एंटी करप्शन एंड मिडीया इन्वेस्टिगेशन कैथल इकाई द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर, 224 शहर वासियो ने निशुल्क चिकित्सा जाँच करवा कर लिया लाभ
कैथल, प्रवीण कौशिक
एंटी करप्शन एंड मिडीया इन्वेस्टिगेशन कैथल इकाई द्वारा हुड्डा के सेक्टर 19 व 20 के पार्क के पास संपन्न हुआ निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर 100 % सफल रहा, इस शिविर में 224 शहर वासियो ने निशुल्क चिकित्सा जाँच करवा कर लाभ लिया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम प्रताप गुप्ता जी ने किया । संस्था की कार्यकारिणी ने मुख्यातिथि राम प्रताप गुप्ता जी को, व लैब टेक्नीशियन टीम को सम्मान का प्रतीक पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
एंटी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन कैथल के जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलिश ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया, और सभी को संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया, व सभी को समाजसेवा के नेक कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया । प्रमुख समाजसेवी व मुख्य अतिथि राम प्रताप गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में एंटी करप्शन एंड मिडिया इन्वेस्टिगेशन संस्था की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की, व संस्था को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, ममता लैब टचनीशियन की टीम ने अपने कार्य को सम्पूर्ण समर्पण भाव से बखूबी अंजाम दिया । संस्था की तरफ से शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनेटाइजर किया गया व सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
इस अवसर पर सुशील बिंदलिश, रवि गोयल, राहुल गर्ग, संजीव नंदा, विपिन बिंदलिश, धीरज अरोड़ा, राजेश सैनी, नरेश क्योड़क, राजेश कल्याण, सुरेश शर्मा, गुरमीत, ऋषि शर्मा व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment