10000

Thursday, 29 October 2020

विकास कार्यो की रफ्तार बढ़वाने के लिए पार्षदों ने विधायक कल्याण से की मुलाकात

विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।घरौंडा :प्रवीण कौशिक
शहर के विकास कार्यो की रफ्तार में आई कमी के चलते वार्ड पार्षदों का एक दल विधायक हरविंद्र कल्याण से मिला। पार्षदों ने विकास कार्यो की गति बढ़वाने व कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।वीरवार को नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता, पूर्व उपप्रधान कंवलजीत प्रिंस, पार्षद ओंकार शर्मा, राम सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप राणा, विक्रमजीत सिंह व अन्य कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर पहुंचें। पार्षदों ने वार्डो में चल रहे विकास कार्यो को लेकर अपनी समस्याएं रखी। पार्षदों ने बताया कि शहर के किसी न किसी वार्ड में विकास कार्य चले हुए है लेकिन इन विकास कार्यो की रफ्तार पर ग्रहण सा लगा हुआ है। कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहे है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।  साथ ही पार्षदों ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बजट नहीं है, जिससे पात्र परिवारों को मकान बनवाने में दिक्कतें आ रही है। साथ ही अराईपुरा रोड पर रोंग साइड में चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए स्थाई व्यवस्था करने, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाने व नसीब बिहार कालोनी से रेलवे रोड तक बनने वाले रास्ते को जल्द से जल्द बनवाए जाने की भी मांग रखी। विधायक ने पार्षदों की मांगों और समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। विधायक ने पार्षदों को बताया कि जिन मुद्दों और मांगों का जिक्र किया गया है वे उनके संज्ञान में है और उनकी कार्रवाई भी की जा रही है। आने वाले समय में इन कार्यो को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही अराईपुरा रोड पर रोंग साइड से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य तेजी के साथ हो, इसके लिए नगरपालिका अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और यदि किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसका भी समाधान करके कार्यो में रफ्तार लाने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...