10000

Thursday, 15 October 2020

गगसीना पैक्स ऋण घोटाले में दो पूर्व मैनेजरों व एक लोन क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पैक्स कर्मचारियों ने मिलीभगत से किया था 54 लाख का गबन

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

गगसीना पैक्स में हुए ऋण घोटाले मामले में सहकारी समिति के दो पूर्व प्रबंधकों व तत्कालीन लोन क्लर्क सहित अन्य दोषियों के खिलाफ मुनक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गगसीना सहकारी समिति में दोषियों द्वारा लगभग 54 लाख रुपए का गबन किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि गगसीना गांव में 1500 सदस्यों वाली कृषि सहकारी समिति में लाखों रुपयों का ऋण व खाद घोटाला हुआ था। पैक्स सदस्य किसानों का आरोप था कि समिति के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके सैकड़ों किसानो के साथ धोखाधड़ी की है। किसानों के खातों में जितना ऋण दिखाया जा रहा था वास्तव में उतना लोन किसानों को मिला ही नहीं। समिति कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से लोन लिमिट बढाया और लाखों रूपये डकार लिए। नकद ऋण में हुई धांधली के ईलावा पैक्स कर्मचारियों ने खाद स्टाक व किसानों को ब्याजमुक्त खाद दवाई के ऋण में भी मोटी धांधली की।  दो वर्ष पूर्व हुई पैक्स की आडिट में करीब पचास लाख की गड़बड़ी उजागर हुई थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद गगसीना पैक्स में हुए लाखों के लोन गबन की जांच शुरू हुई। समिति में किसानों के नाम से जारी किये गए नकद व खाद ऋण के लेनेदेन से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले गए। घोटाले की जांच कर रही सहकारी समिति की असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनु कोशिश ने पैक्स का रिकार्ड चैक किया और ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार करवाई। आडिट रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गगसीना सहकारी समिति में धांधली हुई है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने इस मामले से जुडी आठ सदस्यीय प्रबन्धक कमेटी, तत्कालीन समिति प्रबन्धक, कैशियर, क्लर्क,  सेल्समेन सहित को-ओपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। विभागीय जांच में दी गगसीना सहकारी ऋण एवं सेवा समिति लिमिटेड गगसीना के पूर्व प्रबंधक रमेश चंद, पूर्व प्रबंधक बलकार सिंह, तत्कालीन समिति विक्रेता व शाखा मूनक के तत्कालीन केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर एवं तत्कालीन लोन क्लर्क राहुल सहित अन्य कर्मचारियों के नाम सामने आए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 54 लाख 71 हजार 406 रुपए का घोटाला किया है। जिसकी शिकायत अनु कोशिश ने पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद मुनक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वर्जन-
गगसीना पैक्स घोटाले में सहायक रजिस्ट्रार अनु कोशिश की शिकायत पर पूर्व प्रबंधक रमेश चंद, पूर्व प्रबंधक बलकार सिंह, तत्कालीन समिति विक्रेता व शाखा मूनक के तत्कालीन केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर एवं तत्कालीन लोन क्लर्क राहुल सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धारा 406, 409 व 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी मुनक

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...