करनाल,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के लोकप्रिय प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी धनखड़ अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 18 अक्टूबर रविवार को करनाल पहुंच रहे है। जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खासा उत्साह है।
उक्त जानकारी स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष व स्वागत समारोह के मुख्य आयोजक सुभाष चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि करनाल में होने वाला स्वागत एवं जलपान कार्यक्रम भव्य होगा जिसकी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। इस आयोजन में माननीय प्रदेशाध्यक्ष जी को विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व संगठनों के प्रतिनिधि मिलकर सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश के अनेक पदाधिकारी, विधायक व चेयरमैन भाग लेंगे। एस.बी.एस सीनिया सैकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गो के कार्यकर्ता पहुंचकर अपने प्रिय नेता व अन्य नेताओं का सम्मान करेंगे।
इस कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, भवानीखेड़ा के विधायक विशम्बर वाल्मीकि, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहाकार कृष्ण कुमार बेदी, होडल के विधायक जगदीश नैय्यर, सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के चेयरमेन कृष्ण कुमार रेवाड़ी, मेयर करनाल रेणुबाला गुप्ता, महामंत्री वेदपाल, मुख्यमंत्री विधानसभा प्रदेश प्रतिनिधि संजय बठला, घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित पार्टी के अनेक श्रेष्ठ, ज्येष्ठ, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी पहुंच रहे है।
फोटो=01
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र।
No comments:
Post a Comment