10000

Sunday, 4 October 2020

अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है स्वच्छता, स्वच्छता कोई काम नहीं है बल्कि ये है एक अच्छी आदत : राजीव कुमार शर्मा

स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव उड़ाना और हैबतपुर में चला सफाई अभियान  
करनाल (प्रवीण कौशिक ):      
 उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त उपायुक्त करनाल अशोक कुमार बंसल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव उडा़ना व हैबतपुर में सफाई अभियान चलाया गया | कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा मुख्य रूप से शिरकत की | 
कार्यक्रम में सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता वक्त की सबसे बड़ी मांग है। साफ-सफाई हम सब की सामुहिक जिम्मेवारी है। साफ-सफाई हमारे जीवन में बहुत गहरा महत्व रखती है। स्वच्छ वातावरण में ही प्राणी स्वस्थ रह सकता है और स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मानसिकता का स्थान होता है। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बहत्तर बना सकता है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। इसलिए स्वच्छता को हमें आपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि ये हमारी आदत बन जाए।
यह अभिव्यक्ति राजीव कुमार शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत फाईव पोण्ड पर सफाई अभियान चलाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही हमें बेहत्तर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही प्रदेश और देश को तरक्की की ऊचाईयों तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके लाभ के बारे में उन्हें सिखाना चाहिए। स्वच्छता कोई काम नहीं है बल्कि ये एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। गाँव के फाईव पौण्ड पर सभी स्वच्छता सैनिकों के सहयोग से श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया | पौण्ड पर बिखरे हुए सभी पॉलिथीन इकट्ठे किये गये | 
स्वच्छता ग्राही सूरजबुटान खेड़ी ने सभी ग्राम वासियों से अपील की कि जब भी दुकान से समान इत्यादि खरीदने जायें तो घर से ही कपड़े का थैला ले कर जायें |गाँव में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने हेतू आदेश जारी किए गए हैं | विशेषकर गांवों को शहरों की तर्ज पर घर -घर से कूड़ा उठान की कवायद की जा रही है | ताकि गांवों में कहीं भी कूड़े के ढेर नजर ना आये ग्रामीणों को साफ- सुथरा व स्वच्छ माहौल मिल सके | उन्होंने प्रत्येक नागरिक को इस कार्य में सहयोग देने की अपील भी की | विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक को जीवन में इस्तेमाल ना करने पर बल दिया गया | 
सरपंच सुरेंद्र कुमार उडा़ना ने स्वच्छता पखवाड़े को ग्रामीण आंचल के लिए काफी प्रेरणादायक बताया कि इस प्रकार के पखवाड़ो से ग्रामीण आंचल में काफी जागरूकता आती हैं | हम सब को यह सरकारी अभियान ना समझ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए तभी गाँव की तस्वीर बदल सकते हैं |
इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र कुमार उडा़ना, सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह, रंगमंच से जुडे़ सुमेर चंद, स्वच्छता सूरज बुटानखेड़ी , ग्राम सचिव नवीन कुमार, सक्षम युवा सुषमा मंडाण , मनजीत कौर, जिम्पी भूरे, सोमनाथ, सुनील कुमार, नीलम रानी, ऊमा देवी, सोहन लाल, अमरजीत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से स्वयं सेवक नीरू देवी, केहर सिंह , स्वयं सहायता समूह की ईंचार्ज  गुरप्रीत कौर, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...