साथ ही नगरपालिका ने फव्वारे की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है, ताकि कोई इसे नुकसान न पहुंचाएं।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के हर्बल पार्क में लगे रंगीन फव्वारे की मरम्मत हो चुकी है। फव्वारा शुरू होने से पार्क में आने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि फाउंटेन खराब होने से पार्क की रौनक चली गई थी, लेकिन बुधवार की रात को फव्वारे के शुरू होते ही रौनक लौट आई है। साथ ही नगरपालिका ने फव्वारे की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है, ताकि कोई इसे नुकसान न पहुंचाएं।
नगरपालिका ने हर्बल पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 15 लाख की लागत से रंगीन फव्वारा लगवाया हुआ है। फाउंडेन लगने के बाद पार्क की सुंदरता को चार चांद लग थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही फाउंडेन की नोजल व लाईटें चोरी होने से फव्वारा अपना वास्तिक स्वरूप खो चुका था। फाउंडेन की मरम्मत को लेकर कई बार शहरवासियों ने नगरपालिका लिखा और जल्द से जल्द फाउंडेन की मरम्मत की मांग की। जिसको देखते हुए बीते कुछ दिन पहले ही फाउंटेन की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया था। फाउंटेन की सभी लाईटों और नोजलों को दुरूस्त किया गया है और लाईटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। बुधवार की देर रात जैसे ही फव्वारा शुरू हुआ तो उसकी रंगीन लाइटों ने पार्क की सुंदरता को ओर भी बढ़ा दिया। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क में नगरपालिका ने रंगीन फव्वारा लगाया हुआ है। जिसकी नोजल व लाईटें खराब हो गई थी और कुछ लाइटें भी चोरी हो गई थी। जिस कारण फव्वारा सही तरह से काम नहीं कर पा रहा था। शहरवासियों ने फव्वारे को दुरूस्त करने की मांग की थी। जिसको देखते फव्वारे की मरम्मत करवा दी गई है। व्वारा ठीक हो चुका है और लाइटों में भी कई बदलाव किए गए है, जिससे फव्वारा पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आता है। फव्वारा ठीक होने से शहरवासियों में भी खुशी है।
सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा फाउंटेन-
फाउंटेन यथास्थिति बना रहे है और कोई व्यक्ति इस फाउंटेन को नुकसान ना पहुंचाएं, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही रात के समय भी एक चौकीदार फव्वारे के आसपास रहेगा। सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि फव्वारा पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में शहरवासी भी फाउंटेन की व्यवस्थाओं पर ध्यान दें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फव्वारे को कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाएं।
नगरपालिका ने हर्बल पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 15 लाख की लागत से रंगीन फव्वारा लगवाया हुआ है। फाउंडेन लगने के बाद पार्क की सुंदरता को चार चांद लग थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही फाउंडेन की नोजल व लाईटें चोरी होने से फव्वारा अपना वास्तिक स्वरूप खो चुका था। फाउंडेन की मरम्मत को लेकर कई बार शहरवासियों ने नगरपालिका लिखा और जल्द से जल्द फाउंडेन की मरम्मत की मांग की। जिसको देखते हुए बीते कुछ दिन पहले ही फाउंटेन की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया था। फाउंटेन की सभी लाईटों और नोजलों को दुरूस्त किया गया है और लाईटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। बुधवार की देर रात जैसे ही फव्वारा शुरू हुआ तो उसकी रंगीन लाइटों ने पार्क की सुंदरता को ओर भी बढ़ा दिया। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क में नगरपालिका ने रंगीन फव्वारा लगाया हुआ है। जिसकी नोजल व लाईटें खराब हो गई थी और कुछ लाइटें भी चोरी हो गई थी। जिस कारण फव्वारा सही तरह से काम नहीं कर पा रहा था। शहरवासियों ने फव्वारे को दुरूस्त करने की मांग की थी। जिसको देखते फव्वारे की मरम्मत करवा दी गई है। व्वारा ठीक हो चुका है और लाइटों में भी कई बदलाव किए गए है, जिससे फव्वारा पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आता है। फव्वारा ठीक होने से शहरवासियों में भी खुशी है।
सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा फाउंटेन-
फाउंटेन यथास्थिति बना रहे है और कोई व्यक्ति इस फाउंटेन को नुकसान ना पहुंचाएं, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही रात के समय भी एक चौकीदार फव्वारे के आसपास रहेगा। सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि फव्वारा पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में शहरवासी भी फाउंटेन की व्यवस्थाओं पर ध्यान दें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फव्वारे को कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाएं।
No comments:
Post a Comment