10000

Wednesday, 7 October 2020

विधायक की दखल के बाद शांत हुआ गेट पास का मामला, कमेटी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात को बैठकर काटे गेट पास

विधायक के निजी सचिव सुरेंद्र भौरिया ने मार्किट कमेटी कार्यालय में किसानों के गेट पास दिलवाने में सहायता की।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण की दखल के बाद गेट पास को लेकर मचे हाहाकार का मामला लगभग शांत हो गया है। विधायक के निजी सचिव सुरेंद्र भौरिया ने मार्किट कमेटी कार्यालय में किसानों के गेट पास दिलवाने में सहायता की। किसानों को गेट पास मिलने के बाद मामला ठंडा पड़ गया। हालांकि मैसेजों और गेट पास के संबंध अन्य किसान अपनी समस्या लेकर कमेटी कार्यालय में आते रहे, जिनका अधिकारियों ने समाधान किया।
नई अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद होने के बाद गेट पास को लेकर किसान, आढ़ती व मार्किट कमेटी अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को गेट पास विवाद को लेकर मंडी एसोसिएशन व मार्किट कमेटी के सचिव चंदरप्रकाश के बीच जमकर खींचतान हुई थी। आढ़तियों ने सचिव पर शैलर मालिकों के साथ सांठ गांठ होने का आरोप भी लगाया था। जिससे परेशान आढतियों ने इसकी शिकायत विधायक हरविंद्र कल्याण से की थी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने तुरन्त जिला उपायुक्त निशांत यादव से बातचीत की और किसानों व आढ़तियों की समस्या का हल करने को कहा। जिला उपायुक्त यादव ने पूरे मामलें की जांच करने के निर्देश एसडीएम पूजा भारती को दिए। एसडीएम ने तुरन्त अधिकारियों की एक बैठक मार्किट कमेटी में ली। जिसके चलते मार्किट कमेटी के कर्मचारियों ने सारी रात गेट पास काटे। जिसके चलते बुधवार को स्थिति में काफी बदलाव आया। इसी के साथ विधायक के निजी सचिव ने भी पूरा दिन मार्किट कमेटी कार्यालय में बैठकर पूरे मामलें पर नजऱ रखी। किसानों को सही समय पर गेट पास मिलने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई।
वहीं एसोसिएशन के प्रधान रामलाल गोयल ने बताया कि गेट पास की समस्या किसानों के सामने आ रही थी। मार्किट कमेटी ने किसानों के गेट पास दे दिए है। जिसके बाद गेट पास का मामला शांत हो गया है। किसानों की एक बड़ी दिक्कत दूर हुई है

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...