नैशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन की घरौंडा शाखा द्वारा घरौंडा के के.डी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नारी तू नारायणी उत्थान समिति के साथ मिलकर नशा मुक्ति पर सेमिनार का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री शमशेर सिंह संधू, विशिष्ट अतिथि श्री ईश्वर सिंह रमन, बहन सविता आर्य एवं डॉ. मुकेश अग्रवाल मार्गदर्शन करने पहुँचे और नशा मुक्ति के ऊपर अपने-अपने विचार रखे। हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी युवा साथियों के हस्ताक्षर लिए गए और करोना महामारी के चलते रोकथाम व सामाजिक योगदान मैं भाग लेने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया, आज का कार्यक्रम सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किया गया।
इस अवसर पर घरौंडा के गणमान्य व्यक्ति सुभाष गुप्ता, जोगेंद्र गुप्ता, उमेश चुघ, मोहिंद्र सोनी, सुरेन्द्र सिंगला, मुनीष गुप्ता,केअर क्लब घरौंडा के साथी आदि मौजूद रहे।
एन.एस.ओ की राष्ट्रीय कार्येकारिणी से जितेंद्र नरवाल, प्रदीप मैहला, बलराज, पंकज शर्मा, कुलदीप प्योंत और युवा साथियों में ईशु जैन, शुभम गुप्ता, मोहित रोहिला, यशपाल मरवाह, अभिषेक यादव, सन्नी चिकारा, इंद्रजीत, विश्वास, रीतू शर्मा, सतनाम, प्राची एवं घरौंडा टीम से सरोज धीमान, राधिका जैन, यश,रजत, अनमोल गर्ग, शुभम, निखिल, चीनू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment