10000

Sunday, 18 October 2020

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा दिमाग भी शरीर भी स्वस्थ रहेगा:राजेश
जींद, प्रशान्त कौशिक
 पहला कदम फाउंडेशन ने अपने तीसरे स्थापना दिवस 24 अक्टूबर से पहले अपने  साप्ताहिक कार्यक्रम में आज सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाकर स्थापना दिवस का आगाज किया। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ की अगुवाई में पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर जींद के विभिन्न पार्कों में जाकर साफ सफाई का बीड़ा उठाया ।उनका मानना था की किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले स्वच्छता अभियान चलाया जाए। यदि साफ सफाई होगी तो हम स्वस्थ रह सकते हैं ।और जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा दिमाग भी शरीर भी स्वस्थ रहेगा। इस प्रकार हम समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर पाएंगे। पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य लोगों की भलाई के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयं करके दूसरों के लिए एक संदेश देना है कि हम जिस प्रकार से नेक कार्य कर सकते हैं उसी प्रकार से अन्य लोग भी अनुसरण करके इस अभियान का हिस्सा बने। 
आज इस कार्यक्रम में जिला महिला अध्यक्ष संतरो ने बताया कि हम अपने कार्यों से औरों को संदेश दे सकते हैं और वही हमारे कार्य समाज में दिखाई देंगे। जिससे एक अनुशासित समाज का विकास होगा।
आज आवश्यकता है तो हमें अपने कार्यों से लोगों को भलाई का संदेश देने की ।पहला कदम फाउंडेशन समय-समय पर अलग-अलग गतिविधियों से समाज में एक नेक रास्ता दिखाने का कार्य कर रहा है तथा लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। कि आप भी इस नेक मुहिम का हिस्सा बने और अन्य लोगों को प्रेरित करें ।स्थापना दिवस पर सभी सदस्य अलग-अलग गतिविधियों से समाज में संदेश देने का कार्य कर रहे हैं ।इस अवसर पर संतरो, विक्रम ,राजेश शर्मा सुरेश कुमार ,सविता, अक्षिता आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...