घरौंडा,प्रवीण कौशिक
ट्रको की लम्बी कतारों के कारण अराईपुरा रोड व साई मंदिर रोड़ पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस रोड़ की क्रासिंग पर स्थित धर्मकांटे ने लोगो की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है। इन दोनों सड़को पर लगे रहने वाले जाम का खामियाजा शहरवासियो के ईलावा दर्जन भर गांवो के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों के पास शहर व मंडी में एंट्री करने के लिए इस सडक के ईलावा कोई विकल्प नहीं है।
घरौंडा से अराईपुरा मार्ग पर स्थित पनौडी रोड के चौराहे को क्रास करना वाहन चालको को राहगीरों के लिए बेहद दिक्कत भरा है। इस चौराहे के पास हेफड व खाध्य आपूर्ति विभाग का खुला भंडार और एक प्राइवेट धर्मकांटा होने की वजह से भारी वाहनों की बहुत अधिक भीड़ रहती है . गोदाम आने वाली और अनाज लेकर निकलने वाली गाड़ियाँ धर्मकांटे पर तोल के लिए रूकती है। ऐसे में यहाँ दिनभर ट्रको व ट्रैक्टर ट्रालियों की लम्बी कतारे लगी रहती है। सीजन के दौरान साईँ मंदिर रोड़ और अराईपूरा रोड की एक साइड ट्रको के रुकने के कारण पूरी तरह से ब्लाक हो जाती है। ग्रामीण वेदपाल, रामनिवास, अशोक कुमार, मनीष, सुरेन्द्र, भगवान दास व अन्य ने बताया कि इस चौराहे पर लगने वाले जाम से आसपास के सभी गांवो के ग्रामीण परेशान है। धर्मकांटे पर तोल करवाने वाले वाहन सड़को पर लम्बी कतारों में खड़े रहते है ऐसे में आवागमन के लिए बहुत कम रास्ता मिलता है। कई बार आमने सामने से वाहन आने की सुरत में वाहन चालक जाम में फंस रहते है। मैडिकल एमरजेंसी के हालातो में यहाँ लगने वाला जाम खतरनाक हो सकता है।
वर्जन
सीजन में धर्मकांटे के आसपास वाहनों की भीड़ रहती है। सड़क पर ट्रक खड़े रहने से रास्ता बाधित होता है। स्थानीय मिलर्स व ट्रक चालको से बातचीत की जाएगी ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।
कंवर सिंह थाना प्रभारी घरौंडा
No comments:
Post a Comment