जहां पर कब्जे किए जा रहे है उस जमीन के नीचे दबी है आईओसी की भूमिगत पाइप लाइनघरौंडा : प्रवीण कौशिक
फुरलक गांव में सरपंच अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए गैर क़ानूनी तरीके से पंचायती भूमि ग्रामीणों को बांट रही है। अपने चहेतों को लाभ पहुंचाते हुए सरपंच अंजू देवी ने आधा दर्जन से अधिक परिवारों को प्लाटों का आबंटन कर दिया है। लोगों ने प्लाटों पर नींव का निर्माण करते हुए पंचायती भूमि पर कब्जा भी कर लिया है। भूमि कब्जाने का यह खेल उच्च सुरक्षा के दायरे में आने वाली जमीन पर खेला जा रहा है, जिस पर किसी तरह का निर्माण नही किया जा सकता।
घरौंडा फुरलक रोड़ पर स्थित इंदिरा कालोनी के ठीक सामने ग्राम पंचायत की कई एकड़ भूमि खाली पड़ी है। इस जमीन में इन्डियन ऑयल कोर्पोरेशन की उच्च दबाव की भूमिगत पाईप लाईन दबाई गई है। कम्पनी के निर्देशानुसार यहां पर किसी तरह का निर्माण व खुदाई का कार्य किया जाना दंडनीय अपराध है। बावजूद इसके सरपंच अंजू देवी ने अपनी मनमर्जी से 100 व 150 गज के प्लाट कई परिवारों को दे दिए। जिन लोगों को पंचायती भूमि पर प्लाट दिए गए है वे किसी सरकारी योजना के लिहाजा से पात्र नहीं है बल्कि सरपंच ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिए पंचायत की भूमि का इस्तेमाल किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच के पति व देवर ने मौके पर खड़े होकर प्लाटों में नींव निर्माण का काम करवाया है। बीते करीब एक माह से पंचायती भूमि पर अवैध निर्माण किये जा रहे है लेकिन सरपंच ने इसकी शिकायत प्रशासन को नहीं की है।
सरपंच ने दिए प्लाट-
गांव फुरलक निवासी महिला किरण ने भी पंचायती भूमि पर मिले सौ गज के प्लाट में नींव का निर्माण करवाया है। किरण ने बताया कि उसको किसी योजना के तहत प्लाट नहीं मिला था, सरपंच ने अपने तरफ से उसे यह प्लाट दिया है। महिला ने कहा कि उसे प्लाट के कोई कागजात भी नहीं मिले है। उसकी तरह गांव के कई लोगों को सरपंच ने प्लाट दिए है। ग्रामीण सुरेश ने आरोप लगाया कि आठ से दस लोगों को सरपंच ने सौ-सौ गज के प्लाट दिए है। प्लाट दिए जाने के लिए सरकार की तरफ से कोई अप्रूवल नहीं थी लेकिन सरपंच ने मनमर्जी से प्लाट काट दिए।
गरीब लोगों ने धक्के से किये कब्जे: सरपंच
पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों की पूरी जानकारी सरपंच व उसके परिवार के सदस्यों को है। सरपंच के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने किसी परिवार को प्लाट नहीं दिए है। लोग अपने आप कब्जा कर रहे है। चार पांच दिन पहले वे मौके पर गए थे तो उन्होंने निर्माण कर रहे लोगो को रोका भी था। वे शिकायत करने के लिए खंड कार्यालय गए थे लेकिन बीडीपीओ साहब दफ्तर में नही मिले।
अभी सरकार की तरफ से प्लाट आबंटन को कोई योजना नही है। मैने कल ही ज्वाइन किया है, फुरलक गांव में पंचायती भूमि पर चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में ग्राम सचिव से जानकारी ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment