घरौंडा :प्रवीण कौशिक
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगरपालिका रेहड़ी व फड़ी संचालको को दस हजार रुपए का ऋण मुहैया करवा रही है। रेहड़ी व फड़ी संचालकों में लोन लेने के लिए कोई खास रूचि नजर नहीं आ रही। इसका अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है नगरपालिका ने शहर में 420 रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की थी। जिनमें से केवल 115 लोगों ने ही लोन के लिए अप्लाई किया है। इनमें से 55 लोगों को बैंक की ओर से लोन दिया जा चुका है।
कोरोना महामारी के बीच रेहड़ी व फड़ी संचालकों के सामने उत्पन्न हुई समस्याओं का निदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है। जिसके तहत रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। कई माह पहले नगरपालिका ने शहर में रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले 420 लोगों की पहचान की थी। जिनमें से अधिकत्तर को नगरपालिका ने पहचान पत्र भी ईशू किए थे। इन सभी रेहड़ी संचालकों को नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार द्वारा दिए जाने वाले 10 हजार रुपए के लोन के प्रति जागरूक भी किया था। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन पाने के लिए रेहड़ी संचालक को किसी भी सीएचसी सेंटर से एलओआर अप्लाई करनी होगी। जिसके बाद यह एलओआर नगरपालिका पहुंचेगी और लोन के लिए स्वीकृत करता है। जिसके बाद उपभोक्ता एलओआर लेकर बैंक में अपना लोन करवा सकता है।
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह लोन रेहड़ी वालों को मिलता है ताकि उनके सामने पैसे की तंगी ना आए और वे अपना रोजगार सही तरीके से चला सके। अभी तक 115 लोगों ने ही अप्लाई किया था, जिनमें से 55 लोगों को लोन मुहैया हो चुका है। इस रकम को रेहड़ी संचालक आसान किश्तों में अदा कर सकता है। इसलिए रेहड़ी संचालक इस योजना का लाभ लें।
फोटो कैप्शन-नगरपालिका में रेहड़ी संचालकों को एलओआर देते हुए
No comments:
Post a Comment