10000

Friday, 16 October 2020

सरकार हमेशा निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है जोकि निंदनीय है:प्रदीप संधू, जिलाध्यक्ष

सरकार से अपनी माँगे मनवाने के लिए गरजे स्कूल संचालक
घरौंडा, कौशिक/पवन अग्रवाल
आज सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की जिलास्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने की। मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष के पहुँचने पर जिला अध्यक्ष प्रदीप संधू व संघ की करनाल कार्यकारिणी ने जोरदार स्वागत किया। 
प्रदेशाध्यक्ष ने इस मीटिंग में स्कूलों के अहम मुद्दों एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची जारी की जाए, अस्थाई  स्कूलों को आगे ओर समय दिया जाए, स्कूलों पर जो भी लोन हैं जैसे स्कूल भवन व बसों इत्यादि, उन सभी की किस्ते स्कूल खुलने तक नहीं ली जाए, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नियमों में सरलीकरण करके मान्यता दी जाए, बसों का टैक्स 1 वर्ष तक माफ किया जाए, आरटीई के तहत एक कक्षा एक कमरा के हिसाब से मान्यता दी जाए आदि पर विचार विमर्श किया।
प्रदीप संधू जिला अध्यक्ष करनाल ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी ने जो मुद्दे उठाए हैं उन मुद्दों के लिए करनाल जिले के सभी निजी स्कूल संचालक संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग व समर्थन के लिए हमेशा तैयार है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी जैसा चाहती है हम सभी उसके लिए तैयार हैं लेकिन स्कूलों के प्रति भाजपा सरकार की गलत नीतियों का वे पुरजोर विरोध करते हैं।
संधू ने कहा कि सरकार हमेशा निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। ये सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है।
इस सभा में पवन राणा प्रदेश महासचिव, भूपेंद्र सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता, जिला करनाल उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सतपाल कंधौल ब्लॉक अध्यक्ष घरौंडा, नरेश कुमार  संरक्षक ब्लाॅक घरौंडा, तरसेम शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष असंध, विनोद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष निसिंग आदि ने अपने विचार साँझा किए। इस अवसर पर संघ के अन्य पदाधिकारी व स्कूल संचालक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...