10000

Sunday, 4 October 2020

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिसके चलते नगरपालिका ने शहर के वार्ड एक में स्वच्छता अभियान चलाया गया और शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, स्वच्छता पखवाड़ा 17 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां होगी।
शनिवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर वार्ड एक में नगरपालिका कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। 
स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेनूभूषण की अगुवाई में सफाई कर्मचारियों ने गलियों में फैले कचरे को एक साइड में किया और उन्हें ट्रालियों में भरकर डंपिंग यार्ड में पहुंचाया। मोटिवेटर ने शहर के लोगों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की।
 नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नही है, बल्कि यह लोगों के व्यवहार से जुड़ी दिनचर्या है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भी नगरपालिका घरौंडा ने एक उचित स्थान स्वच्छता की श्रेणी में पाया है और उसी तर्ज पर इस वर्ष भी स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आने के लिए नगरपालिका प्रयासरत है। नगरपालिका विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और साथ ही आह्वान करेगी कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें और उन्हें नगरपालिका की गाडिय़ों में डाले। सचिव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासियों का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए नपा का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...