प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 18 October 2020
पुत्रवधु ने अपने ससुर व उसके चचेरे भाईयों पर लगाए जबरदस्ती छेड़छाड़ करने व निर्वस्त्र कर घर से बाहर निकालने के आरोप, पुलिस ने किया तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
मुनक ब्लॉक के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां ससुर व उसके दो चचेरे भाईयों पर अपनी ही पुत्रवधु के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने, मारपीट करने तथा निर्वस्त्र कर घर से निकालने के आरोप लगे है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मुनक खंड के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें पीडि़ता ने बताया है कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी। महिला का आरोप है कि बीती सात अक्तूबर को वह घर पर अकेली थी। उसका पति काम पर गया हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर उसका ससुर घर में घुसा और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जब उसने शोर मचाया तो वह भाग गया। इसके बाद उसके ससुर का चचेरा भाई आया और वह भी जबरदस्ती करने लगा। जिसके चलते उन दोनों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। दोबारा शोर मचाने पर उसका ससुर व उसका दूसरा भाई भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि इन तीनों ने उसके कपड़े फाड़े और मारपीट करते हुए निर्वस्त्र कर दिया। पीडि़ता ने पूरी घटना अपने पति को बताई, तो उसके पति के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना के बाद पीडि़ता अपने घर चली गई। पीडि़ता के मुताबिक, 11 अक्तूबर को जब उसका पिता मौजिज लोगों को लेकर उसकी ससुराल आया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उन्हें वहां से भगा दिया। बाद में परिजनों के साथ उसने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वर्जन-
मुनक खंड के एक गांव में विवाहिता ने अपने ससुर मनजीत, ससुर के चचेरे भाई जोगिंद्र व हंसराज पर जबरदस्ती करने की कोशिश, मारपीट करने व निर्वस्त्र कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
-कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी मुनक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment