घरौंडा,प्रशान्त कौशिक प्रवीण
सामाजिक संस्था निफ़ा द्वारा गाँव कालरम में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्धघाटन उप मंडलाधीश डॉक्टर पूजा भारती ने रिबन काट कर व रक्तदाताओं को बैच लगाकर किया।
उन्होंने कहा कि निफ़ा द्वारा अपने स्थापना दिवस पर लगातार 20 दिनो तक रक्त दान शिविरों का आयोजन ओर पूरे देश में 2 लाख यूनिट रक्त दान करवाने का अभियान आरम्भ कर एक सराहनीय कार्य किया है। ओर यह समाज को विशेष रूप से युवा वर्ग को प्रेरित करने वाला संकल्प है। उन्होंने कहा कि निफ़ा जहां देश के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है वहीं समाज सेवा में भी अहम भूमिका निभा रही है। आज 45 युवाओं ने रक्त दान कर मानव जीवन बचाने के लिए पहल की ओर अन्य लोगों को भी रक्त दान के प्रति जागरूक किया। एस० डी०एम० पूजा भारती ने रक्त दान करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र व तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया। उनके साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कालरम के पूर्व सरपंच शेखर राणा, मौजूदा सरपंच सुरेंद्र राणा, नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन सुरेंद्र सिंगला भी उपस्थित रहे ओर रक्त दान के महत्व पर अपने विचार रखे।
शिविर में विशेष रूप से शामिल हुए निफ़ा अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि बीस वर्ष पहले उन्होंने जिस संस्था की शुरुआत की थी वो आज युवा वर्ग को राष्ट्र व समाज सेवा से जोड़ने वाला राष्ट्रव्यापी मंच बनता जा रहा है।
आज देश भर के युवा निफ़ा के बैनर तले देश की एकता अखंडता, राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ लड़ाई व कला व संस्कृति को बढ़ावा देने का ज़रिया बन रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉकध्यक्ष कमलकांत धीमान , सौरभ जैन, सुमित वशिष्ठ, रवि धीमान, कपिल, सुधांशु गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित सिंगला, अजय, गौरव, मोहित, भूपेश, श्रीकांत, लव, अंशुल, रजत, नीरज, अर्पण ने रक्त दान शिविर की सफलता व बेहतर प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment