एस डी एम घरौंडा डॉ० पूजा भारती ने अनाज मंडी घरौंडा मे चल रही अटल किसान मजदूर कैंटीन का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कैंटीन में भोजन कर रहे किसानों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जाना। एसडीएम डॉ० पूजा भारती ने रविवार को मंडी मे चल रही धान की खरीद का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की बोली समय पर हो और एम एस पी रेट पर ही फसल बिकनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी, समय पर उठान करना सुनिश्चित करे। वही एसडीएम ने मंडी मे किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए बनी कैंटीन का भी निरीक्षण किया। बता दें इस कैंटीन पर 10 रूपये में भरपेट शुद्ध भोजन मिल रहा है। हरियाणा सरकार की मंडियों मे चलाई जा रही कैंटीनों की किसानों व मजदूरो ने प्रशंसा भी की है। इस मौके पर तहसीलदार रमेश अरोड़ा,चंद्रप्रकाश सचिव मार्किट कमेटी सहित मंडी के आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment