10000

Thursday, 15 October 2020

हाथ धोने से 70 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता हैं : राजीव कुमार शर्मा

विश्व हस्त धुलाई दिवस के अवसर पर गाँव फुसगढ़ व सांतडी़ में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन |
इन्द्री,कौशिक
उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल के निर्देशानुसार व बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर के सफल नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा गाँव फुसगढ़ व सांतडी़ में विश्व हस्त धुलाई दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने शिरकत की |
सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं | हमें स्वच्छता की महत्वता को समझना होगा | उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि व्यक्ति अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन से धों ले तो तो अपने दैनिक जीवन में 70 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता हैं | लेकिन आपके हाथ साबुन से धोने की प्रक्रिया लगभग 20 सैंकड़ तक की अपनानी होगी | विशेषकर हमें अपने हाथ धोने की सही प्रक्रिया खाना खाने से पहले, शौच जाने के बाद, खाना बनाने के समय, खाना परोसने से पहले व छोटे बच्चे के मल निपटान के बाद सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि हाथों के माध्यम से कीटाणु हमारे शरीर के अन्दर प्रवेश ना कर सकें | हमें अपने दैनिक जीवन में व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रमुखता से लेना चाहिए, तभी हम स्वस्थ शरीर की कल्पना कर सकते हैं | हमें अपनी सोच का दायरा बढा़ना पडे़गा और हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहकर व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ- साथ अपने आस पास की स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा | गाँव के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम गाँव को स्वच्छ व साफ -सुथरा बनाये रखने की कल्पना कर सकते हैं |
कार्यक्रम में स्वच्छता ग्राही सूरज बुटानखेडी़ ने अपील की की हम स्वच्छता को अपनी प्रतिदिन की आदतों में शामिल करें | स्वच्छता हमारे व्यवहार से छलकनी चाहिए | विशेषकर हमें अपनी भावी पीढ़ी प्यारे बच्चों में स्वच्छता सम्बन्धी संस्कार डालने चाहिये ताकि कल को वह राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बन कर कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें |
इससे पूर्व आंगनवाडी़ केन्द्र में बच्चों को हाथ धोने की सही प्रक्रिया वास्तविक रूप से समझायी गई | बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हाथ धोने की सही प्रक्रिया का अनुसरण किया | 
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरीवाईजर कविता व सन्तोष, पीएचईडी से जिला कार्यक्रम प्रबंधक नेहा, सरपंच फूसगढ़ नाथी राम, सरपंच सांतडी़ विनोद कुमार, सक्षम युवा पूनम, सूरज बुटानखेडी़, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता शालनी, कृष्णा, संगीता, हैल्पर किरण, प्रमोद बाला, संगीता ,मधुवीका, रीना काम्बोज,सुनेहा, मनदीप, नैन्सी, सोनिया, दीपा, राधिका व अरमान उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...