10000

Sunday, 11 October 2020

भाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र श्री तरुण प्रताप त्यागी जी ने किया घरौंडा प्रवास* ।

घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र श्री तरुण प्रताप त्यागी  जी ने आज अपने प्रवास के दौरान घरौंडा शाखा के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उनके साथ पानीपत शाखा के अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता जी भी पधारे। इस अवसर पर त्यागी जी ने कहा की घरौंडा शाखा भारत की सभी शाखाओं में अपना एक विशेष स्थान रखती है और वो समय-समय पर घरौंडा शाखा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमो की जानकारी लेते रहते है। उन्होंने घरौंडा शाखा द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी ली और शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर घरौंडा शाखा की प्रशंसा की और भविष्य के कार्यक्रमो को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी घरौंडा शाखा के पदाधिकारियों को दिए। 
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा, सचिव अरुण धीमान, प्रांतीय प्रभारी विक्रांत राणा ,धीरज भाटिया व निवर्तमान अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने अंग वस्त्र पहनाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फिजियोथेरपी सेंटर प्रमुख मीनू गुप्ता व राहुल गर्ग, प्रांतीय प्रभारी अनुराधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंजना राणा, शाखा संस्कार प्रमुख अंजू धीमान, सुनील धीमान, राजीव राणा आदि परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...