10000

Thursday, 15 October 2020

अशोक पटवारी बने द पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन घरौंडा के प्रधान


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
द पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन घरौंडा की एक बैठक तहसील कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें अशोक पटवारी को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। नव नियुक्त प्रधान ने कहा कि एसोसिएशन ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वे पूरी मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगें।
वीरवार को तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कार्यालय कानूनगो राममेहर, राकेश कुमार व रोहताश कानूनगो ने की। चुनाव प्रक्रिया में अशोक पटवारी एसोसिएशन के प्रधान बने। जकि सुमित धनखड़ को उपप्रधान, प्रशांत को सचिव, सुमित सिंगला को कोषाध्यक्ष, सुनील मलिक को सह सचिव नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सुखबीर सिंह, मनजीत, शिवप्रकाश, नीरज, सचिन, प्रदीप, रविंद्र, संजीव, विनोद, रणजीत, प्रवीन, विरेंद्र, गुलजार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। प्रधान अशोक पटवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन कर्मचारियों के हितों की आवाज उठाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...