान संगोष्ठी व लक्की ड्रा कार्यक्रम पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। उनके गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेराजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोल रहीं है, उसी की तर्ज पर अब घरौंडा में तीन कृषि संबंधित स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोलने जा रही है। जिसमें किसानों को खेती-बाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने करनाल जिले के गांव में भावान्तर योजना का शुभांरभ किया गया है। जो कि किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। सेंटर में किसानों को सब्जियों के समर्थन मूल्य दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के विकास व उत्थान के लिए ओर भी योजनाएं लेकर आ रहीं है। उन्होंने दावा जताया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ अन्य वर्गो के लिए बेहतरीन योजनाएं लेकर आ रही है। केंद्र व प्रदेश की नीतियों से हर वर्ग खुश नजर आ रहा है। सरकार मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। जिससे आम आदमी को भी इसका लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी अनिल गुलिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

मंच के सदस्यों ने किया ब्लड डोनेट



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
युवा बोलेगा मंच की टीम पानीपत के देवी मंदिर में  पहुंची और वक्त दे रक्त दे द्वारा किया गया ब्लड कैंप का आयोजन में युवा बोलेगा मंच की टीम ने ब्लड देकर सहयोग किया और वक्त दे रक्त दे के आयोजक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि युवा बोलेगा मंच की टीम हमारा समय-समय पर सहयोग करती रहती है बढ़ चढक़र भाग लेती है। 
युवा बोलेगा मंच के घरौंडा के सचिव प्रवीण वर्मा ने कहा कि रक्त से बडा दान कोई नही है जिससे उक मरते व्यक्ति को जीवन मिलता है। रक्तदान को महादान भी कहा गया है। समय समय पर मंच के युवा साथी रक्त दान शिविरों मे रक्त दान अपना योगदान दे रहे हैं। हमारे कई साथी घरौंडा से पानीपत रक्त दान करने के उद्देश्य ये यहां आये हैं। आज हमें बहुत अच्छा लगा है ब्लड डोनेशन कर और हम सभी युवाओं से प्रार्थना करते हैं कि वह नशे की ओर ना जाकर ऐसे सराहनीय कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लें ताकि किसी गरीब की जान हमारे ब्लड से बच सके और ब्लड डोनेशन जरूर करें। युवा बोलेगा मंच के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सेठी ,महिला सचिव सुनीता रानी, रीतू आर्य, राम गोपाल, भूपेंदर यादव ,आर्यन रोहिला मौजूद रहे। 

Friday, 29 December 2017

सरकार के पास पैसा बहुत है मगर जनता के कामों के लिये नही: तंवर

नोवे दिन का भी जारी रहा अंडरपास के मांग पर धरना।

कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे समर्थन देने।

तरावड़ी/ घरौण्डा: प्रवीण कौशिक


शहरवासियों व युवा बोलेगा मंच का अंडरपास की माँग को लेकर चल रहे धरने का आज नोवे दिन भी जारी रहा। और आज धरने स्थल को समर्थन देने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे। धरने स्थल पर सेंकडो की संख्या में प्रदर्शनकारीयो ने पहुँच कर प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा मंचो सं हजारों घोषणाये करना आसान है मगर उन पर अमल करना मुश्किल होता है। उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को आडे हाथों लेते हुये कहा कि जब घुडसवार ही सही नही होगा तो घोडे मे उस पर चढ जायेगें।  सरकार बार बार कहती है कि सरकार के पास पैसा बहुत है जो जनहित के काम न आये ओर जनता के काम ना आये उस पैसे का क्या फायदा। कि युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने कहा कि 18 मार्च 2012 का दिन था जब मैं घरौंडा रेलवे अंडरपास की लड़ाई लड़ रहा था, और उस समय लोकसभा सदस्य अरविंद शर्मा घरौंडा आए हुए थे और तब सांसद अरविंद शर्मा के पास तरावड़ी से अंडरपास के लिए चल रही लड़ाई में 3 आदमी भी मिलने आये थे लेकिन अंडरपास का मामला आज तक नही सुलझा। वही समर्थन देने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि इस धरने पर कांग्रेस का पूरा समर्थन रहेगा, और जिस तरह भी युवा बोलेगा मंच के प्रदेश प्रधान जेपी शेखपुरा का जैसा भी आगे फैसला होगा उसमे भी कांग्रेस समर्थन देने आएंगे। वही मौजूद करनाल हल्का प्रभारी साहिल गिरधर और  नीलोखेड़ी अध्यक्ष हरीश मदान ने कहा कि विधायक साहब शहर में दिन-प्रतिदिन खुला दरबार लगा रहे है और यहाँ सेंकडो लोग अपनी समस्या लेकर बैठे है हम पूछना चाहते है कि क्या ये लोग तरावड़ी से नही है क्या। इस मौके पर दर्शनलाल, अशोक बंसल, सतीश के साथ युवा बोलेगा मंच के करनाल विधानसभा प्रभारी साहिल गिरधर, निलोखेड़ी हल्का अध्यक्ष हरीश मदान, उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा, गौरव रावल, रिषभ, राजेश पधाना, स्यामलाल, शुभम, हेप्पी कामरा व अन्य मौजूद रहे।

Thursday, 28 December 2017

घरौंडा नगरपालिका की पार्षदों की बैठक -157 कार्यो पर लगभग 24 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाने पर मुहर

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का भी प्रस्ताव पास 

घरौंडा: प्रवीण कौशिक 
आखिरकार 9 महीने बाद घरौंडा नगरपालिका की पार्षदों की बैठक आज हो ही गई।  नगरपालिका पार्षदों की बैठक नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में शहर व वार्डो में 157 कार्यो पर लगभग 24 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाने पर मुहर लगाई गई। वहीं शहर के वार्ड नं0 तीन में दो करोड़ की लागत से पार्क व अन्य शहर में तीन पार्क स्वर्ण जयंती के नाम से बनाने की प्रपोजल पास की गई। 41 नक्शे तथा 129 नाम परिवर्तन किए गए। बैठक में दो मनोनित पार्षदों सहित 16 पार्षदों ने हिस्सा लिया।
वीरवार को नगरपालिका के पार्षदों की एक बैठक 11 बजें नपा मीटिंग हाल में बुलाई गई। बैठक के शुरूआती दौर में मनोनीत पार्षद गुलाब धीमान की धर्मपत्नी की मृत्यु पर शोक जताया गया। बाद में शहर के 17 वाडऱ्ो मेें होने वाले विकास कार्यो पर चर्चा की गई। जिसमें सभी वार्डो के विकास कार्यो पर मुहर लगाई गई। अधिकारियों के अनुसार शहर व सभी वार्डो में विकास कार्य करवाने के लिए लगभग 24 करोड़ का बजट पास किया गया। बैठक में सर्वस मति से 129 नेम ऑफ चेंज व 21 नक्शों को पास किए गए। नगरपालिका की आमदनी बढ़ाने पर ाी विचार-विमर्श किया गया और शहर के वेंकट हालों, निजी स्कूलों व गार्डनों से कूड़ा-कर्कट उठाने के लिए प्रति माह एक हजार लेने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं प्राइमरी व प्ले स्कूलों से प्रतिमाह पाच सौ रूपए लिए जाएंगे।
शहर में बनेंगे चार नए पार्क-
शहर के वार्ड नं. तीन में लगभग दो करोड़ की लागत से रेलवे विभाग की जमीन में पार्क बनाया जाएगा। वहीं वार्ड नं0 चार में पुरानी तहसील तथा पशु अस्पताल में स्वर्ण जंयती पार्क बनाने तथा वार्ड नं0 16 में भी पार्क बनाया जाएगा।
ऊंचा रहे हमारा राष्ट्रीय ध्वज-
पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। शहर के हर्बल पार्क में लगभग 150 फीट से ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा।
लगेंगे वेलकम गेट-
शहर को सौंदर्यकरण बनाने के लिए लगभग आधा दर्जन वेलकम गेट लगाए जाएंगे। जिसमें शहर की एंट्री पर कैमला, अराईपूरा, हसनपूर, मलिकपूर, फुरलक, बसताड़ा व डिंगरमाजरा रोड़ पर वेलकम गेट लगाए जाएंगे।
निजी गार्डनों व वेंकट हालों ने देनी होगी फीस-
शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगरपालिका ने वेंकेट हालों, गार्डनों, अस्पतालों, निजी स्कूलों व बैंकों से भी डोर-टू-डोर कूडा कॉलेक्शन किया जाएगा। लेकिन इसकी एवज में वेंकटहाल, गार्डनों व निजी अस्पतालों ने एक हजार रूपए प्रतिमाह नगपालिका को देना होगा। वहीं प्राइमरी व प्ले स्कू लों ने पांच सौ रूपए प्रतिमाह देना होगा।
बाईपास की प्रपोजल तैयार-
मलिक पूर से हाईवे जाने वाले गंदे नाले पर बाईपास बनाने की भी नगरपालिका ने प्रपोजल तैयार कर ली है। जिसके लिए नपा से पब्लिक हेल्थ से बीस हजार गज जमीन लेने का प्रस्ताव पास किया है। अधिकारियों के अनुसार विभाग से जमीन शीघ्र ही तबदील होने के बाद बाईपास का कार्य शुरू हो जाएगा।
क्या कहते है नपा प्रधान-
नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ने बताया कि शहर में लगभग 24 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। बैठक में 129 नेम चेंज व 41 नक्शें पास किए गए। वही शहर में लगभग चार पार्क सहित लगभग आधा दर्जन वेलकम गेट लगाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के हर्बल पार्क में लगभग 150 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की भी स्वी


कृति दी गई है।
ये रहे बैठक में मौजूद-
बैठक में  नपा उपप्रधान कंवलजीत सिंह, नपा सचिव देवेंद्र नरवाल, पालिका अभियंता अक्षय कुमार, कनिष्ठ अ िायंता नवीन कुमार, पार्षद अमरीक सिंह, जयभगवान, रामसिंह, ओंकारदत्त शर्मा, विकास शर्मा, पंकज गुलाटी, जयनारायण, गुलाब धीमान, रजनी चुघ, बबली देवी, उषा देवी, प्रोमिला देवी, शीला देवी, राजबीर कौर ने हिस्सा लिया।


इन्द्री--कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार


इन्द्री, 28 दिसम्बर AMIT SAROHA
: कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वीरवार को इन्द्री के गांव कुुंजपुरा में कांग्रेस का 133वां स्थापना दिवस  मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुंजपुरा ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश सचिव मुनीश परवेज राणा ने शिरकत की। पार्टी के 133 वर्ष पूरे होने पर लोगों में मिठाई बांटी गई। वक्ताओं ने पार्टी के गौवरशाली इतिहास को याद किया। प्रदेश सचिव मुनीश परवेज राणा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और 70 वर्षो में देश को विकास के शिखर पर खड़ा किया। देश में कांग्रेस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस का इतिहास शहादत से भरा रहा है। इस पार्टी के दो प्रधानमंत्रियों ने अपना बलिदान देश की अखंडता और आतंकवाद के खिलाफ दिया। इस मौके पर संगठन सचिव राजकिरण सहगल ने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबो का भला किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। यही कारण है कि आज का इतिहास स्वर्णिम रहा है। इस अवसर पर मामूराम कुंजपुरा, सुरेन्द्र, धर्मवीर, जावेद राणा, अशोक कुमार, कर्ण, रवि, सागर, अमित, सुनील, खुशहाल, सोनित माल्या, गौरव शर्मा, विनू, बंटी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।




जबरजसत आरक्षण संघर्ष समिति की मिटिंग--सदियो से जनता को सरकारों एवं साहुकारों द्वारा फूट डाल करके लूटने का काम किया है।

करनाल 28 दिसम्बर : 
आज किसान भवन करनाल में जबरजसत आरक्षण संघर्ष समिति की मिटिंग हुई। मिटिंग की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगबीर सिंह जागलान ने की। उन्होंने मीटिंग में बोलते हुए कहा है कि सदियो से जनता को सरकारों एवं साहुकारों द्वारा फूट डाल करके लूटने का काम किया है। जिससे  कमाऊ लोग भी उस फूट में फस करके अपना सब कुछ लुटाते आए हैं। आज की सरकारें भी इसी प्रकार से फू ट डालो राज करो की नीति पर जो कि अंग्रेजो ने अपनाई थी चल रहे हैं, जिससे आम जनता बिरादरियों में बंट कर एक दूसरे के साथ लड़ती रहती हैं। आज इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है जैसे राजकुमार सैनी बैकवर्डों को बहका रहे हैं व यशपाल मलिक जाटों को बहका रहे हैं ये दोनों ही सरकार के सोची समझी चाल के तहत कार्य कर रहे हैं एक शिक्षा मंत्री बनना चाहता है दूसरा मुख्यमंत्री बनना चाहता है। इसका उदाहरण चौ. छोटू राम के जन्म दिन पर 24 नवम्बर को मनाया जाता है जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी उसके बाद राजकुमार सैनी की रैली 26 नवम्बर के साथ ही जोड़ दिया गया ताकि दोनों रैलियां एक जींद में दूसरी यशपाल मलिक ने जसिया रोहतक में आयोजित की। केन्द्र सरकार की तरफ से दोनों रैलियों में अपने केन्द्रीय मंत्री को भेजा गया और जिससे सरकार के मंत्रीयों द्वारा समाज को बांटने का काम किया गया। जिसका प्रमाण यह है कि यशपाल मलिक ने जाट शिक्षण संस्थान रोहतक में खोलना चाहता है, मलिक को चाहिए था कि ऐसी जगह यह शिक्षा संस्थान खोला जाए जहां इसकी जरूरत हो, रोहतक पहले से ही शिक्षा का हब है।  लेकिन जी.टी. रोड़ बैल्ट अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, समालखा, सोनीपत पर भी खोला जाने की ज्यादा जरूरत होते हुए भी रोहतक में खोला जा रहा है। यह सब काम आरक्षण में जो चंदा इक_ा हुआ था उसका गोलमाल करने के लिए व राजनैतिक साजिश के साथ किया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि आज तक यशपाल मलिक ने किसी भी आयोग व हाईकोर्ट में किसी में भी कोई कार्यवाही की गई न ही जेलों में बंद बच्चों को मिलने गये ना ही उनकी कोई आर्थिक रूप से सहायता दी गई जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह समाज को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। इसी प्रकार ही राजकुमार सैनी जो जाट समाज कि खिलाफ बार-बार बोल कर आपसी भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं जो कि हमारे हरियाणे के लिए बड़ी समस्या पैदा कर रही है। यदि राज कुमार सैनी जी आरक्षण के इतने ही खिलाफ हैं तो यह आजतक नहीं बोलते कि बीसीबी में 11 प्रतिशत का फायदा केवल अहीर व सैनी ज्यादा उठा रहे हैं जबकि बीसीबी में 29157 सीटों में से 22235 सीटों में आरक्षण का फायदा दो ही जाति उठा रही हैं, बाकि जातियों में निम्रलिखित हैं- गुर्जर 4160, मेव 2336, जबकि 1990 में गुरनाम आयोग के सामने अहीरों ने लिख कर दिया था  कि हम भी जबरजसत (जाट, बिश्रोई, रोड़, जट सिक्ख, त्यागी) के समान किसान हैं हमें आरक्षण दिया जाये। राजकुमार सैनी बीसीबी के आरक्षण पर जो 11 प्रतिशत है और सरकार ने 12.5 प्रतिशत के हिसाब से नौकरियां दी हुई हैं उनके खिलाफ सैनी साहब क्यों नहीं बोलते। सरकार ने पत्र संख्या 22/90/2016-1 जीएस-3 दिनांक 14-12-2017 पिछड़े आयोग को लिखा है यह समाज को तोडऩे की एक साजिश दर्शा रही है जबकि सरकार सबसे पहले जातिगत व आर्थिक आधार पर जनसंख्या 2011 के आंकड़ें देने चाहिए थे। .5 प्रतिशत जाति के आंकड़े दिए गये हैं जिन के नाम ही नहीं लिखे गये। ऐसे लगभग 1200 लोग है जिनकी कोई जाति नहीं है। क्या सरकार को इनकी जाति का पता नहीं है जबकि सरकार नौकरी कर रहे लोगों ने यह जल्दबाजी में भेदभाव की वजह से यह रिर्पोट पेश की है। इसलिए सरकार को जनता के सामने स्पष्ट बताना चाहिए कि कौन किस बिरादरी से कितने-कितने लोग सरकारी नौकरियों में हैं। इससे पूरे हरियाणें में असमंजस की स्थिति है कि सरकार जनता से कुछ छुपा रही है। इससे जनता में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि जेलों में सभी लडक़ों को रिहा किया जाए व सामाजिक भाई-चारे को तोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाए।
मिटिंग में मुख्य रूप से सेवा सिंह आर्य, कबूल सिंह, ईश्वर सिंह खरब, जगदीश चौधरी, रणधीर सिंह मैहला, कैप्टन जय सिंह बिश्रोई, बलबीर सिंह, नेकी राम रायपुर, रघुबीर फौजी रायपुर, सुलतान सिंह खेड़ा, स.मलूक सिंह, नरसिंह, ईश्वर सिंह, ईसम सिंह सन्धु, स. कुलदीप सिंह बब्बर, स. गुलजार सिंह, लखपत राय शास्त्री आदि उपस्थित रहे। 

हरविंद्र कल्याण--बीजेपी सरकार आने के बाद हल्का घरौंडा विकास पथ पर दौड़ रहा है

घरौंडा : parveen kaushik
हैफेड चेयरमैन एवं विधायक

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंतोदय के मंत्र के साथ कार्य कर रही है। जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों तक पहुंचाना होता है और इसी विचार को लेकर यह संगठन दस लोगों से शुरू हुआ था, जिसमें 10 करोड़ लोग शामिल है। केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास वाली सोच के साथ कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है कि आज देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। 
 विधायक हरविंद्र कल्याण बुधवार को गांव फुरलक व उपली में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचनें पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्राम पंचायत फुरलक व उपली ने विधायक के समक्ष कुछ मांगें भी रखी। विधायक ने ग्रामीणों की सभी मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं गांव की बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों ने मनरेगा मजदूरी, राशन कार्ड, पेंशन संबंधी कई समस्याएं भी रखी। जिनके समाधान को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने विधानसभा घरौंडा को यतीम बना दिया था। कांग्रेस ने हरियाणा नम्बर वन का नारा तो दिया, लेकिन वह सिर्फ उनके अपने चहेते क्षेत्रों के लिए था। जबकि घरौंडा क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी नही लग पाई थी। लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद हल्का घरौंडा विकास पथ पर दौड़ रहा है। कुटेल युनिवर्सिटी, आईटीआई, एसटीपी प्लांट, पीएचसी से लेकर कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुके है। जिन सड़कों के कभी गड्डे नही भरे जाते थे, आज वे 18-18 फुट चौड़ी हो गई है। यह सिर्फ बीजेपी की विकास वाली सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों में वंशवाद की राजनीति होती आई है। जो पहले मुख्यमंत्री है, उसका पुत्र की अगला मुख्यमंत्री बनेगा। लेकिन बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता अपनी मेहनत व संगठन के प्रति समर्पण कर किसी भी बड़े पद को हासिल कर सकता है। जिसका जीता जागता उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करती है। 
इस मौके पर बीडीपीओ राजेश शर्मा, पंचायती राज एसडीओ केजी गोयल, सरपंच रणजीत खोराखेड़ी, सरपंच दिलबाग उपली, सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार हरिसिंहपुरा, रोहित भंडारी, संजीव सैनी आदि मौजूद रहे। 

Tuesday, 26 December 2017

शोएब आलम--जनता भाजपा के राज में त्राहि त्राहि कर रही है। भाजपा ने झूठ की राजनीती की है। बेरोजगार भटक रहे हैं:

आप की रथ यात्रा कोहण्ड से शुरू

      लोगों के भारी जन समर्थन से विपक्षी
घबराए : संधू
घरौंडा: प्रवीण कोशिक
   आम आदमी पार्टी ने 25 दिसम्बर से घरौंडा हल्के में बदलो हरियाणा रथ यात्रा शुरू की हुई है।। इसी कड़ी में 25 को दर्जन भर गांवों का दौरा कर लोगो को जोड़ा। जहां भारी समर्थन मिला। आज प्रदेश सह संगठन मंत्री शोयब आलम के नेतृत्व ने घरौंडा शहर में रथ यात्रा चलाई। जहां नई अनाज मंडी, रेलवे रोड,मेन बाजार व् अन्य स्थानों पर लोगो से भरपूर समर्थन मिला। शोयब ने कहा कि जनता भाजपा के राज में त्राहि त्राहि कर रही है। भाजपा ने झूठ की राजनीती की है। बेरोजगार भटक रहे हैं।। इस मौके पर लोक सभा प्रभारी अनूप संधू ने साफ किया कि लोगो के भारी जन समर्थन से विपक्षी घबरा गए है। लोगो का समर्थन आप को मिल रहा है।इस मौके और स्प्ष्ट किया गया कि घरौंडा के जे पी शेखपुरा का आप से कोई सम्बन्ध नही है। वो पार्टी में नही है। 
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही बदलो हरियाणा रथ यात्रा खंड घरौंडा के गांव कोहण्ड 25 दिसम्बर  से शुरू हुई। लोकसभा प्रभारी अनुप संधू की अगुवाई मे यह रथ यात्रा शुरू हुई। संधू ने बताया कि यह यात्रा दिसम्बर माह मे हरियाणा भर मे शुरू हो चुकी है। आज घरौंडा हल्के इसकी शुरूआत कोहण्ड गांव से की जा रही है। जो  हल्के के सभी गांव तक जायेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे पार्टी को मजबुत करना व जनता को पार्र्टी की जनहित नीतियों से अवगत कराना है। जब से यात्रा प्रदेश मे चली है लोगों का रूझान पार्टी की तरफ बढा है ओर लोगों का समर्थन मिल रहा है । जिससे विपक्षीयों के चेहरों पर चिन्ताओं की रेखायें नजर आने लगी है। घरौंडा मे आज जैसी ही यहां लोगों को पता चला कि आप पार्टी वाले रथ यात्रा चला रहें हैं काफी लोग पार्टी के सम्पर्क मे आये हैं। घरौंडा हल्के मे यह यात्रा 27 दिसम्बर तक चलेगी। ओर प्रत्येक गांव तक पुहंचेगी। इस मोके पर जिला करनाल अध्यक्ष अमित कुमार, राजबीर शर्मा झींवरहेडी, घरौंडा ब्लाकाध्यक्ष प्रेम सामरा, जिला सोशल मिडिया प्रभारी गौरव गोयल,घरौंडा हल्के के संगठन मंत्री रजनीश सैन,मजदुर सैल अध्यक्ष जिले सिंह,संगठन मंत्री राज कुमार, इसराना अध्यक्ष आजाद सिंह,संजीव गोयल,संदीप फरीदपुर,अध्यक्ष असंध अनिल पांचाल, विजय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कल्याण--मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जनहित के अनेकों विकास कार्य पूरे किए

करनाल 26 दिसम्बर, PARVEEN KAUSHIK



घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि  ग्रामीण अंचल में युवाओं में शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा व्यायाम शालाएं व खेल स्टेडियम बनाये जा रहे है ताकि युवा अपनी उर्जा को सही दिशा में प्रयोग करें। इसी कड़ी में विधायक मंगलवार को गांव सोहाना तथा नबीपुर में करीब 68 लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो व्यायामशालाओं का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। 
विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को बने 3 साल से ऊपर का समय हो गया है, इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जनहित के अनेकों विकास कार्य पूरे किए हैं। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है और इसी के दृष्टिगत हर क्षेत्र में एक समान विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है,विकास कार्यो के तहत जो भी धन स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरा का पूरा धरातल पर लग रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्याे के लिए सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। गांवों में भी शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो,इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते आज प्रदेश प्रगति की नई बुंलदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन लाभान्वित हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण घरौंडा क्षेत्र काफी पिछड़ गया था,लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए है,जिनका परिणाम सामने आने लगा है। घरौंडा क्षेत्र में  विकास कार्यो के दृष्टिगत यमुना की तलहटी वाले गांवों से जुड़ी 10 में से 8 सडक़ों का जल्द ही सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। यही नहीं क्षेत्र में राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के दृष्टिगत गांव चोरा,मोहिदीनपुर,ढाकवाला गुजरान तथा शेखपुरा जागीर में स्कूलों को अपग्रेड करवाया गया है। इसके अतिरिक्त घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे है,जिनमें से अधिक्तर को पूरा कर लिया गया है और शेष को जल्द पूरा करवाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए घरौंडा में कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना करवाई गई है,जिससे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे। ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो ,इसके लिए उनके घर द्वार पर ही मोबाईल एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सेवा पहुचांई जा रही है।  
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज रामफल,एसडीओ नारायण दत्त,ग्राम सरपंच सोहाना जगबीर कुमार,मंडलाध्यक्ष जोगेन्द्र राणा, हरि सिंह शेखुपुरा,परमवीर,राजपाल डबरकी,संजय नबीपुर,संदीप ढाकवाला,एडवोकेट धीरज खरकाली,कमलजीत,ईश्वर,जगदीश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Monday, 25 December 2017

आप की रथ यात्रा कोहण्ड से शुरू


लोगों का समर्थन मिल रहा है । जिससे विपक्षीयों के चेहरों पर चिन्ताओं की रेखायें नजर आने लगी

घरौंडा: प्रवीण कोशिक
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही बदलो हरियाणा रथ यात्रा आज खंड घरौंडा के गांव कोहण्ड से शुरू हुई। लोकसभा प्रभारी अनुप संधू की अगुवाई मे यह रथ यात्रा शुरू हुई। संधू ने बताया कि यह यात्रा दिसम्बर माह मे हरियाणा भर मे शुरू हो चुकी है। आज घरौंडा हल्के इसकी शुरूआत कोहण्ड गांव से की जा रही है। जो  हल्के के सभी गांव तक जायेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे पार्टी को मजबुत करना व जनता को पार्र्टी की जनहित नीतियों से अवगत कराना है। जब से यात्रा प्रदेश मे चली है लोगों का रूझान पार्टी की तरफ बढा है ओर लोगों का समर्थन मिल रहा है । जिससे विपक्षीयों के चेहरों पर चिन्ताओं की रेखायें नजर आने लगी है। घरौंडा मे आज जैसी ही यहां लोगों को पता चला कि आप पार्टी वाले रथ यात्रा चला रहें हैं काफी लोग पार्टी के सम्पर्क मे आये हैं। घरौंडा हल्के मे यह यात्रा 27 दिसम्बर तक चलेगी। ओर प्रत्येक गांव तक पुहंचेगी। इस मोके पर घरौंडा ब्लाकाध्यक्ष प्रेम सामरा, जिला सोशल मिडिया प्रभारी गौरव गोयल,घरौंडा हल्के के संगठन मंत्री रजनीश सैन,मजदुर सैल अध्यक्ष जिले सिंह,संगठन मंत्री राज कुमार, इसराना अध्यक्ष आजाद सिंह,संजीव गोयल,संदीप फरीदपुर,अध्यक्ष असंध अनिल पांचाल, विजय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

पनौड़ी रोड स्थित सरकारी राशन की दुकान में चोरी, 133 कट्टे गेंहूं हुआ चोरी



घरौंडा: प्रवीण कोशिक
रविवार रात चोरों ने पनौड़ी रोड स्थित सरकारी राशन की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए 133 गेहूं के कट्टो पर हाथ साफ कर दिया। डिपो होल्डर ने घटना की सूचना पुलिस व खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फूड सप्लाई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। 
रविवार की रात डिपो होल्डर अशोक कुमार पनौड़ी रोड़ पर स्थित डिपो को देर शाम ठीक प्रकार से बंद करके घर गया था। सोमवार की सुबह डिपो होल्डर के भाई श्रवण कुमार के पास दुकान का शट्टर खुले होने की सूचना दी। जब डिपो होल्डर अशोक कुमार दुकान पर पहुंचा तो डिपो में रखे सैंकड़ों कट्टे गायब देख हक्का-बक्का रह गया। डिपो होल्डर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस व खाद्य-आपूर्ति अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचें। डिपो होल्डर अशोक कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम को दुकान ठीक से बंद करके गया था। सोमवार सुबह किसी राहगीर ने उसे शटर खुला होने की जानकारी दी। जब वह यहां पहुंचा तो शटर पर लगे दोनों ताले कटे हुए थे और अंदर रखे गेहूं के 133 कट्टे गायब थे। मामले की सूचना पुलिस व फूड सप्लाई अधिकारियों को दी है। 
खाद्य-आपूर्ति इंस्पेक्टर का कहना है कि अशोक कुमार के डिपो से गेहूं चोरी होने की सूचना मिली थी। डिपो होल्डर पर 253 कट्टे गेहूं भेजी गई थी। जिसमें से 133 कट्टे कम मिले है, जबकि लगभग 75 कट्टे एलुमिनियम गेट के पीछे रखे हुए थे। जिन पर चोरों का ध्यान नही गया। अभी दुकान में केवल 84 कट्टे बचे हुए है। पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।




कपडा व्यापारी का अपहरण, मारपीट कर आटो से फैका

कपड़ा व्यापारी के पुत्र एवं पार्षद के भाई को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण
घरौंडा: प्रवीण कोशिक


शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी के पुत्र एवं पार्षद के भाई को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के पुत्र के साथ मारपीट की और लूटपाट करने के बाद क्राउन सिटी में फेंक कर फरार हो गए। होश में आने पर वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
रविवार की देर रात मेन बाजार स्थित प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी वीरभान का पुत्र एवं वार्ड नं. 15 से पार्षद पंकज गुलाटी का भाई प्रवीन गुलाटी सैर करने के लिए घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, जैसे ही वह दिल्ली चुंगी पर पहुंचा तो एक ऑटो चालक ने उसे रोका और एड्रेस पूछने लगा और जैसे ही प्रवीन ने उनको एड्रैस को लेकर बातचीत शुरू की तो पहले से ही थ्री व्हीलर में बैठे दो अन्य व्यक्तियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे ऑटो में खींच लिया। ऑटो चालक ने जीटी रोड़ पर पानीपत की तरफ ऑटो दौड़ा दिया और ऑटो सवार लोगों ने प्रवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। अपहरणकर्ताओं ने प्रवीन का मोबाइल फोन भी लूट लिया और उसे क्राउन सिटी के पास चलते ऑटो से बाहर फेंक कर फरार हो गए। जब प्रवीन को कुछ देर बाद होश आया तो किसी बाइक चालक की सहायता से वह अपने घर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। पार्षद पंकज गुलाटी ने बताया कि उसका भाई प्रवीन देर रात तक घर नही पहुंचा था। जब उसको फोन किया गया तो वह भी बंद आ रहा था। प्रवीन की आस पास बहुत ही ज्यादा तलाश की गई, लेकिन जब प्रवीन घायल अवस्था में घर पहुंचा तो पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया। प्रवीन ने उन्हें ऑटो चालक द्वारा अपहरण करने व लूटपाट करने की घटना बताई। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई का ईलाज करवाया। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। 
वर्जन-
वार्ड नं. 15 निवासी प्रवीन कुमार के परिजनों ने लूटपाट व अपहरण को लेकर शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। -बलवान सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा। 

Sunday, 24 December 2017

प्रधान वकील सिंह ऐंचला व दिलबाग लाठर बने प्रोपर्टी डीलर ऐसोसिएशन के उपप्रधान



घरौंडा, 24 दिसम्बर : प्रवीण कौशिक

प्रोपर्टी डीलर ऐसोसिएशन घरौंडा का चुनाव रविवार को सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। रविवार दोपहर बाद संस्था के अध्यक्ष मदन राणा के कार्यालय में सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में संस्था के पूर्व प्रधान सुरेश फौजी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा प्रस्तुत किया व इसके बाद सदस्यों के बीच प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से वकील सिंह ऐंचला को, उप प्रधान के पद के लिए डिंगर माजरा निवासी दिलबाग लाठर को व महासचिव के पद के लिए सुभाष वर्मा को नियुक्त किया।  बैठक में प्रोपर्टी डीलर ऐसोसिएशन के सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने को लेकर व क्षेत्र के सभी विवादों को आपसीभाईचारे व प्यार से निपटाने की बात कही। इस अवसर पर संरक्षक मदन राणा, उप संरक्षक सुरेन्द्र बैनिवाल, पूर्व प्रधान गुरनाम सिंह, सुरेश फौजी, राजेन्द्र बसताड़ा,  रमेश राणा, सुरेश धीमान, सरपंच जगरूप संधू, रामनिवास, कर्मवीर गुप्ता, रोमी विकास भंडारी, सुभाष चोपड़ा, राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

राइस मिल मालिक अगर 40 गज जमीन दे तो तुरंत शुरू होगा अंडर ब्रिज का निर्माण :- कबीरपंथी


बोलें - मैं खुद तरावडी निवासी, समझता हूं अंडर ब्रिज की जरूरत।
तरावड़ी-प्रवीण कौशिक


 तरावड़ी नीलोखेड़ी हलके के विकास की बात की जाए तो विधायक भगवान दास कबीरपंथी द्वारा नीलोखेड़ी में विकास करवाने का प्रयास सबसे ऊपर रहा है अपने अथक प्रयासों और मेहनत से विधायक ने कई पुरानी मांगों को नीलोखेड़ी में पूरा करवाया । तरावड़ी में राजकीय कालेज का निर्माण, तरावड़ी से सौंकड़ा सडक़ फोरलेन, गंदे पानी की ड्रेन को कवर करना, बादशाई पुल से बाईपास का निर्माण, लल्याणी पुलिया को चौड़ा करना और अन्य कई बडी महत्वपूर्ण मांगों को विधायक ने पूरा करवाया। पर इस सब मांगों में से ऐसी ही एक मांग तरावड़ी में स्थित रेलवे अंडर ब्रिज की रही जिसे चुनावों से पहले उठाने वाले भी विधायक कबीरपंथी रहे और अपनी चिर-परिचित कार्यशैली से उन्होंने इस मांग को प्रयास कर सिरे चढ़ा दिया और 2015 में हुई नीलोखेड़ी विकास रैली में माननीय मुख्यमंत्री जी से इस अंडर ब्रिज की मांग की जिसे मुख्यमंत्री  ने स्वीकार किया और तरावड़ी शहर में अंडर ब्रिज बनाने का वादा जनता से किया गया । इसके बाद विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने निरंतर अपने प्रयास जारी रखे और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रेलवे से ब्रिज की ड्रॉइंग फाइनल करवा सरकार से 7 करोड रुपये पास करवाएं। परन्तु जिस जमीन पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित हुआ वहां स्थित जमीन के एक 40 गज टुकड़े ने शहरवासियों के लिए अहम इस प्रोजेक्ट में रोड़ा अटका दिया, एक राइस मिलर ने जहां पहले वायदा किया की जमीन अंडर ब्रिज बनाने के लिए दे दी जाएगी पर मौके पर जमीन का ना मिल पाना इसमें रुकावट बन गया।
इसके बाद भी विधायक कबीरपंथी ने अपने प्रयास जारी रखें और कई बार इस जमीन को हासिल करने के लिए या फिर कोई अन्य विकल्प खोजने के लिए अधिकारियों से बैठकें की जिसमें विकल्प खोजें जा रहे । जब विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब यह मांग शहरवासियों ने उनके समक्ष रखी उसी दिन से उनका प्रयास अंडरब्रिज बनवाने का रहा । विधायक ने बताया कि वह खुद तरावड़ी वासी है और अंडरब्रिज की जरूरत को समझते है इसलिए पिछले 5 वर्षों से वह दिल्ली और चंडीगढ इस ब्रिज को बनवाने के लिए चक्कर लगाते रहें है। विधायक ने कहा कि सरकार बनने से पहले ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया जिसमें बहुत से अटकलें आयीं, एक ओर तो यह भी सुनने को मिला कि इस तरह का प्रोजेक्ट कभी बनाया नहीं गया पर फिर भी उनके द्वारा अपनी सरकार में प्रयास कर अलग से सीनियर नक्शानवीस उपलब्ध करवा ड्राइंग का काम पूरा करवाया गया और रेलवे से मंजूरी भी ले ली गई। साथ ही सरकार से इस ब्रिज के निर्माण में आने वाली लगभग 7 करोड़ के राशि भी सेंक्शन करवाई गई। विधायक ने बताया कि उन्होंने अंडरब्रिज निर्माण के लिए अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोडी है पर एक राइस मिलर की 40 गंज जमीन की वजह से यह निर्माण रुका हुआ हैं अगर यह जमीन उपलब्ध हो जाए तो अंडरब्रिज का निर्माण तुरन्त प्रभाव से शुरू करवा दिया जाएगा।

तरावड़ी---अंडरपास की माँग को लेक र धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन में प्रवेश



तरावड़ी: प्रवीण कौशिक
अंडरपास की माँग को लेकर शहरवासियों और युवा बोलेगा मंच द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने स्थल को मुल्तानी महासभा, रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन और नम्बरदार एसोसिएशन के समर्थन मिला।  आज धरने स्थल पर प्रसाशन के खिलाफ जमकर जोरदार नारेबाजी की और अंडरपास बनवाने की मांग पूरी करने को अपील की। इस दौरान समर्थन में आए नम्बरदार एसोसिएशन के महासचिव रामसिंह नम्बरदार ने कहा कि अगर पूरा तरावड़ी शहर इस अंडरपास बनने के हक में है तो सरकार को क्या परेशानी है, आखिर सरकार जनता के सुख के लिए ही तो बनी है। इसी दौरान समर्थन करते रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन के विनय गर्ग, युवा मुल्तानी सभा के अध्यक्ष मुकेश सचसेवा और स्वच्छ पर्यावरण समिति के चरणदेव कामरा ने कहा कि अंडरपास न होने की वजह से तरावड़ी की जनता परेशान है, प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन प्रसाशन गहरी नींद में सोया हुआ है। वही मौजूद पूर्व नपा अध्यक्ष ने कहा जब तक अंडरपास नही बनता, हम तब तक यही बैठे हैं। युवा बोलेगा मंच के नीलोखेड़ी अध्यक्ष हरीश मदान ने कहा कि सुनने में आया है कि विधायक साहब युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्तायों से नही मिलना चाहते। आखिर क्यों, क्या युवा बोलेगा मंच कोई आतंकी संगठन है। करनाल विधानसभा प्रभारी साहिल गिरधर ने कहा कि विधायक साहब हमारी परवाह न करके तरावड़ी की जनता की तो परवाह करले। इस मौके पर करनाल एन.जी.ओ. से प्रितपाल सिंह, दर्शन लाल रहेजा, मनोज मल्होत्रा, टोनी पाहुजा, राधेश्याम, सतीश सरदाना, मोहित, हंसराज, विपिन कुकरेजा, संजय सेतीया, चरनदेव कामरा, राजेश, अमरदीप सिंह, ओंकार सिंह, यशपाल सिंह के साथ युवा बोलेगा मंच से शुभम बजाज, दीप बजाज, सवनीत, गौरव, लवली गिरधर, लवप्रीत, मठारू, अमन, प्रिंस व अन्य मौजूद रहे।

आप की रथ यात्रा कोहण्ड मे आज



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आम आदमी पार्टी की बदलो रथ यात्रा घरौंडा के गांव कोहंड मे 25 दिसम्बर को प्रवेश कर रही है। उक्त जानकारी आप के प्रवक्ता ने देते हुये बताया कि रथ यात्राा को जन समर्थन मिलने से भाजपा व अन्य दलों मे बौखलाहट स्प्ष्ट रूप से देखी जा रही है। 

सूबेदार शहीद प्रगट सिंह के परिवार को करेंगे ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित : शांडिल्य

केंद्र सरकार 1 करोड़ व राज्य सरकार 50 लाख की आथिक सहायता दें

करनाल: प्रवीण कौशिक

ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख््त के प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए करनाल के रम्बा गांव के सूबेदार प्रगट सिंह की शहादत को याद करते हुए एक विशेष् भेट ते हमारे संवाददाता से कहे व सूबेदार शहीद प्रगट सिंह के परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ व राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम मोदी व सीएम खट्टर को पत्र लिखा और मांग की शहीद के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व शहीद के बच्चों की शिक्षा पूरी उम्र के लिए मु त की जाए।  

वीरेश शांडिल्य ने कहा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) जल्द शहीद प्रगट सिंह के परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा। शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ स त रवैया तैयार करना चाहिए । उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजे एक दिन एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और माँ भारती का कर्ज चुकाया जा सकें ।

जगत गुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती जी मानवतावादी, राष्ट्रवादी व जीव कल्याण के कार्यों के लिए पूरी दूनिया में जाने जाते हैं-कल्याण


गुरू ब्रहमानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


जगत गुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती जी के 110वें जन्मदिवस पर हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा के अलग-अलग गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों के साथ जगत गुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए व हवन यज्ञों में आहूति दी। 
रविवार को हैफेड़ चेयरमैन व विधायक विधानसभा के गांव कलहेड़ी, अलिपूर खालसा, कैमला, बसताड़ा, कुटेल व शेखपूरा जागीर पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में विधायक हरविन्द्र कल्याण शामिल हुए व गुरू ब्रहमानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। 
इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरू स्वामी ब्रहमानन्द जी ने वेदों की ओर लौटने, बढ़ चढ़ कर हवन यज्ञों व भंडारों का आयोजन करने, बेटियों को शिक्षित करने व बेटा-बेटी एक समान का नारा दिया था। उन्होंने ओश्म् तत्सत (परमात्मा ही सत्य है) का नारा दिया था। इसके अलावा ओश्म् के झंडे के साथ पंचरंगा झंडा दिया था। आज लोग उनके दिखाए मानवतावादी रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे गुरू व महापुरूष के समाज में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे  अपने मानवतावादी, राष्ट्रवादी व जीव कल्याण के कार्यों के लिए पूरी दूनिया में जाने जाते हैं। हमें सभी उनके दिखाए रास्ते पर चलें व उनकी नीतियों ओर विचारों का समाज में प्रचार करें। ताकि समाज में आपसी भाईचारा मजबूत बने। हम सभी को स्वामी जी के मार्ग का अनुशरण करते हुए वेद पर चलने च हवन-यज्ञों जैसे सर्वश्रेष्ठ कार्य नियमित व निरंतर करने होंगे। ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। गौरतलब है कि जगतगुरू स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती के जन्मदिवस पर देश भर में लोग उनके दिखाए वैद्विक रास्ते पर चलते हुए जगह-जगह हवन यज्ञ व देसी घी के भंडारों का आयोजन करते हैं।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बसताड़ा के सरपंच मेवा राम, प्रमाल खैंची, संस्था के प्रधान फतेह सिंह फौजी, रामस्वरूप, बलबीर, करण सिंह, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, , जगदीश, कमलजीत सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

https://youtu.be/rymXpXvY6cQ

https://youtu.be/rymXpXvY6cQ

Friday, 22 December 2017

यदि कोई अधिकारी ग्रामीणों की समस्या नही सुनता है तो वे सीधा उनसे मिले: कल्याण

खुले दरबार मे बोले विधायक




 घरौंडा : 22 दिसंबर : प्रवीण कौशिक
 हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं। जिनमें से अधिकत्तर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जबकि अन्य समस्याओं के हल के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने कहा कि लोगों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी। शुक्रवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने कुटेल कल्याण फार्म पर ही खुला दरबार लगाया। जिसमें रसुलपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में व्यायामशाला, कल्हेड़ी में श्मशान हाल का शैड, अलिपुर खालसा में गलियों, फरीदपुर में कब्रिस्तान की चारदीवारी, मुंडोगढ़ी में गलियों को बनाए जाने, कोहंड में फिरनी, स्टेडियम में हाल, पबिल्क हेल्थ का ट्यूबवैल, कालरम में दोनों श्मशान घाटों के रास्ते, गलियां, श्मशान घाट के शैड, बरामदा, स्टेडियम व गदें पानी की निकासी के समाधान की मांगें र ाी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से घरौंडा में विकास कार्य करवाए जा रहे है और विकास कार्यो को करवाने में किसी प्रकार की भी ढिल नही बरती जा रही है। यदि कोई अधिकारी ग्रामीणों की समस्या नही सुनता है तो वे सीधा उनसे मिले। 


मार्च के बाद दबाव मे प्रधान ने बुलाई मिटिंग 28 को


विकास के नाम पर चुने गए पार्षद ही बन गए है विकास में रोडा?
नगरपालिका सभागार में कुर्सियां कर रही है नौ माह से पार्षदों का इंतजार
प्रधान के खिलाफ बनती है कार्रवाई: सिंगला

घरौंडा,22 दिसम्बर: प्रवीण कौशिक
तो क्या 17 वार्डो से विकास के नाम पर चुन कर नगरपालिका में पहुंचे 17 पार्षद विकास का रोडा बन गए है?यह सवाल इस लिए उठता है कि तीस मार्च 2017 के बाद पार्षदों की कोई बैठक नही हुई। नौ माह का लम्बा अर्सा पार्षदों की आपसी गुट बाजी के बीच निकल जाता है लेकिन शहर के जरूरी कार्यो की और किसी की कोई तवजों न देना अपने आप में एक बडा सवाल तो पैदा करता ही है। वो तब जब सभी पार्षद एक ही दल से चुन कर आए हों।
आनन फानन मे बुलाई 28 को मिटिंग
पता चला है कि प्रधान ने पाषर्दोंें के चल रहे धरने व 9 महीने से पार्षदों की मिटिंग ने बुलाने से नाराजगी को झेलने के आद आखिर कार 28 दिसम्बर को मिटिंग बुलाई है। चर्चा है कि मिटिंग मे डाले गये एंजेडे पार्षदों के गले नही उतर रहे हें। आनन फानन व दबाव मे यह मिटिंग बुलाये जाने की चर्चा है। 9 महीने मिट्रिं न बुलाये जाने का कारण पार्षदों की समझ मे नही आ रहा है। लोंगो मे इस बात को लेकर चर्चा है कि मिटिंंग न होने के कारण लोगों को आ रही परेशानीयों के लिये किसे जिम्मेवार ठहराया जाये। चर्चा रही के बहाने बना बना कर मिटिंग को टाला जाता रहा। 
ये काम हो रहे है प्रभावित
पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता ने ख्ंागाला तो सामने आया कि शहर के 50 ऐसे परिवार है जो अपना घर बनाने के लिए नगरपालिका के चक्कर काट रहे है और 100 परिवार ऐसे है जो अपनी प्रोपर्टी के नाम परिवर्तन के लिए थक हार कर घर बैठ चुके है। इन 150 परिवारों का आखिर कसूर क्या है। नगरपालिका सचिव देवेन्द्र नरवाल की माने तो पार्षदों की मिटिंग के इंतजार में कार्यो की एक ल बी चौडी लिस्ट है बैठक होगी तो यह लिस्ट सभा में प्रस्तुत की जाएगी।
धारा 25 के तहत क्यों नही की कार्यवाई-
नगरपालिका एक्ट 1973 की धारा 25 में प्रति माह पार्षदों की या सदन की बैठक होनी चाहिए। ऐसे में नौ माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नही की गई। नपा सचिव के मुताबिक वे कई बार मौखिक रूप से नपा अध्यक्ष को बैठक के लिए कह चुके है लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया। कार्रवाई बनती है लेकिन अध्यक्ष ने बैठक के लिए इंकार भी नही किया। यही कारण रहा कि नपा कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी नही किया गया।
उपायुक्त करे हस्तक्षेप
मौजूदा वाईस चेयरमैन कंवलजीत,पार्षद ओंकार शर्मा,विक्रमजीत,सुनील कुमार के मुताबिक वे कई बार अध्यक्ष को बैठक के लिए कह चुके है लेकिन बैठक नही की जाती। बैठक न होने से शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। एमसी विक्रमजीत का कहना है कि अब तो जिला उपायुक्त को ही हस्तक्षेप करना होगा।
प्रधान के खिलाफ बनती है कार्रवाई: सिंगला
नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंगला का कहना है कि नगरपालिका एक्ट के तहत मौजूदा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई बनती है। नपा सचिव कार्रवाई क्यों नही कर रहे मेरी समझ से परे है। बैठक न होना मतलब विकास ठप्प। वैसे एक ही दल के पार्षद है बैठक तो हर महिने होनी चाहिये। वहीं दूसरी और पूर्व पार्षद राजकुमार राणा का कहना हे कि लोगों ने पार्षदों को चुन कर भेजा हे बैठक की जिम्मवारी प्रधान की होती है हर हाल में बैठक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो विकास होना चाहिये था वास्तव में वो नही हो रहा।


नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि नपा सचिव का तबादला हो गया था नए सचिव आए उन्होने कुछ समय मांगा। फिर बाद में हमारे एक पार्षद का ओप्रेशन हो गया था जिस कारण काफी समय निकल गया अब जल्दी ही बैठक बुलाई जाएगी।

इंडो पाकिस्तान समझौता बस का जीटी रोड पर टायर पैंचर


घरौंडा,22 दिस बर: प्रवीण कौशिक
पाकिस्तान से दिल्ली जा रही इंडो पाकिस्तान समझौता बस का जीटी रोड पर टायर पैंचर हो गया। बस के आगे सुरक्षा में चल रहे पुलिस के जवानों ने तुरन्त मामले की जानकारी घरौंडा थाना प्रभारी को दी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर सुरक्षा की दृष्टी से बस को अपने घेरे में ले लिया। बस करीब 15 मिनट तक घरौंडा हाईवें पर रूकी रही जिसके बाद एक लोकल टायर मैकनिक ने बस का टायर बदला जिसके बाद बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि इंडो पाकिस्तान की बस का घरौंडा में टायर पैंचर होने का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार बस के टायर का पैंचर हो चुका है।

Thursday, 21 December 2017

रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद ने स्कूली बच्चो के लिए दिये बैंच: विशाल परनामी

RN NEWS


फरीदाबाद 21 दिसम्बर। 
रोटरी क्लब  अरावली फरीदाबाद द्वारा जय दुर्गा स्कूल में बच्चो के बैठने के लिए लगभग 50 बैंच वितरित किये गये। इस मौेके  पर प्रोजेक्ट इनीशेटर रोटेरियन नितिन गुलाटी ने इस कार्य को करने में क्लब के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विशाल परनामी ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इनके चेहरों पर खुशी दिखे तो इससे बड़ा सुख कोई और हो नहीं सकता और इसी सुख को देखने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब  अरावली फरीदाबाद की विभिन्न स्कूलों में इस तरह के बैंच को भेंट करने प्रक्रिया आरंभ की और इस कार्य मेंं सम्पूर्ण क्लब के पदाधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है जिसके लिए वह सभी का आभार करते हैं।

इस अवसर पर एमएबी संधीर मलिक, तनुज गोयल, गौरव आहुजा, अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

करोड़ो रुपयों की पंचायती जमीन पर हो रहे नाजयज कब्जे



कब्जे सरपंच व बीडीपीओ कार्यालय की मिलीभगत से
घरौंडा : 21 दिसंबर : प्रवीण कौशिक
गांव झींवर हेड़ी मे पंचायत की करोड़ो रुपयों की पंचायती जमीन पर हो रहे नाजयज कब्जे रुकने का नाम नही ले रहे है। ग्रामीणों का आरोप है की यह कब्जे सरपंच व बीडीपीओ कार्यालय की मिलीभगत से हो रहे है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इनकी शिकायत डीडीपीओ,एसडीएम से लेकर जिला उपायुक्त तक की गई लेकिन कोई करवाई नही हुई। और न ही अभी तक कब्जा करने वालोँ का काम रोक गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि यह सारा कार्य मिलीभगत से सेटिंग करके चला हुआ है। इस सम्बन्ध मे ग्रामीण सलिन्द्र द्वारा दो बार उपायुक्त को लिखित मे शिकायत दी गई थी। जिस पर करवाई करते हुए उन्होंने डीडीपीओ को कब्जाधारी का सामान कब्जे मे लेने के आदेश दिए थे। लेकिन सरपंच व बीडीपीओ ने मिलकर निशानदेही करवाने का बहाना लगाकर कब्जा पूरा करने के लिए व पूरा मकान तैयार करने के लिए छोड़ रखा है। पंचायत की और से अभी तक निशानदेही के लिए पैसे तक तहसील कार्यलय मे जमा नही कराये गए है। इस मामले मे सरपंच की एक शिकायत एसडीएम घरौंडा को भी की थी जिस पर भी जांच बीडीपीओ राजेश कुमार को टाइम बांड करते हुए 20 दिसम्बर तक जाँच पूरी करने को कहा था। लेकिन अभी तक जाँच सुरु भी नही हुई। शिकायतकर्ता द्वारा फिर उपायुक्त करनाल डॉ आदित्य दहिया को मिलकर मामले मे कोई करवाई नही होने की बात कही। इस पर उपायुक्त ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ।   सरपंच व बीडीपीओ के खिलाफ करवाई करने की बात कहि थी। कब्जाधारी अब भी धड़ल्ले से बेख़ौफ़ पंचायती जमीन मे अपना मकान बना रहा है। मकान बनने के बाद कब्जाधारी कोर्ट मे केस कर देगा और सरपंच पंचायत की तरफ से कोई करवाई नही करेगा। इसी निति पर सारा कार्य हो रहा है। ईमानदारी का ढिढोरा पीटने वाली सरकार मे अधिकारी अपने उच्च अधिकारिओ की बात नही मानते हुए उनके आदेशो की धज्जिया उड़ा रहे है। ग्रामीणों से प्रशासन से मांग की है कि कब्जधारिओ के साथ साथ कब्जा करवाने वालो पर भी सख्त करवाई की जाये।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...