10000

Monday, 12 October 2020

स्वच्छता पखवाङे पर सेमीनार आयोजित

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2021  के दौरान आज  स्वच्छता पखवाङा पर नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण व राजेश कुमार ने शहर के सरकारी गर्ल्स स्कूल मे स्वच्छता पखवाङे पर सेमीनार आयोजित किया गया  और कहा कि हम सब ने ङसटबिन का प्रयोग करना है  शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए नगरपालिका के कर्मचारीयो का सहयोग करे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे नगरपालिका लगातार प्रयासरत है ।स्कूल प्रिन्सिपल कमलेश ने सेमीनार मे सभी स्कूल स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा की सफाई को हमने निरन्तर बनाऐ रखना चाहिए  सेमीनार मे संदीप लाइब्रेरीयन ने भी हिसाब लिया और स्वच्छता विषय पर चर्चा करते हुए कहा एक दुसरे के साथ मिलकर  अपने शहर को साफ सुथरा बनाने की पहल सभी लोगो को करनी चाहिए  । स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण ने कहा कचरा अलग अलग करके नगर पालिका की गाङीयो मे ङाले  ताकि हमारा शहर देश मे स्वच्छता मुहीम मे बेहतर प्रदर्शन कर सके स्वच्छ सर्वेक्षण  2021 केलिए नगर पालिका दिन रात मेहनत कर रही है शहर मे सफाई अभियान चलाकर वार्ड  अनुसार सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन शहरी की तरफ से रेणू भूषण व राजेश कुमार व सफाई निरीक्षक राहुल सफाई, संदीप लाइब्रेरीयन  रिनकी,  सक्षम युवा सोनिया,  रीना प्रिया  व सरकारी स्कूल के प्रिन्सिपल मङम कमलेश, स्कूल स्टाफ   आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...