10000

Tuesday, 13 October 2020

बिना अनुमति सड़क उखाड़ी तो जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

नगरपालिका ने जन स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, सड़क तोडऩे से पूर्व एनओसी लें जन स्वास्थ्य विभागघरौंडा :प्रवीण कौशिक
बिना एनओसी सड़क तोड़कर सीवर कार्य करना जन स्वास्थ्य विभाग को महंगा पड़ सकता है। जिला उपायुक्त के आदेश पर नगरपालिका ने जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता को पत्र व्यवहार कर बिना अनुमति सड़क न तोडऩे की हिदायत दी है। नगरपालिका ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि यदि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना कर पालिका की सड़कें बिना एनओसी के उखाड़ी जाती है तो नपा विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जल व सीवर कनेक्शन को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग ने शहर की सड़कों को उखाड़ा, लेकिन उन सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई। नतीजन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए। जिससे वाहन चालकों और शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और नगरपालिका व संबंधित विभागों को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ। जिसकी शिकायत लोगों ने जिला उपायुक्त निशांत को की हुई थी। सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में हुई रोड सेफ्टी की मीटिंग में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर कनेक्शन को लेकर तोड़ी गई सड़कों का मुद्दा उठा। जिस पर डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई। डीसी ने आदेश जारी किए कि विभाग बिना एनओसी के सड़क नहीं उखाड़ेगा। गौरतलब है कि  जिला उपायुक्त के आदेशों की अनुपालना में नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि जन स्वास्थ्य विभाग सीवर कार्य के लिए सड़क तोडऩे से पूर्व नगरपालिका से एनओसी लें और सीवर का कार्य पूरा होने के बाद सड़क की रिपेयर करके नगरपालिका को अवगत करवाए। नगरपालिका ने चेताया है कि अगर जन स्वास्थ्य विभाग बिना नगरपालिका की अनुमति के पालिका की सड़क तोड़ता है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...